{"_id":"690f47db20f7e7ef8e0ce0db","slug":"30-30-state-agitators-honored-in-lansdowne-rikhnikhal-and-satpuli-kotdwar-news-c-49-1-kdr1001-119688-2025-11-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kotdwar News: लैंसडौन, रिखणीखाल और सतपुली में 30-30 राज्य आंदोलनकारी सम्मानित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kotdwar News: लैंसडौन, रिखणीखाल और सतपुली में 30-30 राज्य आंदोलनकारी सम्मानित
संवाद न्यूज एजेंसी, कोटद्वार
Updated Sat, 08 Nov 2025 07:08 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
लैंसडौन/सतपुली। उत्तराखंड राज्य गठन की रजत जयंती पर लैंसडौन और सतपुली तहसील प्रशासन ने अपने अपने क्षेत्रों के 30-30 राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया।
लैंसडौन तहसील प्रशासन ने लैंसडौन व रिखणीखाल तहसीलों के 30 राज्य आंदोलनकारियों काे सम्मानित किया। मुख्य अतिथि विधायक दिलीप रावत, विशिष्ट अतिथि जयहरीखाल ब्लॉक प्रमुख रणवीर सजवान, रिखणीखाल ब्लॉक प्रमुख रेनू रावत ने राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया। एसडीएम शालिनी मौर्य ने कहा कि राज्य निर्माण के पीछे विकास की अवधारणा रही। मनोज कुमार के संचालन में हुए समारोह में राज्य आंदोलनकारियों मनमोहन असवाल, आनंदमणि मैंदोला, राजेश ध्यानी, कुलदीप खंडेलवाल, ज्येष्ठ उप प्रमुख सुरेंद्र नेगी ने भी राज्य आंदोलन से संबंधित संस्मरण सुनाए।
वहीं, सतपुली में एसडीएम रेखा आर्य की अध्यक्षता में 30 राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया। तहसील परिसर में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि लोनिवि मंत्री के प्रतिनिधि और भाजपा जिलामंत्री महिपाल नेगी एवं अन्य अतिथियों ने सभी को सम्मानित किया। इस मौके पर प्रमुख पोखड़ा संजय गुसाईं, राज्य आंदोलनकारी पुष्कर जोशी, बलवीर सिंह नेगी, थामेश्वर कुकरेती, विनोद धस्माना, होशियार सिंह, पुष्पेंद्र राणा, सत्य प्रसाद धस्माना, दीपक शर्मा आदि मौजूद थे।
शिक्षण संस्थानों में भी बिखरी आकर्षण की छटा
नवयुग पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्या नीलम नेगी, प्रशासक अर्पिता नेगी, शिक्षिका पूनम गौनियाल की देखरेख में वीर भूमि डॉक्यूमेंट्री दिखाने के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। महर्षि विद्या मंदिर में प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह गुसाईं, लक्ष्मी रावत, शिक्षिका शालिनी की देखरेख में बच्चों ने प्रस्तुत किए। संचालन टीना गुप्ता, सरिता घिल्डियाल, प्रीति शर्मा, नीलम लखेड़ा, हेड बॉय हिमांशु और हेड गर्ल श्रेया बिष्ट ने किया। इसके अलावा एमकेवीएन सीनियर सेकेंड्री स्कूल में भी रंगारंग कार्यक्रम पेश किए गए। मालिनी वैली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में प्राध्यापिका नूतन कुकरेती, प्राध्यापक प्रकाश चंद्र, अध्यक्ष योगम्बर सिंह, निदेशिका श्वेता रावत, पुस्तकालयाध्यक्ष मानसी ने राज्य आंदोलनकारियों का पुण्य स्मरण किया।
Trending Videos
लैंसडौन तहसील प्रशासन ने लैंसडौन व रिखणीखाल तहसीलों के 30 राज्य आंदोलनकारियों काे सम्मानित किया। मुख्य अतिथि विधायक दिलीप रावत, विशिष्ट अतिथि जयहरीखाल ब्लॉक प्रमुख रणवीर सजवान, रिखणीखाल ब्लॉक प्रमुख रेनू रावत ने राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया। एसडीएम शालिनी मौर्य ने कहा कि राज्य निर्माण के पीछे विकास की अवधारणा रही। मनोज कुमार के संचालन में हुए समारोह में राज्य आंदोलनकारियों मनमोहन असवाल, आनंदमणि मैंदोला, राजेश ध्यानी, कुलदीप खंडेलवाल, ज्येष्ठ उप प्रमुख सुरेंद्र नेगी ने भी राज्य आंदोलन से संबंधित संस्मरण सुनाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, सतपुली में एसडीएम रेखा आर्य की अध्यक्षता में 30 राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया। तहसील परिसर में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि लोनिवि मंत्री के प्रतिनिधि और भाजपा जिलामंत्री महिपाल नेगी एवं अन्य अतिथियों ने सभी को सम्मानित किया। इस मौके पर प्रमुख पोखड़ा संजय गुसाईं, राज्य आंदोलनकारी पुष्कर जोशी, बलवीर सिंह नेगी, थामेश्वर कुकरेती, विनोद धस्माना, होशियार सिंह, पुष्पेंद्र राणा, सत्य प्रसाद धस्माना, दीपक शर्मा आदि मौजूद थे।
शिक्षण संस्थानों में भी बिखरी आकर्षण की छटा
नवयुग पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्या नीलम नेगी, प्रशासक अर्पिता नेगी, शिक्षिका पूनम गौनियाल की देखरेख में वीर भूमि डॉक्यूमेंट्री दिखाने के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। महर्षि विद्या मंदिर में प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह गुसाईं, लक्ष्मी रावत, शिक्षिका शालिनी की देखरेख में बच्चों ने प्रस्तुत किए। संचालन टीना गुप्ता, सरिता घिल्डियाल, प्रीति शर्मा, नीलम लखेड़ा, हेड बॉय हिमांशु और हेड गर्ल श्रेया बिष्ट ने किया। इसके अलावा एमकेवीएन सीनियर सेकेंड्री स्कूल में भी रंगारंग कार्यक्रम पेश किए गए। मालिनी वैली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में प्राध्यापिका नूतन कुकरेती, प्राध्यापक प्रकाश चंद्र, अध्यक्ष योगम्बर सिंह, निदेशिका श्वेता रावत, पुस्तकालयाध्यक्ष मानसी ने राज्य आंदोलनकारियों का पुण्य स्मरण किया।