{"_id":"69025b8456305a02f50fa3fe","slug":"youth-will-get-free-training-for-agniveer-recruitment-almora-news-c-232-1-alm1002-135741-2025-10-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Almora News: युवाओं को मिलेगा निशुल्क अग्निवीर भर्ती का प्रशिक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Almora News: युवाओं को मिलेगा निशुल्क अग्निवीर भर्ती का प्रशिक्षण
संवाद न्यूज एजेंसी, अल्मोड़ा
Updated Wed, 29 Oct 2025 11:53 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अल्मोड़ा। खेल विभाग अब जिले के युवाओं को अग्निवीर भर्ती के लिए भी तैयार करेगा। खेल विभाग के प्रशिक्षक युवाओं को भर्ती का निशुल्क प्रशिक्षण देकर उनके देश सेवा के सपने को साकार करेंगे। इसके लिए एचएनबी स्टेडियम को प्रशिक्षण केंद्र बनाया गया है। इस पहल से युवाओं को अब भर्ती का प्रशिक्षण पाने के लिए निजी प्रशिक्षण केंद्रों में जाने को मजबूर नहीं होना पड़ेगा।
विभाग युवाओं को अग्निवीर भर्ती के लिए दौड़, चिन-अप, बैलेंस आदि का प्रशिक्षण देगा। प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी अरुण बनग्याल ने कहा कि युवाओं के लिए अग्निवीर भर्ती का निशुल्क प्रशिक्षण पाने का यह अच्छा अवसर है। प्रशिक्षक युवाओं को दौड़, बैंलेस, चिन-अप आदि का प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण पाने के इच्छुक युवा https://khelouk.in/registration लिंक के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं। संवाद
विभाग युवाओं को अग्निवीर भर्ती के लिए दौड़, चिन-अप, बैलेंस आदि का प्रशिक्षण देगा। प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी अरुण बनग्याल ने कहा कि युवाओं के लिए अग्निवीर भर्ती का निशुल्क प्रशिक्षण पाने का यह अच्छा अवसर है। प्रशिक्षक युवाओं को दौड़, बैंलेस, चिन-अप आदि का प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण पाने के इच्छुक युवा https://khelouk.in/registration लिंक के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन