{"_id":"6962238fcdec6c236a05b906","slug":"it-was-a-wild-animal-acting-as-an-agent-of-death-that-attacked-devki-devi-in-bageshwar-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand News: मौत बनकर वन्यजीव ही झपटा था देवकी देवी पर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand News: मौत बनकर वन्यजीव ही झपटा था देवकी देवी पर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा
संवाद न्यूज एजेंसी
Published by: गायत्री जोशी
Updated Sat, 10 Jan 2026 03:32 PM IST
विज्ञापन
सार
बागेश्वर के मनकोट गांव में तीन दिन पूर्व संदिग्ध हालात में हुई देवकी देवी की मौत का खुलासा हो गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक बन्यजीव के हमले में बुजुर्ग महिला की जान गई थी।
देवकी देवी फाइल फोटो।
-
- 1
-
Link Copied
विज्ञापन
विस्तार
बागेश्वर के मनकोट गांव की बुजुर्ग महिला की मौत को लेकर बना रहस्य अब पूरी तरह साफ हो गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद वन विभाग ने पुष्टि की है कि महिला की मौत वन्यजीव के हमले के कारण ही हुई थी। इस खुलासे के बाद वन विभाग ने पीड़ित परिवार को नियमानुसार मुआवजा राशि देने की प्रक्रिया भी तेज कर दी है।
Trending Videos
बीते बुधवार की रात मनकोट के कंपास तोक निवासी देवकी देवी (60) का शव घर से करीब दो किलोमीटर दूर जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ था। उनके सिर और पैर पर गंभीर चोट के निशान थे। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने प्राथमिक जांच में वन्यजीव के हमले की आशंका जताई थी, लेकिन डीएफओ की ओर से आधिकारिक पुष्टि के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
अब तीन दिन बाद रिपोर्ट सार्वजनिक होने पर यह साफ हो गया है कि उन पर पीछे से किसी जंगली जानवर ने हमला किया था। डीएफओ आदित्य रत्न ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में वन्यजीव के हमले की पुष्टि होने के बाद पीड़ित परिवार को इसकी सूचना दे दी गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि परिजनों की ओर से आवश्यक शपथ पत्र प्राप्त होते ही विभाग की ओर से 10 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान कर दी जाएगी।