{"_id":"57d986c24f1c1beb5bd48dde","slug":"elephant","type":"story","status":"publish","title_hn":"छीनीगोठ में हाथियों के झुंड ने फसल रौंदी ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
छीनीगोठ में हाथियों के झुंड ने फसल रौंदी
ब्यूरो/अमर उजाला, टनकपुर (चंपावत)
Updated Wed, 14 Sep 2016 10:50 PM IST
विज्ञापन
हाथियों के झुंड द्वारा रौंदी गई धान की फसल दिखाता काश्तकार।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Trending Videos
जंगल से लगे गांवों में हाथियों का आतंक थम नहीं रहा है। रात में खेतों में घुसकर हाथियों का झुंड किसानों की फसल को खासा नुकसान पहुंचा रहे हैं। बीती रात हाथियों ने छीनीगोठ गांव में बाला दत्त जोशी, हेमराज, जय सिंह, मानदेव जोशी, रमेश चंद्र, हिम्मत सिंह आदि किसानों की खेत में खड़ी धान की फसल रौंद डाली। हाथियों द्वारा आए दिन फसल तबाह करने से ग्रामीणों में रोष है। उप ग्रामप्रधान राजेंद्र जोशी, वार्ड सदस्य ममता देवी, भूप सिंह, अब्दुल रहमान आदि ने प्रशासन और वन विभाग से हाथियों की दस्तक रोकने को शीघ्र कारगर कदम उठाने की मांग की है।