{"_id":"686c03e5003f6c58b1066df6","slug":"cultural-programme-in-district-champawat-news-c-229-1-shld1019-126218-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Champawat News: कुर्सी दौड़ प्राथमिक बालक वर्ग में सौम्य माहरा प्रथम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Champawat News: कुर्सी दौड़ प्राथमिक बालक वर्ग में सौम्य माहरा प्रथम
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्पावत
Updated Mon, 07 Jul 2025 10:59 PM IST
विज्ञापन

लोहाघाट (चंपावत)। नगर के समीप देवीधार की पहाड़ी में स्थित मां भगवती मंदिर में चल रहे 26वें देवी महोत्सव की धूम मची हुई है। महोत्सव के दूसरे दिन खेल, शैक्षिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ हुआ।
सोमवार को देवीधार सांस्कृतिक विकास समिति के अध्यक्ष जीवन मेहता की अध्यक्षता में स्कूली बच्चों की कई प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। प्रतियोगिता में कुर्सी दौड़ प्राथमिक बालक वर्ग में सौम्य माहरा, वैभव सिंह बोहरा, आयुष भट्ट, बालिका वर्ग में रश्मि, तुलिका और भारती, जूनियर बालक वर्ग में कायद, पियूष बोहरा, अंशू सिंह और बालिका वर्ग में कोमल पांडेय, मानवी धौनी, साक्षी पंत पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ समिति के पदाधिकारियों ने किया। प्रतियोगिता में कुल 17 टीम प्रतिभाग कर रही हैं। पहला मैच गोरखा नगर और होली विजडम स्कूल के बीच हुआ। प्रतियोगिता में मुकेश साह, मदन पुजारी, जीवन राय, दीपक मेहता, विमल मेहता, लक्की सामंत और पीयूष मेहता ने सहयोग किया।
वॉलीबाल का उद्घाटन मैच जीजीआईसी ए ने जीता
लोहाघाट। महोत्सव में प्रथम बार बालिकाओं की आयोजित वाॅलीबाल प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में जीजीआईसी ए ने जीजीआईसी बी को हराया। प्रतियोगिता के आयोजन में सागर राय, सौरभ राय, भास्कर राय, अनुज राय आदि ने सहयोग किया। कई प्रतियोगिताओं के आयोजन में नरेश राय, अशोक बिष्ट, कमल राय, नरेश गिरी, एलएम तिवारी, राजेंद्र सिंह धौनी, करन देउपा, आदित्य देउपा, राहुल देउपा, प्रकाश मेहता, कैलाश मेहता, मनोज बिष्ट, गणेश सिंह, पंकज मंगोला, आकाश देउपा, रोहित सिंह रहे।
महोत्सव में रुमझुमा और स्थानीय कलाकारों ने मचाई धूम
लोहाघाट। देवीधार महोत्सव के दूसरे दिन राकेश मेहता और रमेश बिष्ट के दिशा निर्देशन पर भजन, काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें होली विजडम स्कूल की आराध्या भट्ट प्रथम, ओकलैंड पब्लिक स्कूल की श्रेया पांडेय द्वितीय और डीएवी की मैत्री कार्की तीसरे स्थान पर रहीं। इस दौरान स्थानीय कलाकारों और रुमझुमा के डांस डायरेक्टर रोहन राजपूत के दिशा-निर्देशन में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी।
महोत्सव में स्वास्थ्य विभाग ने लगाया शिविर
लोहाघाट। मां भगवती मंदिर देवीधार में महोत्सव के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिविर लगाकर लोगों की जांच कर निशुल्क दवाएं बांटीं गईं। शिविर में डॉ. मंजीत सिंह, फार्मेसी अधिकारी सुरेश जोशी, सीएचओ बीनू गहतोड़ी, एएनएम संगीता कोहली आदि ने लोगों का उपचार कर दवाएं बांटीं।
विज्ञापन

Trending Videos
सोमवार को देवीधार सांस्कृतिक विकास समिति के अध्यक्ष जीवन मेहता की अध्यक्षता में स्कूली बच्चों की कई प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। प्रतियोगिता में कुर्सी दौड़ प्राथमिक बालक वर्ग में सौम्य माहरा, वैभव सिंह बोहरा, आयुष भट्ट, बालिका वर्ग में रश्मि, तुलिका और भारती, जूनियर बालक वर्ग में कायद, पियूष बोहरा, अंशू सिंह और बालिका वर्ग में कोमल पांडेय, मानवी धौनी, साक्षी पंत पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ समिति के पदाधिकारियों ने किया। प्रतियोगिता में कुल 17 टीम प्रतिभाग कर रही हैं। पहला मैच गोरखा नगर और होली विजडम स्कूल के बीच हुआ। प्रतियोगिता में मुकेश साह, मदन पुजारी, जीवन राय, दीपक मेहता, विमल मेहता, लक्की सामंत और पीयूष मेहता ने सहयोग किया।
वॉलीबाल का उद्घाटन मैच जीजीआईसी ए ने जीता
लोहाघाट। महोत्सव में प्रथम बार बालिकाओं की आयोजित वाॅलीबाल प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में जीजीआईसी ए ने जीजीआईसी बी को हराया। प्रतियोगिता के आयोजन में सागर राय, सौरभ राय, भास्कर राय, अनुज राय आदि ने सहयोग किया। कई प्रतियोगिताओं के आयोजन में नरेश राय, अशोक बिष्ट, कमल राय, नरेश गिरी, एलएम तिवारी, राजेंद्र सिंह धौनी, करन देउपा, आदित्य देउपा, राहुल देउपा, प्रकाश मेहता, कैलाश मेहता, मनोज बिष्ट, गणेश सिंह, पंकज मंगोला, आकाश देउपा, रोहित सिंह रहे।
महोत्सव में रुमझुमा और स्थानीय कलाकारों ने मचाई धूम
लोहाघाट। देवीधार महोत्सव के दूसरे दिन राकेश मेहता और रमेश बिष्ट के दिशा निर्देशन पर भजन, काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें होली विजडम स्कूल की आराध्या भट्ट प्रथम, ओकलैंड पब्लिक स्कूल की श्रेया पांडेय द्वितीय और डीएवी की मैत्री कार्की तीसरे स्थान पर रहीं। इस दौरान स्थानीय कलाकारों और रुमझुमा के डांस डायरेक्टर रोहन राजपूत के दिशा-निर्देशन में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी।
महोत्सव में स्वास्थ्य विभाग ने लगाया शिविर
लोहाघाट। मां भगवती मंदिर देवीधार में महोत्सव के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिविर लगाकर लोगों की जांच कर निशुल्क दवाएं बांटीं गईं। शिविर में डॉ. मंजीत सिंह, फार्मेसी अधिकारी सुरेश जोशी, सीएचओ बीनू गहतोड़ी, एएनएम संगीता कोहली आदि ने लोगों का उपचार कर दवाएं बांटीं।
कमेंट
कमेंट X