{"_id":"69492e144222aa96aa06551a","slug":"fir-registered-against-three-for-assaulting-the-son-of-a-pilgrim-priest-haridwar-news-c-35-1-sdrn1005-142523-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haridwar News: तीर्थ पुरोहित के बेटे के साथ मारपीट में तीन पर प्राथमिकी दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar News: तीर्थ पुरोहित के बेटे के साथ मारपीट में तीन पर प्राथमिकी दर्ज
विज्ञापन
विज्ञापन
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में तीर्थ पुरोहित के बेटे के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। आरोप है कि रंजिश के चलते युवक और उसके परिजनों के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, प्रदीप कुमार पुत्र रामेश्वर प्रसाद निवासी मोहल्ला चाकलान ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सात नवंबर को वह अपने पुत्र युवराज और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ कनखल स्थित कपिल वाटिका में शादी समारोह में शामिल होने गए थे। आरोप है कि वहां रंजिश के चलते तनिष्क उर्फ ऋषि, पारस, सरिता देवी सहित अन्य लोगों ने उनके और उनके पुत्र के साथ गाली-गलौज की और मारने की धमकी दी।
आरोप है कि इसके दो दिन बाद नौ नवंबर की शाम करीब सात बजे उनका पुत्र युवराज मोहल्ला धीरवाली स्थित चाट की दुकान से घर लौट रहा था। इसी दौरान सभी ने उसे रास्ते में घेर लिया। जान बचाने के लिए युवराज प्रवीन मेडिकल स्टोर में घुस गया, लेकिन स्टोर के अंदर घुसकर उसके साथ मारपीट कर दी। शोर सुनकर पीड़ित की पत्नी बीच-बचाव के लिए पहुंची तो उसके साथ भी गाली-गलौज, मारपीट की गई। आरोप है कि जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी दी। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार, प्रदीप कुमार पुत्र रामेश्वर प्रसाद निवासी मोहल्ला चाकलान ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सात नवंबर को वह अपने पुत्र युवराज और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ कनखल स्थित कपिल वाटिका में शादी समारोह में शामिल होने गए थे। आरोप है कि वहां रंजिश के चलते तनिष्क उर्फ ऋषि, पारस, सरिता देवी सहित अन्य लोगों ने उनके और उनके पुत्र के साथ गाली-गलौज की और मारने की धमकी दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि इसके दो दिन बाद नौ नवंबर की शाम करीब सात बजे उनका पुत्र युवराज मोहल्ला धीरवाली स्थित चाट की दुकान से घर लौट रहा था। इसी दौरान सभी ने उसे रास्ते में घेर लिया। जान बचाने के लिए युवराज प्रवीन मेडिकल स्टोर में घुस गया, लेकिन स्टोर के अंदर घुसकर उसके साथ मारपीट कर दी। शोर सुनकर पीड़ित की पत्नी बीच-बचाव के लिए पहुंची तो उसके साथ भी गाली-गलौज, मारपीट की गई। आरोप है कि जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी दी। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

कमेंट
कमेंट X