{"_id":"6968df3f8018ac057a0e962e","slug":"sticks-and-rods-were-used-four-people-were-arrested-haridwar-news-c-35-1-sdrn1005-143677-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haridwar News: पाइप टूटने के बाद चले लाठी-डंडें, चार लोगों को किया गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar News: पाइप टूटने के बाद चले लाठी-डंडें, चार लोगों को किया गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, हरिद्वार
Updated Thu, 15 Jan 2026 06:06 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
- सिडकुल थाना क्षेत्र का मामला, सात पर रिपोर्ट दर्ज, चार का चालान
हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में पानी की पाइप टूटने पर हुए विवाद में लाठी-डंडे चल गए जिसमें कई लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान किया। पीड़ित की तहरीर के आधार पर सात नामजद आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गई। पुलिस के अनुसार, सोनू पुत्र इसरार निवासी रोशनाबाद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 13 जनवरी की रात करीब 11 बजे उसके जीजा रिसब उनके घर आए हुए थे। इसी दौरान कार बैक करते समय पड़ोसी रिजवान के घर का पानी का पाइप टूट गया जिसपर कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर वह मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव का प्रयास किया। आरोप है कि तभी रिजवान, फिरोज, फैजान, नौशाद, शाहरुख, फैसल और शौजान समेत कई लोग एकत्र हो गए और गाली-गलौच करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगे।
आरोप है कि सभी ने मिलकर सोनू पर लाठी-डंडों और मुक्कों से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए फुरकान को भी पीटा व पथराव भी किया। सोनू का एक दांत टूटने के साथ ही हाथ में फ्रैक्चर, सिर सहित शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं व सात टांके लगे हैं। थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि आरोपी रिजवान, नौशाद निवासी रोशनाबाद, जीशान और शहबाज निवासी फिरोजाबाद यूपी हाल रोशनाबाद को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान कर दिया। प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गई है।
Trending Videos
हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में पानी की पाइप टूटने पर हुए विवाद में लाठी-डंडे चल गए जिसमें कई लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान किया। पीड़ित की तहरीर के आधार पर सात नामजद आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गई। पुलिस के अनुसार, सोनू पुत्र इसरार निवासी रोशनाबाद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 13 जनवरी की रात करीब 11 बजे उसके जीजा रिसब उनके घर आए हुए थे। इसी दौरान कार बैक करते समय पड़ोसी रिजवान के घर का पानी का पाइप टूट गया जिसपर कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर वह मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव का प्रयास किया। आरोप है कि तभी रिजवान, फिरोज, फैजान, नौशाद, शाहरुख, फैसल और शौजान समेत कई लोग एकत्र हो गए और गाली-गलौच करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगे।
आरोप है कि सभी ने मिलकर सोनू पर लाठी-डंडों और मुक्कों से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए फुरकान को भी पीटा व पथराव भी किया। सोनू का एक दांत टूटने के साथ ही हाथ में फ्रैक्चर, सिर सहित शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं व सात टांके लगे हैं। थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि आरोपी रिजवान, नौशाद निवासी रोशनाबाद, जीशान और शहबाज निवासी फिरोजाबाद यूपी हाल रोशनाबाद को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान कर दिया। प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X