{"_id":"696250c0aad98f5572065ddc","slug":"multipurpose-camp-10-out-of-32-complaints-resolved-kotdwar-news-c-49-1-kdr1001-121011-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"बहुउद्देशीय शिविर : 32 में से 10 शिकायतें हल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बहुउद्देशीय शिविर : 32 में से 10 शिकायतें हल
संवाद न्यूज एजेंसी, कोटद्वार
Updated Sat, 10 Jan 2026 06:44 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कोटद्वार। जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम के तहत शनिवार को विकासखंड एकेश्वर की न्याय पंचायत कांडई में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दर्ज 32 शिकायतों में से 10 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शिविर में 146 पात्रों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाया गया।
डीआरडीए के परियोजना निदेशक विवेक कुमार उपाध्याय की अध्यक्षता में लगे शिविर में जनता को को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में स्वास्थ्य, कृषि, उद्यान, आयुर्वेदिक एवं यूनानी, पशुपालन, राजस्व समेत 23 विभागों की स्टॉल्स लगीं। मत्स्य निरीक्षक पुरुषोत्तम गुसाईं, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अशोक नैनवाल, जेई आरडब्ल्यूडी विनोद नेगी, जेई लघु सिंचाई सुमित सिंह, पूर्ति निरीक्षक दिग्विजय राणा आदि उपस्थित रहे। संवाद
Trending Videos
डीआरडीए के परियोजना निदेशक विवेक कुमार उपाध्याय की अध्यक्षता में लगे शिविर में जनता को को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में स्वास्थ्य, कृषि, उद्यान, आयुर्वेदिक एवं यूनानी, पशुपालन, राजस्व समेत 23 विभागों की स्टॉल्स लगीं। मत्स्य निरीक्षक पुरुषोत्तम गुसाईं, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अशोक नैनवाल, जेई आरडब्ल्यूडी विनोद नेगी, जेई लघु सिंचाई सुमित सिंह, पूर्ति निरीक्षक दिग्विजय राणा आदि उपस्थित रहे। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन