{"_id":"69416e7876d885c24605fb2e","slug":"tiger-census-begins-in-rajaji-to-be-completed-in-15-days-haridwar-news-c-35-1-sdrn1003-142256-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haridwar News: राजाजी में शुरू हुई बाघों की गणना, 15 दिन में होगी पूरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar News: राजाजी में शुरू हुई बाघों की गणना, 15 दिन में होगी पूरी
संवाद न्यूज एजेंसी, हरिद्वार
Updated Tue, 16 Dec 2025 08:06 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
- 2022 की गणना चीला में मिले सबसे अधिक बाघ 54
संवाद न्यूज एजेंसी
हरिद्वार। राजाजी टाइगर रिजर्व में बाघों की गणना शुरू हो गई है, जो 15 दिन में पूरी हो जाएगी। 2022 में सबसे अधिक बाघ चीला रेंज के क्षेत्र में पाए गए।
राजाजी टाइगर रिजर्व में 2022 में की गई बाघों की गणना में सबसे अधिक 54 बाघ चीला रेंज में पाए गए थे। 15 दिसंबर से शुरू की गई बाघों की को 31 दिसंबर तक पूरा करना निर्धारित है।
राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज वाॅर्डन चित्रांजलि नेगी ने बताया कि बाघों की गणना बीट स्तर पर की जा रही है। इसमें सभी कर्मचारियों को लगाया गया है। बाघों की गणना करने के लिए एकजुट किया गया डाटा अधिकारियों को भेजा जाएगा। जिसके आधार पर बाघों की संख्या सामने आएगी।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
हरिद्वार। राजाजी टाइगर रिजर्व में बाघों की गणना शुरू हो गई है, जो 15 दिन में पूरी हो जाएगी। 2022 में सबसे अधिक बाघ चीला रेंज के क्षेत्र में पाए गए।
राजाजी टाइगर रिजर्व में 2022 में की गई बाघों की गणना में सबसे अधिक 54 बाघ चीला रेंज में पाए गए थे। 15 दिसंबर से शुरू की गई बाघों की को 31 दिसंबर तक पूरा करना निर्धारित है।
राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज वाॅर्डन चित्रांजलि नेगी ने बताया कि बाघों की गणना बीट स्तर पर की जा रही है। इसमें सभी कर्मचारियों को लगाया गया है। बाघों की गणना करने के लिए एकजुट किया गया डाटा अधिकारियों को भेजा जाएगा। जिसके आधार पर बाघों की संख्या सामने आएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X