सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Kotdwar News ›   People demonstrated against smart meters

Kotdwar News: स्मार्ट मीटरों के विरोध में लोगों ने किया प्रदर्शन

संवाद न्यूज एजेंसी, कोटद्वार Updated Mon, 15 Sep 2025 06:34 PM IST
विज्ञापन
People demonstrated against smart meters
विज्ञापन
पुराने मीटर ही लगाए जाने की मांग, विद्युत वितरण खंड कार्यालय पर फूटा गुस्सा
loader
Trending Videos

लालपुर व शिवराजपुर वार्ड के नागरिकों ने ऊर्जा निगम की ईई व एसडीएम को सौंपे ज्ञापन
कोटद्वार। लालपुर व शिवराजपुर वार्ड के नागरिकों ने स्मार्ट मीटरों का विरोध करते हुए सोमवार को विद्युत वितरण खंड कोटद्वार कार्यालय व तहसील में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने ऊर्जा निगम की अधिशासी अभियंता नंदिता अग्रवाल व एसडीएम सोहन सिंह सैनी को ज्ञापन सौंपे।
ज्ञापन में प्रदर्शनकारियों ने कहा कि ऊर्जा निगम की ओर आवासीय भवनों व दुकानों में कुछ समय पूर्व स्मार्ट मीटर लगाए गए थे। स्मार्ट मीटर लगने के बाद उनके बिजली के बिल पहले की तुलना में काफी अधिक आ रहे हैं जिससे उन पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है। क्षेत्र की अधिकांश जनता गरीब है और वह बिजली के बिलों में हुई वृद्धि का भार सहन करने में असमर्थ है। आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र में कई भवनों में बिना अनुमति के ही स्मार्ट मीटर लगा दिए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

लोगों ने जनहित में स्मार्ट मीटरों को बदलकर उनके स्थान पर पुराने मीटर लगाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में पार्षद नेत्र मोहन असवाल, दीपक पाठक, सुबोध जदली, राम प्रकाश कौशिक, मुकेश पटवाल, विजेंद्र राणा, गब्बर सिंह नेगी, गब्बर सिंह रावत, विधित बौंठियाल, गुड्डी जखमेाला, राकेश चौधरी, विराज भंडारी, सोबन सिंह, कैलाश काला, सरोज देवी, शांति देवी, गोदांबरी देवी, शीला शेरपा, राखी बलोधी, माधुरी नेगी, नरेंद्र रावत आदि शामिल रहे।
उधर, पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने भी स्मार्ट मीटर के विरोध में ऊर्जा निगम की ईई को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पूर्व सैनिकों ने कहा कि पहले दो माह में बिजली का बिल आता था लेकिन स्मार्ट मीटर लगने के बाद हर माह बिल आ रहा है। इन घरों में स्मार्ट मीटर लग चुके हैं उनके बिल पहले की तुलना में अधिक आ रहे हैं।
आरोप लगाते हुए कहा कि ऊर्जा निगम की ओर से बिना विद्युत उपभोक्ताओं की सहमति के ही घरों में बिजली के स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। उन्होंने जनहित में स्मार्ट मीटरों को हटाकर उनके साथ पर पुराने मीटर लगाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में परिषद के अध्यक्ष गोपालकृष्ण बड़थ्वाल, अनिल डबराल, बलवान सिंह रावत, संजय असवाल, हरीश चंद्र कुकशाल आदि शामिल रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed