{"_id":"681b5f215bb03ca8730dd566","slug":"minors-caught-stealing-oil-made-to-write-an-apology-karnpryag-news-c-48-1-kpg1001-114562-2025-05-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: तेल चोरी करने वाले नाबालिगों को पकड़ा, माफीनामा लिखाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: तेल चोरी करने वाले नाबालिगों को पकड़ा, माफीनामा लिखाया
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Wed, 07 May 2025 06:54 PM IST
विज्ञापन


Trending Videos
कर्णप्रयाग। नगर के सुभाषनगर की पार्किंग में खड़े वाहनों में तेल चोरी करने के मामले में पुलिस ने तीन नाबालिग लड़कों से पूछताछ की। साथ ही नाबालिगों के परिजनों को चौकी बुलाकर बच्चों की गतिविधियों पर ध्यान रखने के लिए कहा। थाना प्रभारी राकेश भट्ट ने बताया कि तेल चोरी की घटना की शिकायत के साथ ही वीडियो भी वायरल हो रहा था। पुलिस ने खोज की तो तीन नाबालिगों की पहचान हुई और उन्हें चौकी बुलाया गया। उनसे भविष्य में ऐसा न करने का माफीनामा लिखाया गया। उन्होंने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों की गतिविधियों पर नियमित नजर रखें। किसी भी संदिग्ध हरकत की सूचना तत्काल पुलिस को दें। संवाद
अलकनंदा नदी किनारे मिला लापता का शव
कर्णप्रयाग। बुधवार को अलकनंदा नदी के किनारे सिवाई पंप हाउस के पास लापता व्यक्ति का शव मिला। इस पर पुलिस, डीडीआरएफ और एसडीआएफ मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया। चौकी प्रभारी लंगासू मनोज कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान हरेंद्र सिंह पंवार (52) मायापुर बाटला पीपलकोटी के रूप में हुई है। वह 22 अप्रैल को अलकनंदा नदी किनारे से लापता हो गया था। नदी किनारे उसके कपड़े मिले थे। इसके बाद परिजनों की ओर से उनकी लगातार खोज की जा रही थी। मृतक के परिजनों ने शव की शिनाख्त की है। संवाद
विज्ञापन
Trending Videos
अलकनंदा नदी किनारे मिला लापता का शव
कर्णप्रयाग। बुधवार को अलकनंदा नदी के किनारे सिवाई पंप हाउस के पास लापता व्यक्ति का शव मिला। इस पर पुलिस, डीडीआरएफ और एसडीआएफ मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया। चौकी प्रभारी लंगासू मनोज कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान हरेंद्र सिंह पंवार (52) मायापुर बाटला पीपलकोटी के रूप में हुई है। वह 22 अप्रैल को अलकनंदा नदी किनारे से लापता हो गया था। नदी किनारे उसके कपड़े मिले थे। इसके बाद परिजनों की ओर से उनकी लगातार खोज की जा रही थी। मृतक के परिजनों ने शव की शिनाख्त की है। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
कमेंट
कमेंट X