{"_id":"695bbf11f3e1b5625808c9bb","slug":"khalsa-punjab-warriors-and-velocity-chandigarh-won-their-respective-matches-kotdwar-news-c-49-1-sdrn1009-120900-2026-01-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kotdwar News: खालसा पंजाब वारियर्स और वैलोसिटी चंडीगढ़ ने जीते मुकाबले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kotdwar News: खालसा पंजाब वारियर्स और वैलोसिटी चंडीगढ़ ने जीते मुकाबले
संवाद न्यूज एजेंसी, कोटद्वार
Updated Mon, 05 Jan 2026 07:09 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रहा स्व. शशिधर भट्ट स्मृति फुटबाल प्रतियोगिता गढ़वाल कप का दूसरा दिन
कोटद्वार। शशिधर भट्ट स्मृति खेल संस्था की ओर से राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही 71वीं स्व. शशिधर भट्ट स्मृति फुटबाल प्रतियोगिता गढ़वाल कप के दूसरे दिन सोमवार को दो लीग मुकाबले खेले गए जिसमें खालसा पंजाब वारियर्स और वैलोसिटी चंडीगढ़ ने मुकाबले जीते।
गढ़वाल कप के दूसरे दिन का पहला मुकाबला खालसा पंजाब वॉरियर्स और 90 मिनट क्लब दिल्ली के बीच खेला गया। पंजाब के खिलाड़ियों ने शुरुआत से ही गेंद पर नियंत्रण बनाए रखा। पहले हाफ के 26वें मिनट में पंजाब के हरप्रीत ने दिल्ली के डिफेंस को भेदते हुए पहला गोल दागा। पहले हाफ के 30वें मिनट में पंजाब के खिलाड़ी नवदीप ने अपनी कलात्मकता का परिचय देते हुए दूसरा गोल दागा। दूसरे हाफ में दिल्ली की टीम ने गोल उतारने का भरसक प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। इस तरह पंजाब ने यह मैच 2-0 के अंतर से जीतकर पूरे अंक बटोरे।
दूसरे मैच में विदेशी मूल के खिलाड़ियों से सजी वैलोसिटी चंडीगढ़ और श्रीनगर एफसी के बीच संघर्षपूर्ण मुकाबला हुआ। पहले हाफ के 33वें मिनट में श्रीनगर के वरुण ने गोल कर चंडीगढ़ की टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। दूसरे हाफ वैलोसिटी चंडीगढ़ ने गियर बदला। 50वें मिनट में मिली पेनल्टी को गोल में तब्दील कर टीम ने वापसी की।
इसके बाद आशंगा, पतीशा और क्रिश्चियन ने गोलों की झड़ी लगा 5-2 के अंतर से जीत दर्ज की। रेफरी की भूमिका प्रकाश, ऋतिक नेगी, सुजल नेगी, शिवा चौधरी ने निभाई। मैच का आंखों देखा हाल सुरदीप गुसाईं ने सुनाया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन का उद्घाटन मुख्य अतिथि व्यवसायी बलवीर सिंह रावत और वरिष्ठ भाजपा नेता हरीश खर्कवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्तकर गेंद को किक मारकर किया। इस मौके पर पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी एवं आयोजन समिति के सचिव सुनील रावत, अध्यक्ष अतुल भट्ट, शिवम नेगी, सिद्धार्थ रावत आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
कोटद्वार। शशिधर भट्ट स्मृति खेल संस्था की ओर से राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही 71वीं स्व. शशिधर भट्ट स्मृति फुटबाल प्रतियोगिता गढ़वाल कप के दूसरे दिन सोमवार को दो लीग मुकाबले खेले गए जिसमें खालसा पंजाब वारियर्स और वैलोसिटी चंडीगढ़ ने मुकाबले जीते।
गढ़वाल कप के दूसरे दिन का पहला मुकाबला खालसा पंजाब वॉरियर्स और 90 मिनट क्लब दिल्ली के बीच खेला गया। पंजाब के खिलाड़ियों ने शुरुआत से ही गेंद पर नियंत्रण बनाए रखा। पहले हाफ के 26वें मिनट में पंजाब के हरप्रीत ने दिल्ली के डिफेंस को भेदते हुए पहला गोल दागा। पहले हाफ के 30वें मिनट में पंजाब के खिलाड़ी नवदीप ने अपनी कलात्मकता का परिचय देते हुए दूसरा गोल दागा। दूसरे हाफ में दिल्ली की टीम ने गोल उतारने का भरसक प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। इस तरह पंजाब ने यह मैच 2-0 के अंतर से जीतकर पूरे अंक बटोरे।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरे मैच में विदेशी मूल के खिलाड़ियों से सजी वैलोसिटी चंडीगढ़ और श्रीनगर एफसी के बीच संघर्षपूर्ण मुकाबला हुआ। पहले हाफ के 33वें मिनट में श्रीनगर के वरुण ने गोल कर चंडीगढ़ की टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। दूसरे हाफ वैलोसिटी चंडीगढ़ ने गियर बदला। 50वें मिनट में मिली पेनल्टी को गोल में तब्दील कर टीम ने वापसी की।
इसके बाद आशंगा, पतीशा और क्रिश्चियन ने गोलों की झड़ी लगा 5-2 के अंतर से जीत दर्ज की। रेफरी की भूमिका प्रकाश, ऋतिक नेगी, सुजल नेगी, शिवा चौधरी ने निभाई। मैच का आंखों देखा हाल सुरदीप गुसाईं ने सुनाया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन का उद्घाटन मुख्य अतिथि व्यवसायी बलवीर सिंह रावत और वरिष्ठ भाजपा नेता हरीश खर्कवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्तकर गेंद को किक मारकर किया। इस मौके पर पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी एवं आयोजन समिति के सचिव सुनील रावत, अध्यक्ष अतुल भट्ट, शिवम नेगी, सिद्धार्थ रावत आदि मौजूद रहे।