{"_id":"571a63574f1c1b4a2b8b4986","slug":"hanuman-jayanti","type":"story","status":"publish","title_hn":"श्रद्धा और भक्तिपूर्वक मनाई गई हनुमान जयंती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
श्रद्धा और भक्तिपूर्वक मनाई गई हनुमान जयंती
ब्यूरो, अमर उजाला (बागेश्वर)।
Updated Fri, 22 Apr 2016 11:16 PM IST
विज्ञापन
हवन पूजन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
बागेश्वर। जिले में हनुमान जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। इस मौके पर हनुमान मंदिर में पूजार्थियों का सुबह से ही तांता लगा रहा। श्रद्धालुुओं ने हनुमान जी को सिंदूर लगाकर उनकी पूजा-अर्चना की। उन्होंने बजरंग बली को बूंदी के लड्डू अर्पित किए। इधर सैंज अग्निकुंड स्थित हनुमान मंदिर में कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रदेश इकाई की ओर से पूजा अचर्ना कर केंद्र सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए हवन यज्ञ किया गया। मंदिर में हनुुमान जी के मनमोहक भजनों का भी गायन हुआ।
Trending Videos
प्रसाद वितरण के बाद परिसर में सामूहिक रूप से रूद्राक्ष के पौधे का रोपण किया गया। इसमें वृक्षप्रेमी किशन मलड़ा, कांग्रेस अनुसूचित जाति इकाई के प्रदेश उपाध्यक्ष बालकृष्ण, नगर पालिकाध्यक्ष गीता रावल, पूर्व दर्जाधारी मंत्री राजेंद्र टंगड़िया, कनिष्ट ब्लाक उप प्रमुख सुनाता टम्टा, ईश्वर पांडे, अंकुर उपाध्याय, सूर्यभानु दफौटी, भाष्कर टम्टा, ग्राम प्रधान पनी राम, कुलदीप मेहता, विजय परिहार, सुरेश कुमार, कमलेश लोबियाल आदि शामिल थे।
विज्ञापन
विज्ञापन