सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Amroha News ›   murder in punjab

प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने रेत डाला युवक का गला

ब्यूरो/अमर उजाला अमरोहा Updated Tue, 08 Mar 2016 12:34 AM IST
विज्ञापन
पंजाब में ईंट भट्ठे पर मजदूरी करने गए शहर के युवक की हत्या उसकी ही पत्नी ने बेरहमी से गला रेत कर की थी। करीब 18 दिन पहले रात के समय उसे रसगुल्ले लेने भेजा, यहां महिला के प्रेमी ने युवक का अपहरण कर लिया। तीन दिन तक बंधक बनाकर भी रखा, बाद में हत्या कर दी। पंजाब पुलिस ने इसका खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर सड़ी गली हालत में लाश बरामद कर ली है। 
विज्ञापन
loader
Trending Videos


शहर के मोहल्ला छेबड़ा निवासी चरन सिंह (28) पुत्र रामगोपाल सिंह की शादी करीब सात वर्ष पहले जिला बिजनौर के थाना चांदपुर क्षेत्र के गांव चेला निवासी महावीर की पुत्री ज्योति से हुई थी। चरन से उसके दो बेटियां भी हैं। चरन सिंह परिवार को साथ लेकर पंजाब के अमृतसर क्षेत्र के गांव रईया स्थित ईंट भट्ठे पर मजदूरी करने गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन


उसका बड़ा भाई और मोहल्ले के कई परिवार पंजाब में अलग-अलग ईंट भट्ठों पर काम करते हैं। 18 दिन पहले ज्योति ने फोन करके जेठ को चरन सिंह के लापता होने की सूचना दी थी। भाई ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पंद्रहवें दिन तक ज्योति ने कोई राज नहीं उगला, लेकिन यहां रहने वाली अपने रिश्ते की भाभी ने ज्योति से फोन पर बात की, तो उसने चरन सिंह की हत्या करने की बात कही और अपने प्रेम संबंधों के बारे में बताया।

मुंह बंद रखने के लिए भाभी को पचास हजार रुपये का लालच भी दिया गया। महिला ने पंजाब में फोन करके ज्योति की हकीकत बता दी। इसकी भनक लगते ही ज्योति फरार होने की फिराक में भी, लेकिन पंजाब पुलिस ने उसे रास्ते से गिरफ्तार कर लिया। अगले दिन उसका प्रेमी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

शुरू में ज्योति ने पुलिस के सामने राज नहीं उगला, लेकिन प्रेमी के मुंह खोलने के बाद वह सब कुछ बताती चली गई। बताया कि, उस रात ज्योति ने जिद करके रात के समय चरन सिंह को रसगुल्ले लेने भेजा था। प्रेमी ने रास्ते से उसका अपहरण कर लिया और तीन दिन तक जिंदा रखा। चौथे दिन ज्योति ने अपने हाथ से चरन सिंह का गला रेत डाला और दोनों ने मिलकर लाश को किसी सूखी नदी में फेंक दिया। रविवार की देर सायं पुलिस ने सड़ी गली हालत में लाश बरामद की।

भाई की हत्या का राज भी उगला
अमरोहा। जिला बिजनौर के थाना चांदपुर क्षेत्र के गांव चेला निवासी महावीर की बेटी ज्योति दस साल पहले अपने एक भाई की हत्या भी करवा चुकी है। भाई उसके प्रेम संबंधों में बाधक बना था और दिल्ली में मजदूरी करता था। एक दिन अचानक उसका भाई लापता हो गया। परिजन आज भी युवक को लापता ही मानते हैं लेकिन पंजाब पुलिस के सामने ज्योति ने भाई की हत्या कराने का राज भी बता दिया।

पिता ने दी थी मुंह न खोलने की नसीहत
अमरोहा। ज्योति अपने पति चरन सिंह के अपहरण का ढोंग करती रही। रोजाना बूढ़ी सास और परिजनों को दिलासा देती रही कि वह आ जाएंगे। लेकिन ज्योति अपने पिता महावीर सिंह से कुछ नहीं छुपा सकी। चरन सिंह का गला रेतने के बाद ही उसने पिता को सब कुछ बता दिया था। लेकिन पिता ने उसे नसीहत दी कि दो-ढाई साल तक चुप रहना। बाद में लोग सब कुछ भूल जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed