सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Kotdwar News ›   Communication services in Chilau and surrounding areas are down, leaving villagers distressed.

Kotdwar News: चिलाऊ और आसपास के क्षेत्र में संचार सेवाएं ठप, ग्रामीण परेशान

Dehradun Bureau देहरादून ब्यूरो
Updated Mon, 17 Nov 2025 04:32 PM IST
विज्ञापन
Communication services in Chilau and surrounding areas are down, leaving villagers distressed.
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos

कोटद्वार। रिखणीखाल ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत चिलाऊ व आसपास के क्षेत्र में संचार सेवाएं ठप पड़ी हैं। संचार सेवाएं ठप होने से लोग अपने रिश्तेदारों का हाल तक नहीं पूछ पा रहे हैं। नेटवर्क के अभाव में ऑनलाइन कार्य प्रभावित हो रहे हैं। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत में मोबाइल टावर लगाने की मांग की है।
ग्राम पंचायत कांडा की प्रधान बिनीता ध्यानी के माध्यम से बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक व जीएम को ज्ञापन भेजा गया है। ग्राम प्रधान मंजू देवी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य गजे सिंह नेगी, ग्रामीण सोहन बिशन सिंह, अजीत सिंह ने ज्ञापन में कहा कि ग्राम पंचायत चिलाऊ के अंतर्गत चिलाऊ, बसेड़ी, सौंफखाल, तालगांव समेत आसपास के ग्राम पंचायत रौंदड़ी, उपगांव तल्ला, उपगांव मल्ला, सकनेड़ी, पुनौड़ी, बिरण, कालीलांगू, मन्नापाणी, अपोलासेरा, बिलकोट आदि गांवों में मोबाइल नेटवर्क की समस्या एक बड़ी चुनौती है। कई दिनों तक संचार सेवाएं ठप रहती हैं। वह अपने रिश्तेदारों के हाल भी नहीं पूछ पा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

संचार सेवा के अभाव में ग्रामीणों को आपातकालीन सेवाएं भी उपलब्ध नहीं हो पातीं। पूरा क्षेत्र सीटीआर से लगा है और यहां जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है। आपातकालीन स्थिति में ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर रिखणीखाल या कोटद्वार आवाजाही करनी पड़ती है। वहीं नेटवर्क के कारण ग्रामीणों के ऑनलाइन कार्य प्रभावित हो रहे हैं। ऑनलाइन आवेदन और बैंकिंग सेवाओं की अनुपलब्धता के कारण लोगों को परेशानी होती है, और उन्हें अपने काम के लिए दूर जाना पड़ता है।
आर्थिक गतिविधियां और छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। पढ़ाई से संबंधित नवीनतम जानकारियों के लिए विद्यार्थियों को इंटरनेट की मदद लेने गांव से दूर ऊंचाई वाले इलाकों में जाना पड़ता है। ग्रामीणों ने क्षेत्र में संचार सेवाओं को दुरुस्त करने के लिए ग्राम पंचायत चिलाऊ में मोबाइल टावर लगाने की मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed