{"_id":"696236cce87d88f3530fba87","slug":"the-womens-groups-captivated-everyone-with-their-traditional-songs-thadya-and-chaufla-dances-kotdwar-news-c-49-1-kdr1001-121003-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kotdwar News: महिला मंगल दलों ने मांगल गीत, थड्या व चौफला नृत्य से मोहा मन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kotdwar News: महिला मंगल दलों ने मांगल गीत, थड्या व चौफला नृत्य से मोहा मन
संवाद न्यूज एजेंसी, कोटद्वार
Updated Sat, 10 Jan 2026 04:53 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
धूमधाम से मनाया गया फीलगुड नॉलेज एंड इनफार्मेशन सेंटर का 11वां स्थापना दिवस
सतपुली। पोखड़ा विकासखंड के फीलगुड नॉलेज एंड इनफार्मेशन सेंटर गवांणी के 11वें स्थापना दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर महिला मंगल दलों ने मांगल गीत, थड्या व चौफला नृत्य से उपस्थित जनसमुदाय का मन मोह लिया।
स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन भलु लगद मांगल टीम की ओर से प्रस्तुत मांगल गीत से किया गया। संस्था के संस्थापक सुधीर सुंद्रियाल ने संस्था की 11 वर्षों की सामाजिक यात्रा और उपलब्धियों पर चर्चा की। समारोह में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वहीं, विभिन्न गांवों से आए महिला मंगल दलों की ओर से थड्या–चौफला एवं भलु लगद पुरुष थड्या टीम की ओर से आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं।
संस्था की ओर से 100 महिलाओं एवं पुरुषों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह गुसाईं, जिला पंचायत सदस्य बलवंत सिंह नेगी, महाराजा अग्रसेन गढ़वाल विश्वविद्यालय के निदेशक संजय ऋषिवर, गिरीश नौडियाल, डॉ. प्रेम बहुखंडी, संतोष ध्यानी, विजय भूषण बडोनी, लता भूषण बडोनी, पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह रावत आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
सतपुली। पोखड़ा विकासखंड के फीलगुड नॉलेज एंड इनफार्मेशन सेंटर गवांणी के 11वें स्थापना दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर महिला मंगल दलों ने मांगल गीत, थड्या व चौफला नृत्य से उपस्थित जनसमुदाय का मन मोह लिया।
स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन भलु लगद मांगल टीम की ओर से प्रस्तुत मांगल गीत से किया गया। संस्था के संस्थापक सुधीर सुंद्रियाल ने संस्था की 11 वर्षों की सामाजिक यात्रा और उपलब्धियों पर चर्चा की। समारोह में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वहीं, विभिन्न गांवों से आए महिला मंगल दलों की ओर से थड्या–चौफला एवं भलु लगद पुरुष थड्या टीम की ओर से आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
संस्था की ओर से 100 महिलाओं एवं पुरुषों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह गुसाईं, जिला पंचायत सदस्य बलवंत सिंह नेगी, महाराजा अग्रसेन गढ़वाल विश्वविद्यालय के निदेशक संजय ऋषिवर, गिरीश नौडियाल, डॉ. प्रेम बहुखंडी, संतोष ध्यानी, विजय भूषण बडोनी, लता भूषण बडोनी, पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह रावत आदि मौजूद रहे।