{"_id":"6957a75a6f02a813580b5ed7","slug":"alcohol-will-not-be-served-in-balan-notices-have-been-pasted-in-the-village-karnpryag-news-c-48-1-sdrn1013-120356-2026-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: बलाण में नहीं परोसी जाएगी शराब, गांव में नोटिस किए चस्पा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: बलाण में नहीं परोसी जाएगी शराब, गांव में नोटिस किए चस्पा
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Fri, 02 Jan 2026 04:39 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो
50 हजार का लगेगा अर्थदंड, सामाजिक बहिष्कार भी किया जाएगा
संवाद न्यूज एजेंसी
देवाल/आदिबदरी। विकासखंड के बलाण गांव में भी शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए जाने का निर्णय ग्रामीणों ने लिया है। महिला मंगल दल की पहल पर ग्रामीणों ने इसके नोटिस गांव में चस्पा कर दिए हैं। साथ ही यह भी कहा कि यदि गांव में शराब पिलाते और बेचते कोई पकड़ा गया तो 50 हजार के अर्थदंड के साथ ही सामाजिक बहिष्कार भी किया जाएगा।
गांव में शराब के बढ़ते प्रचलन को रोकने का जिम्मा महिलाओं ने अब स्वयं संभाल लिया है। सवाड़, तलौर, घेस, मानमती के बाद बलाण गांव में भी शराब का विरोध शुरू हो गया है। यहां महिलाओं की पहल का पुरुषों ने भी स्वागत करते हुए शराब परोसने का विरोध किया। ग्राम प्रधान खीम राम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में ममंद अध्यक्ष भागीरथी देवी, बीडीसी मेंबर प्रदीप दानू ने बताया कि शराब के कारण गांव में अशांति, घरेलू हिंसा, महिला उत्पीड़न की वारदात हो रही है। बैठक में सर्वसम्मति से शादी-विवाह, पूजा, नामकरण आदि समारोह में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया। शराब बेचते हुए पकड़े जाने पर 50 हजार का अर्थदंड, होटल और दुकानों में शराब पीने वालों पर दस हजार जुर्माना लगेगा। किसी भी प्रकार का संदेह होने पर महिला मंगल दल की ओर से घरों में छापा मारा जाएगा। गांव में नशे की हालत में पकड़े जाने पर दस हजार का जुर्माना व शराब की सूचना देने वाले को एक हजार रुपये इनाम देने का प्रस्ताव पास किया गया। बैठक में भागीरथी देवी, प्रदीप दानू, खीम राम, खिलाप सिंह, भोपाल सिंह, प्रदीप राम, राजेंद्र राम, दिनेश कुमार, लक्ष्मण राम, हीरा सिंह, कृपाल सिंह और मुकेश सिंह आदि मौजूद रहे।
सिलपाटा गांव में बेची शराब तो खैर नहीं
आदिबदरी। सिलपाटा गांव में अब किसी ने शराब पीकर किसी तरह का उत्पात किया या कोई शराब बेचते पाया गया तो उसकी खैर नहीं। सभी ग्रामवासियों ने बैठक कर निर्णय लिया कि अगर किसी ने गांव में शराब पीकर उत्पात मचाया तो उस पर दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। यह भी तय हुआ कि शराब बेचने वाले व्यक्ति से पचास हजार रुपये का जुर्माना लिया जाएगा। ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक लक्ष्मी प्रसाद बिजल्वाण से भी मिला और उनके माध्यम से थाना प्रभारी गैरसैंण को एक पत्र भेजा गया। एसआई बिजल्वाण ने बताया कि शीघ्र वे सिलपाटा गांव जाकर ग्रामीणों की एक बैठक कर संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करेंगे। संवाद
Trending Videos
50 हजार का लगेगा अर्थदंड, सामाजिक बहिष्कार भी किया जाएगा
संवाद न्यूज एजेंसी
देवाल/आदिबदरी। विकासखंड के बलाण गांव में भी शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए जाने का निर्णय ग्रामीणों ने लिया है। महिला मंगल दल की पहल पर ग्रामीणों ने इसके नोटिस गांव में चस्पा कर दिए हैं। साथ ही यह भी कहा कि यदि गांव में शराब पिलाते और बेचते कोई पकड़ा गया तो 50 हजार के अर्थदंड के साथ ही सामाजिक बहिष्कार भी किया जाएगा।
गांव में शराब के बढ़ते प्रचलन को रोकने का जिम्मा महिलाओं ने अब स्वयं संभाल लिया है। सवाड़, तलौर, घेस, मानमती के बाद बलाण गांव में भी शराब का विरोध शुरू हो गया है। यहां महिलाओं की पहल का पुरुषों ने भी स्वागत करते हुए शराब परोसने का विरोध किया। ग्राम प्रधान खीम राम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में ममंद अध्यक्ष भागीरथी देवी, बीडीसी मेंबर प्रदीप दानू ने बताया कि शराब के कारण गांव में अशांति, घरेलू हिंसा, महिला उत्पीड़न की वारदात हो रही है। बैठक में सर्वसम्मति से शादी-विवाह, पूजा, नामकरण आदि समारोह में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया। शराब बेचते हुए पकड़े जाने पर 50 हजार का अर्थदंड, होटल और दुकानों में शराब पीने वालों पर दस हजार जुर्माना लगेगा। किसी भी प्रकार का संदेह होने पर महिला मंगल दल की ओर से घरों में छापा मारा जाएगा। गांव में नशे की हालत में पकड़े जाने पर दस हजार का जुर्माना व शराब की सूचना देने वाले को एक हजार रुपये इनाम देने का प्रस्ताव पास किया गया। बैठक में भागीरथी देवी, प्रदीप दानू, खीम राम, खिलाप सिंह, भोपाल सिंह, प्रदीप राम, राजेंद्र राम, दिनेश कुमार, लक्ष्मण राम, हीरा सिंह, कृपाल सिंह और मुकेश सिंह आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सिलपाटा गांव में बेची शराब तो खैर नहीं
आदिबदरी। सिलपाटा गांव में अब किसी ने शराब पीकर किसी तरह का उत्पात किया या कोई शराब बेचते पाया गया तो उसकी खैर नहीं। सभी ग्रामवासियों ने बैठक कर निर्णय लिया कि अगर किसी ने गांव में शराब पीकर उत्पात मचाया तो उस पर दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। यह भी तय हुआ कि शराब बेचने वाले व्यक्ति से पचास हजार रुपये का जुर्माना लिया जाएगा। ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक लक्ष्मी प्रसाद बिजल्वाण से भी मिला और उनके माध्यम से थाना प्रभारी गैरसैंण को एक पत्र भेजा गया। एसआई बिजल्वाण ने बताया कि शीघ्र वे सिलपाटा गांव जाकर ग्रामीणों की एक बैठक कर संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करेंगे। संवाद

कमेंट
कमेंट X