{"_id":"681a5d883732b58da20a6d59","slug":"black-film-driving-the-car-with-horn-on-proved-costly-seized-haridwar-news-c-5-1-drn1075-683287-2025-05-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haridwar News: काली फिल्म, हूटर लगाकर कार चलाना पड़ा भारी, सीज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar News: काली फिल्म, हूटर लगाकर कार चलाना पड़ा भारी, सीज
विज्ञापन


Trending Videos
Iपुलिस ने चंडीघाट पर चेकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट और काली फिल्म व हूटर लगी एक गाड़ी को रोक लिया। चालक को फटकार लगाते हुए कार को सीज कर दिया है। लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए रिपोर्ट भेज दी है।
I
Iएसपी यातायात जितेंद्र मेहरा ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में यातायात पुलिस की टीम चंडीघाट चौक पर चेकिंग कर रही थी। तभी एक कार बिना नंबर प्लेट, ब्लैक फिल्म लगी दिखी। उसे रुकवाया गया। चेक करने पर वाहन में अवैध रूप से एक हूटर भी लगा मिला। चेचिस नंबर के आधार पर वाहन का नंबर वैरीफाइड कर वाहन का चालान बिना नंबर प्लेट, ब्लैक फिल्क व अवैध रूप से हुटर लगाकर चलने पर कर दिया गया। कार को सीज कर दिया। लाइसेंस निरस्त किया जाएगा।I
विज्ञापन
Trending Videos
I
Iएसपी यातायात जितेंद्र मेहरा ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में यातायात पुलिस की टीम चंडीघाट चौक पर चेकिंग कर रही थी। तभी एक कार बिना नंबर प्लेट, ब्लैक फिल्म लगी दिखी। उसे रुकवाया गया। चेक करने पर वाहन में अवैध रूप से एक हूटर भी लगा मिला। चेचिस नंबर के आधार पर वाहन का नंबर वैरीफाइड कर वाहन का चालान बिना नंबर प्लेट, ब्लैक फिल्क व अवैध रूप से हुटर लगाकर चलने पर कर दिया गया। कार को सीज कर दिया। लाइसेंस निरस्त किया जाएगा।I
विज्ञापन
विज्ञापन
कमेंट
कमेंट X