{"_id":"68c4692661bb16aab707e314","slug":"dispute-between-traders-over-transaction-four-arrested-haridwar-news-c-35-1-hrd1002-138027-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haridwar News: लेनदेन के लिए व्यापारियों में विवाद, चार को किया गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar News: लेनदेन के लिए व्यापारियों में विवाद, चार को किया गिरफ्तार
विज्ञापन

विज्ञापन
हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्र के खड़खड़ी में लेनदेन के लिए दो पक्षों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि नौबत हाथापाई तक आ पहुंची। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन नहीं माने तो चार लोगों को हिरासत में लेकर शांति भंग की धाराओं में चालान कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार, मामला बृहस्पतिवार देर शाम खड़खड़ी स्थित कुमार धर्मशाला के बाहर दो व्यापारी पक्षों के बीच पुरानी लेनदेन के लिए बहस हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाने लगी, लेकिन दोनों गुट पुलिस के सामने ही भिड़ते रहे।
शहर कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि एक पक्ष से तीन भाई शिवकुमार, अजय कुमार और विनय निवासीगण राणा कॉलोनी, हरिपुर कलां और दूसरे पक्ष से अखिल गुप्ता निवासी नई बस्ती भीमगोडा को भी गिरफ्तार किया गया। सभी का शांतिभंग में चालान कर दिया गया है।

Trending Videos
पुलिस के अनुसार, मामला बृहस्पतिवार देर शाम खड़खड़ी स्थित कुमार धर्मशाला के बाहर दो व्यापारी पक्षों के बीच पुरानी लेनदेन के लिए बहस हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाने लगी, लेकिन दोनों गुट पुलिस के सामने ही भिड़ते रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
शहर कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि एक पक्ष से तीन भाई शिवकुमार, अजय कुमार और विनय निवासीगण राणा कॉलोनी, हरिपुर कलां और दूसरे पक्ष से अखिल गुप्ता निवासी नई बस्ती भीमगोडा को भी गिरफ्तार किया गया। सभी का शांतिभंग में चालान कर दिया गया है।