{"_id":"681cf6c102e42e996e0015ad","slug":"vg-radiant-star-and-veer-shaurya-won-matches-in-the-cricket-league-haridwar-news-c-35-1-sdrn1003-132589-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haridwar News: क्रिकेट लीग में वीजी, रेडिएंट स्टार और वीर शौर्य ने जीते मैच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar News: क्रिकेट लीग में वीजी, रेडिएंट स्टार और वीर शौर्य ने जीते मैच
विज्ञापन


Trending Videos
हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार की ओर से चल रही चतुर्थ अंडर-16 क्रिकेट लीग के 22वें दिन तीन मैच खेले गए। इसमें वीजी, रेडिएंट स्टार और वीर शौर्य ने जीते।
पहला मैच ऑल राउंडर व रेडिएंट स्टार क्रिकेट अकादमी के बीच एसएससीए क्रिकेट ग्राउंड पर हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑल राउंडर क्रिकेट अकादमी ने 175 रन बनाए। सिद्धार्थ राठी ने 50 रन बनाए। रेडिएंट स्टार क्रिकेट अकादमी की तरफ से गेंदबाजी में कृष कश्यप ने चार, अरनव व रियांश ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेडीएंट स्टार क्रिकेट अकादमी ने 24.1 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कृष्ण कुमार ने 105 रन नाबाद व ऋतिक मिश्रा ने 48 रनों का योगदान दिया। ऑलराउंडर की तरफ से इब्राहिम ने दो विकेट लिया।
दूसरा मैच किशोरी लाल क्रिकेट अकादमी व वीर शौर्य क्रिकेट अकादमी के बीच ऋषि क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए किशोरी लाल क्रिकेट अकादमी ने 162 रन बनाए। वीर शौर्य की तरफ से युवराज कुमार ने तीन विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी वीर शौर्य क्रिकेट अकादमी ने 28.4 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अयान राजपूत ने 82 रन, मोहम्मद यूसुफ ने 74 रन बनाए। किशोरी लाल क्रिकेट अकादमी की तरफ से ऋषभ बहुखंडी व आरव त्यागी ने एक-एक विकेट लिया।
तीसरा मैच वीजी स्पोर्ट्स व एचसीसी क्रिकेट अकादमी के बीच प्रकाश स्पोर्ट्स अकादमी पर खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वीजी स्पोर्ट्स क्रिकेट अकादमी ने 173 रन बनाए। तेजस कौशिक ने 31 रन, निखिल ने 26 रन का योगदान दिया। एचसीसी की तरफ से आर्यन वर्मा ने तीन व आर्यन सिंह ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एचसीसी की टीम 21.4 ओवर में 44 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। वीजी स्पोर्ट्स की ओर से इरफान अली व अंश धीमान ने तीन-तीन व तेजस कौशिक ने दो विकेट प्राप्त किए। वीजी स्पोर्ट्स अकादमी ने 129 रन से जीत लिया।
मैचों की अंपायरिंग मनजीत, धीरज, स्वतंत्र, चिराग, भरत व रविंद्र और स्कॉरिंग आदित्य, रितेश व देव सेठी ने की। इस अवसर पर एसोसिएशन के सचिव इंद्र मोहन बड़थ्वाल, अनिल खुराना, चंद्र मोहन बड़थ्वाल, सुनील तोमर, अंकित शर्मा, मोहित शर्मा आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
Trending Videos
पहला मैच ऑल राउंडर व रेडिएंट स्टार क्रिकेट अकादमी के बीच एसएससीए क्रिकेट ग्राउंड पर हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑल राउंडर क्रिकेट अकादमी ने 175 रन बनाए। सिद्धार्थ राठी ने 50 रन बनाए। रेडिएंट स्टार क्रिकेट अकादमी की तरफ से गेंदबाजी में कृष कश्यप ने चार, अरनव व रियांश ने दो-दो विकेट लिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेडीएंट स्टार क्रिकेट अकादमी ने 24.1 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कृष्ण कुमार ने 105 रन नाबाद व ऋतिक मिश्रा ने 48 रनों का योगदान दिया। ऑलराउंडर की तरफ से इब्राहिम ने दो विकेट लिया।
दूसरा मैच किशोरी लाल क्रिकेट अकादमी व वीर शौर्य क्रिकेट अकादमी के बीच ऋषि क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए किशोरी लाल क्रिकेट अकादमी ने 162 रन बनाए। वीर शौर्य की तरफ से युवराज कुमार ने तीन विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी वीर शौर्य क्रिकेट अकादमी ने 28.4 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अयान राजपूत ने 82 रन, मोहम्मद यूसुफ ने 74 रन बनाए। किशोरी लाल क्रिकेट अकादमी की तरफ से ऋषभ बहुखंडी व आरव त्यागी ने एक-एक विकेट लिया।
तीसरा मैच वीजी स्पोर्ट्स व एचसीसी क्रिकेट अकादमी के बीच प्रकाश स्पोर्ट्स अकादमी पर खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वीजी स्पोर्ट्स क्रिकेट अकादमी ने 173 रन बनाए। तेजस कौशिक ने 31 रन, निखिल ने 26 रन का योगदान दिया। एचसीसी की तरफ से आर्यन वर्मा ने तीन व आर्यन सिंह ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एचसीसी की टीम 21.4 ओवर में 44 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। वीजी स्पोर्ट्स की ओर से इरफान अली व अंश धीमान ने तीन-तीन व तेजस कौशिक ने दो विकेट प्राप्त किए। वीजी स्पोर्ट्स अकादमी ने 129 रन से जीत लिया।
मैचों की अंपायरिंग मनजीत, धीरज, स्वतंत्र, चिराग, भरत व रविंद्र और स्कॉरिंग आदित्य, रितेश व देव सेठी ने की। इस अवसर पर एसोसिएशन के सचिव इंद्र मोहन बड़थ्वाल, अनिल खुराना, चंद्र मोहन बड़थ्वाल, सुनील तोमर, अंकित शर्मा, मोहित शर्मा आदि मौजूद रहे।
कमेंट
कमेंट X