{"_id":"62f12ecc8cd7121fa211bb0c","slug":"power-failure-in-chuna-maheda-village-for-three-days-night-cutting-in-the-dark-kotdwar-news-drn4194878143","type":"story","status":"publish","title_hn":"चूना महेड़ा गांव में तीन दिन से बिजली गुल, अंधेरे में कट रही रात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चूना महेड़ा गांव में तीन दिन से बिजली गुल, अंधेरे में कट रही रात
विज्ञापन

दुगड्डा ब्लाक के अंतर्गत चूना महेड़ा गांव में तीन दिनों से बिजली आपूर्ति ठप है जिससे ग्रामीणों को बिना बिजली के रहना पड़ रहा है। बिजली न होने से ग्रामीणों के मोबाइल भी चार्ज नहीं हो पा रहे हैं। मोबाइल चार्ज करने के लिए ग्रामीणों को आसपास के गांवों में जाना पड़ रहा है। साथ ही गांव में शाम के समय जंगली जानवरों का खतरा बना है। ऐसे में ग्रामीण शाम होते ही घरों में कैद हो जा रहे हैं। ग्रामीणों ने गांव में बिजली आपूर्ति सुचारु करने की मांग की।
ग्राम प्रधान सादिया बेगम, क्षेत्र पंचायत सदस्य संगठन के जिलाध्यक्ष जयकृत राणा, मुनव्वर अहमद, सुरेंद्र सिंह, गोविंद प्रसाद, महेशानंद आदि ने बताया कि चूना महेड़ा गांव में तीन दिन से बिजली आपूर्ति ठप पड़ी है। स्थिति यह है कि ग्रामीण उमस और गर्मी के बीच अंधेरे में रात काटने के लिए मजबूर हैं। मोमबत्ती और लालटेन के सहारे रात बिता रहे हैं। यही नहीं गांव में जंगली जानवरों की दहशत बनी है। बिजली न होने के कारण ग्रामीण शाम ढलते ही घरों में कैद होने के लिए मजबूर हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में विद्युत सब स्टेशन कस्याली में शिकायत दर्ज कराई गई लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। कहा कि पिछले एक साल से ऊर्जा निगम की ओर से गांव में बिजली रीडिंग भी नहीं ली जा रही है। एक साथ बिल का भुगतान करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।
गांव में बिजली आपूर्ति सुचारु करने के लिए अधीनस्थ कर्मचारियों को मौके पर भेजा गया है। बिजली लाइन जंगलों के बीच से गुजर रही है। झाड़ी कटान करने के साथ ही फॉल्ट ढूंढकर गांव में जल्द बिजली आपूर्ति सुचारु कर दी जाएगी। - कमल रावत, जेई विद्युत सब स्टेशन कस्याली।
विज्ञापन

Trending Videos
ग्राम प्रधान सादिया बेगम, क्षेत्र पंचायत सदस्य संगठन के जिलाध्यक्ष जयकृत राणा, मुनव्वर अहमद, सुरेंद्र सिंह, गोविंद प्रसाद, महेशानंद आदि ने बताया कि चूना महेड़ा गांव में तीन दिन से बिजली आपूर्ति ठप पड़ी है। स्थिति यह है कि ग्रामीण उमस और गर्मी के बीच अंधेरे में रात काटने के लिए मजबूर हैं। मोमबत्ती और लालटेन के सहारे रात बिता रहे हैं। यही नहीं गांव में जंगली जानवरों की दहशत बनी है। बिजली न होने के कारण ग्रामीण शाम ढलते ही घरों में कैद होने के लिए मजबूर हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में विद्युत सब स्टेशन कस्याली में शिकायत दर्ज कराई गई लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। कहा कि पिछले एक साल से ऊर्जा निगम की ओर से गांव में बिजली रीडिंग भी नहीं ली जा रही है। एक साथ बिल का भुगतान करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
गांव में बिजली आपूर्ति सुचारु करने के लिए अधीनस्थ कर्मचारियों को मौके पर भेजा गया है। बिजली लाइन जंगलों के बीच से गुजर रही है। झाड़ी कटान करने के साथ ही फॉल्ट ढूंढकर गांव में जल्द बिजली आपूर्ति सुचारु कर दी जाएगी। - कमल रावत, जेई विद्युत सब स्टेशन कस्याली।
कमेंट
कमेंट X