{"_id":"6952e4ee1752b8d0a306f3fc","slug":"scattered-gravel-removed-from-the-road-near-guru-gorakhnath-temple-gate-champawat-news-c-229-1-shld1026-133571-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Champawat News: गुरु गोरखनाथ मंदिर गेट के पास सड़क से हटाई गई बिखरी रोड़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Champawat News: गुरु गोरखनाथ मंदिर गेट के पास सड़क से हटाई गई बिखरी रोड़ी
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्पावत
Updated Tue, 30 Dec 2025 02:00 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सीमांत/मंच। गुरु गोरखनाथ मंदिर गेट के पास सड़क पर उखड़े डामर और बिखरी रोड़ी को हटा दिया गया है। उखड़े डामर और बिखरी रोड़ी के कारण लोगों को हो रही परेशानी को अमर उजाला ने 26 दिसंबर के अंक में हॉट मिक्स उखड़ा, दुर्घटना का खतरा शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसका संज्ञान लेकर लोक निर्माण विभाग हरकत में आया है। विभाग ने टीम भेजकर मौके से उखड़े डामर और बिखरी रोड़ी को समेटवा लिया है।
लोगों ने समस्या को प्रमुखता से उठाने के लिए अमर उजाला का आभार जताया है। बता दें कि कुछ समय पूर्व गुरु गोरखनाथ मंदिर गेट के पास कुछ समय पहले ही हॉटमिक्स का कार्य किया गया था। ठंड अधिक होने के कारण डामर सही तरीके से जम नहीं पाया और जगह-जगह से उखड़ने लगा था। बिखरी रोड़ी पर दोपहिया वाहन चालकों के रपटने का खतरा बना हुआ था। साथ ही श्रद्धालुओं को भी आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। विभाग अब मौसम अनुकूल होने पर प्रभावित हिस्से में फिर से डामरीकरण का कार्य करेगा।
Trending Videos
लोगों ने समस्या को प्रमुखता से उठाने के लिए अमर उजाला का आभार जताया है। बता दें कि कुछ समय पूर्व गुरु गोरखनाथ मंदिर गेट के पास कुछ समय पहले ही हॉटमिक्स का कार्य किया गया था। ठंड अधिक होने के कारण डामर सही तरीके से जम नहीं पाया और जगह-जगह से उखड़ने लगा था। बिखरी रोड़ी पर दोपहिया वाहन चालकों के रपटने का खतरा बना हुआ था। साथ ही श्रद्धालुओं को भी आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। विभाग अब मौसम अनुकूल होने पर प्रभावित हिस्से में फिर से डामरीकरण का कार्य करेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X