{"_id":"686905a0625e4eac82000945","slug":"cm-pushkar-singh-dhami-said-champawat-will-become-a-center-of-spiritual-and-wedding-tourism-2025-07-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"CM Dhami: चंपावत बनेगा आध्यात्मिक और वेडिंग टूरिज्म का केंद्र: मुख्यमंत्री धामी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CM Dhami: चंपावत बनेगा आध्यात्मिक और वेडिंग टूरिज्म का केंद्र: मुख्यमंत्री धामी
अमर उजाला नेटवर्क, चंपावत
Published by: हीरा मेहरा
Updated Sat, 05 Jul 2025 04:29 PM IST
विज्ञापन
सार
कैलाश मानसरोवर यात्रा के प्रथम दल के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत को स्पिरिचुअल जोन के रूप में विकसित करने की बात करते हुए कहा कि कुमाऊं मंडल में चंपावत आध्यात्मिक पर्यटन का केंद्र बनेगा।

सीएम पुष्कर सिंह धामी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कैलाश मानसरोवर यात्रा के प्रथम दल के शुभारंभ अवसर पर पर्यटन आवास गृह, टनकपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि माँ पूर्णागिरि की पावन धरती से कैलाश मानसरोवर यात्रा का शुभारंभ होना पूरे उत्तराखंड के लिए एक सौभाग्य की बात है। इस यात्रा से जुड़े सभी श्रद्धालु उत्तराखंड के सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर के ब्रांड एंबेसडर बनेंगे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर चंपावत को स्पिरिचुअल जोन के रूप में विकसित करने की बात करते हुए कहा कि कुमाऊं मंडल में चंपावत आध्यात्मिक पर्यटन का केंद्र बनेगा। यहां के पौराणिक स्थलों, सांस्कृतिक विरासत और आध्यात्मिक वातावरण को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाई जाएगी।

Trending Videos
उन्होंने चूका क्षेत्र को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने की बात कही और शारदा कॉरिडोर को भव्य स्वरूप देने की भी बात की, ताकि धार्मिक पर्यटन को नई गति मिल सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्यमंत्री धामी ने जिलाधिकारी मनीष कुमार को निर्देशित किया कि चंपावत को स्पिरिचुअल और वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में तेजी से विकसित किया जाए, जिससे क्षेत्र में पर्यटन, आर्थिकी और स्थानीय रोजगार को नया आयाम मिल सके।