{"_id":"681cf4d5ab051cca3408d329","slug":"the-citys-system-was-destroyed-due-to-half-an-hour-of-rain-haridwar-news-c-35-1-sdrn1006-132609-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haridwar News: आंधे घंटे की बारिश से शहर की व्यवस्था ध्वस्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar News: आंधे घंटे की बारिश से शहर की व्यवस्था ध्वस्त
विज्ञापन


Trending Videos
हरिद्वार। बृहस्पतिवार को उठे आंधी और तूफान के साथ हुई आधे घंटे की बारिश ने शहर से लेकर गांव को पानी-पानी कर दिया। गांव की गलियों से लेकर शहर के चौक और चौराहे तक जलमग्न हो गए। तेज बारिश के साथ हवाओं का झकझोर झोंका कई जगह पेड़ तक को गिरा दिया। इससे राहगीर कुछ देर के लिए थम से गए। तूफान के साथ उठे धूल के गुबार ने इस तरह हालत कर दी कि सामने मौजूद वाहन तक दिखना बंद हो गए। राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर शहर और गांव की सड़कों पर कुछ देरे के लिए वाहन रोक कर लाइट जलानी पड़ी।
बता दें कि बृहस्पतिवार को करीब छह बजे उत्तर पूर्व की छोर से उठा तेज हवाओं का झोंका न केवल तूफान के रूप में आया, बल्कि करीब 20 मिनट के इस तेज अंधड़ के बाद अचानक तीव्र बरसात शुरू हो गई। इससे धर्मनगरी हरिद्वार की गलियां और कूचे, चौक और चौराहे पूरी तरह जलमग्न हो गए। अचानक मौसम बदलने के बाद आंधे घंटे की तेज बारिश से जगह-जगह जलभराव हो गया। कई जगहों पर पेड़ गिर गए।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- --
राहगीरों ने हटाया पेड़ तब शुरू हुआ आवागमन
श्यामपुर। तेज बारिश के दौरान चंडी पुल पर पेड़ का कुछ हिस्सा और टहनियां टूटकर सड़क पर आ गिरे। इस बीच मौके से गुजर रहे राहगीरों ने समझदारी दिखाते हुए गिरे हुए पेड़ को हटाकर सड़क को साफ कर दिया। इसके बाद यातायात सुचारू हो सकी। वहीं कई राहगीर केवल पुलिस और फॉरेस्ट को फोन मिलाते रहे। संवाद
-- -- -- -- -- -- -- -- -- --
टपक गए अंधड़ में आम गुच्छे
बहादराबाद। बारिश और तेज हवाओं चलने से आम की फसल को भारी नुकसान हुआ। तेज आंधी चलने से आम के पेड़ पर लटके गुच्छे जमीन पर गिरने लगे। इसके चलते बाग मालिकों और ठेकेदारों को नुकसान उठाना पड़ा है। हालांकि आंधी के साथ साथ हुई बारिश से तापमान में 4 डिग्री की गिरावट होने से जनता को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग का दावा है कि कुल 20 एमएम बारिश हुई।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- --
आंधी के बीच आपूर्ति ठप हुई तो परेशान हो उठे लोग
श्यामपुर। दो दिनों से बिजली आपूर्ति वैसे ही बाधित थी। बृहस्पतिवार को तेज हवा के झोंके ने आपूर्ति को और बदहाल कर दिया। जहां तहां ऊर्जा निगम ने तार जोड़कर आपूर्ति शुरू कराया था वहां भी बत्ती गुल हो गई। इससे ग्रामीण परेशान हैं। क्षेत्र के सजनपुर, श्यामपुर, गाजीवाली, बाहर पीली और कांगड़ी गांवों में दो दिनों से बिजली नहीं होने के कारण बच्चों और बुजुर्गों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने जल्द से जल्द काम पूरा कर बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की है। ऊर्जा निगम के अवर अभियंता अरविंद कुमार ने बताया कि इन गांवों में पुराने और जर्जर हो चुके बिजली तारों को बदला जा रहा है। इसी कार्य के चलते बिजली आपूर्ति कुछ समय के लिए रोकी जा रही है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को इस बारे में पहले ही सूचना दे दी गई थी। हालांकि फिर से आधीं तूफान के चलते कई अन्य जगहों पर समस्या सामने आई है। जल्द ही इसे पूरा किया जाएगा।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
विज्ञापन
Trending Videos
बता दें कि बृहस्पतिवार को करीब छह बजे उत्तर पूर्व की छोर से उठा तेज हवाओं का झोंका न केवल तूफान के रूप में आया, बल्कि करीब 20 मिनट के इस तेज अंधड़ के बाद अचानक तीव्र बरसात शुरू हो गई। इससे धर्मनगरी हरिद्वार की गलियां और कूचे, चौक और चौराहे पूरी तरह जलमग्न हो गए। अचानक मौसम बदलने के बाद आंधे घंटे की तेज बारिश से जगह-जगह जलभराव हो गया। कई जगहों पर पेड़ गिर गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
राहगीरों ने हटाया पेड़ तब शुरू हुआ आवागमन
श्यामपुर। तेज बारिश के दौरान चंडी पुल पर पेड़ का कुछ हिस्सा और टहनियां टूटकर सड़क पर आ गिरे। इस बीच मौके से गुजर रहे राहगीरों ने समझदारी दिखाते हुए गिरे हुए पेड़ को हटाकर सड़क को साफ कर दिया। इसके बाद यातायात सुचारू हो सकी। वहीं कई राहगीर केवल पुलिस और फॉरेस्ट को फोन मिलाते रहे। संवाद
टपक गए अंधड़ में आम गुच्छे
बहादराबाद। बारिश और तेज हवाओं चलने से आम की फसल को भारी नुकसान हुआ। तेज आंधी चलने से आम के पेड़ पर लटके गुच्छे जमीन पर गिरने लगे। इसके चलते बाग मालिकों और ठेकेदारों को नुकसान उठाना पड़ा है। हालांकि आंधी के साथ साथ हुई बारिश से तापमान में 4 डिग्री की गिरावट होने से जनता को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग का दावा है कि कुल 20 एमएम बारिश हुई।
आंधी के बीच आपूर्ति ठप हुई तो परेशान हो उठे लोग
श्यामपुर। दो दिनों से बिजली आपूर्ति वैसे ही बाधित थी। बृहस्पतिवार को तेज हवा के झोंके ने आपूर्ति को और बदहाल कर दिया। जहां तहां ऊर्जा निगम ने तार जोड़कर आपूर्ति शुरू कराया था वहां भी बत्ती गुल हो गई। इससे ग्रामीण परेशान हैं। क्षेत्र के सजनपुर, श्यामपुर, गाजीवाली, बाहर पीली और कांगड़ी गांवों में दो दिनों से बिजली नहीं होने के कारण बच्चों और बुजुर्गों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने जल्द से जल्द काम पूरा कर बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की है। ऊर्जा निगम के अवर अभियंता अरविंद कुमार ने बताया कि इन गांवों में पुराने और जर्जर हो चुके बिजली तारों को बदला जा रहा है। इसी कार्य के चलते बिजली आपूर्ति कुछ समय के लिए रोकी जा रही है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को इस बारे में पहले ही सूचना दे दी गई थी। हालांकि फिर से आधीं तूफान के चलते कई अन्य जगहों पर समस्या सामने आई है। जल्द ही इसे पूरा किया जाएगा।
कमेंट
कमेंट X