{"_id":"691b0f440049dac4ec0fc9ef","slug":"leopard-terror-women-are-going-to-the-fields-in-groups-with-sticks-and-rods-kotdwar-news-c-49-1-sdrn1009-119881-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"गुलदार की दहशत : लाठी-डंडे लेकर समूह बनाकर खेतों में जा रहीं महिलाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गुलदार की दहशत : लाठी-डंडे लेकर समूह बनाकर खेतों में जा रहीं महिलाएं
संवाद न्यूज एजेंसी, कोटद्वार
Updated Mon, 17 Nov 2025 05:34 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सतपुली (कोटद्वार)। पोखड़ा ब्लॉक के गुलदार प्रभावित गांव बगड़ी में महिलाएं लाठी-डंडों के साथ समूह में खेतों में दैनिक काम निपटा रही हैं। सोमवार को भी प्रभावित क्षेत्र में स्कूल बंद रहे। वहीं गुलदार प्रभावित गांव घंडियाल में वनकर्मियों व ग्रामीणों को रविवार शाम को गुलदार नजर आया। वन विभाग की ओर से लगाए गए पिंजरों के आसपास भी गुलदार नहीं फटक रहा है। वन कर्मियों की टीम क्षेत्र में लगातार गश्त कर रही है।
ग्राम प्रधान झलकारी देवी, ग्रामीण राकेश बंदूणी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि बगड़ी व घंडियाल गांव में गुलदार के हमले की घटना के बाद बगड़ीगाड, बगड़ी, बगड़ीधार, सिलेत, अलखेतू, सकनोली, मटकल, देवकुंडाई मल्ली, देवकुंडाई तल्ली, नौगांव, कसाणी, दीवान का बूंगा, सकमोली, भैंसोड़ा, नौखोली, मेलगांव, धनियाखाल, महरगांव खाल, सरकंडाई आदि गांवों में दहशत बनी हुई है। स्थिति यह है कि महिलाएं लाठी-डंडों के साथ मवेशियों के लिए चारा लाने और अन्य कार्यों को निपटाने के लिए खेतों तक आवाजाही कर रही हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को भी प्राथमिक विद्यालय महरगांव खाल, देवकुंडाई तल्ली, भैंसोड़ा, जूनियर हाईस्कूल बगड़ीगाड, प्रावि, जूनियर हाईस्कूल व इंटर कॉलेज सकनोलीखाल में अवकाश रहा। दिन ढलते ही ग्रामीण घरों में दुबक गए।
.
गुलदार को पकड़ने के लिए प्रभावित गांव में दो पिंजरे व आठ कैमरा ट्रैप लगाए गए हैं, लेकिन गुलदार अभी तक लगाए गए दोनों पिंजरों के आसपास भी नहीं फटक रहा है। वनकर्मी अलग-अलग समूहों में गश्त कर रहे हैं। शूटर बलबीर पंवार और गुलदार को ट्रैंकुलाइज करने पहुंचे डॉ. सत्या के नेतृत्व में टीम भी गुलदार की मूवमेंट पर नजर रखे हुए है।
-नक्षत्र शाह, रेंजर, पोखड़ा
.
जारी
अशोक केष्टवाल
Trending Videos
ग्राम प्रधान झलकारी देवी, ग्रामीण राकेश बंदूणी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि बगड़ी व घंडियाल गांव में गुलदार के हमले की घटना के बाद बगड़ीगाड, बगड़ी, बगड़ीधार, सिलेत, अलखेतू, सकनोली, मटकल, देवकुंडाई मल्ली, देवकुंडाई तल्ली, नौगांव, कसाणी, दीवान का बूंगा, सकमोली, भैंसोड़ा, नौखोली, मेलगांव, धनियाखाल, महरगांव खाल, सरकंडाई आदि गांवों में दहशत बनी हुई है। स्थिति यह है कि महिलाएं लाठी-डंडों के साथ मवेशियों के लिए चारा लाने और अन्य कार्यों को निपटाने के लिए खेतों तक आवाजाही कर रही हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को भी प्राथमिक विद्यालय महरगांव खाल, देवकुंडाई तल्ली, भैंसोड़ा, जूनियर हाईस्कूल बगड़ीगाड, प्रावि, जूनियर हाईस्कूल व इंटर कॉलेज सकनोलीखाल में अवकाश रहा। दिन ढलते ही ग्रामीण घरों में दुबक गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
.
गुलदार को पकड़ने के लिए प्रभावित गांव में दो पिंजरे व आठ कैमरा ट्रैप लगाए गए हैं, लेकिन गुलदार अभी तक लगाए गए दोनों पिंजरों के आसपास भी नहीं फटक रहा है। वनकर्मी अलग-अलग समूहों में गश्त कर रहे हैं। शूटर बलबीर पंवार और गुलदार को ट्रैंकुलाइज करने पहुंचे डॉ. सत्या के नेतृत्व में टीम भी गुलदार की मूवमेंट पर नजर रखे हुए है।
-नक्षत्र शाह, रेंजर, पोखड़ा
.
जारी
अशोक केष्टवाल