{"_id":"681cb47e2f21f0d0b4093a3f","slug":"fire-broke-out-in-the-house-due-to-short-circuit-gopeshwar-news-c-47-1-sdrn1002-112275-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: शाॅर्ट सर्किट होने से घर में लगी आग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: शाॅर्ट सर्किट होने से घर में लगी आग
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Thu, 08 May 2025 07:11 PM IST
विज्ञापन


Trending Videos
फोटो--
गोपेश्वर। घिंघराण क्षेत्र के एक घर में शाॅर्ट सर्किट होने से आग लग गई। फायर कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग बुझा दी जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया।
घिंघराण टैक्सी स्टैंड के पास आग लगने की सूचना पर अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। परिजनों ने बताया कि इंवर्टर पर शाॅर्ट सर्किट होने से आग लगी है। सूचना पर फायर कर्मियों ने घर की लाइट बंद दी और बाद में आग बुझा दी। आग लगने से घर के एक हिस्से को नुकसान हुआ है व कुछ सामान जला है। फायर टीम में संतोष कंडेरी, लोकपाल सिंह टाकुली, पंकज डोभाल, परविंद चौहान, अमिता, सुदाक्षी, रुक्मणि, मेनका, पूजा व सुषमा शामिल रहे। संवाद
विज्ञापन
Trending Videos
गोपेश्वर। घिंघराण क्षेत्र के एक घर में शाॅर्ट सर्किट होने से आग लग गई। फायर कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग बुझा दी जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया।
घिंघराण टैक्सी स्टैंड के पास आग लगने की सूचना पर अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। परिजनों ने बताया कि इंवर्टर पर शाॅर्ट सर्किट होने से आग लगी है। सूचना पर फायर कर्मियों ने घर की लाइट बंद दी और बाद में आग बुझा दी। आग लगने से घर के एक हिस्से को नुकसान हुआ है व कुछ सामान जला है। फायर टीम में संतोष कंडेरी, लोकपाल सिंह टाकुली, पंकज डोभाल, परविंद चौहान, अमिता, सुदाक्षी, रुक्मणि, मेनका, पूजा व सुषमा शामिल रहे। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
कमेंट
कमेंट X