{"_id":"6915b15789de3946d40d904a","slug":"raman-house-emerged-victorious-in-the-basketball-competition-kotdwar-news-c-49-1-sdrn1009-119781-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kotdwar News: बॉस्केटबाल प्रतियोगिता में रमन हाउस रहा विजेता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kotdwar News: बॉस्केटबाल प्रतियोगिता में रमन हाउस रहा विजेता
संवाद न्यूज एजेंसी, कोटद्वार
Updated Thu, 13 Nov 2025 03:52 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
कोटद्वार। श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल कोटद्वार में चल रहे खेल सप्ताह के चौथे दिन विभिन्न प्रतियोगिताएं हुईं। बॉस्केटबाल में रमन हाउस विजयी रहा। प्री-प्राइमरी वर्ग बिस्कुट रेस में आरुषी और प्रियांश प्रथम, काशवी रावत और मितांश द्वितीय, काशवी गौड़ और एरना तृतीय स्थान पर रहे। बिस्कुट रेस बालक वर्ग में ग्रंथ, आरव नेगी, अक्षांत, बालिका वर्ग में आराध्य, वैष्णवी, गर्विता क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। बालक वर्ग की फ्राग रेस में अनिक, रौनक, अबु हुरैरा, बालिका वर्ग में श्रेयांशी, ऐंजिल, परिधि ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाया। प्राइमरी वर्ग की म्यूजिकल रेस में अवनि और अदिति बड़थ्वाल प्रथम, कृतिका और शिवांशी द्वितीय, तृषा और अनिष्का तृतीय स्थान पर रहे।
जूनियर बालक वर्ग की बॉस्केटबाल प्रतियोगिता में रमन हाउस विजेता और तिलक हाउस उपविजेता रहा। बालिका वर्ग में रमन हाउस विजेता और सुभाष हाउस उपविजेता रहे। सब जूनियर बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में सुभाष हाउस विजेता और रमन हाउस उपविजेता रहे। बालक वर्ग में सुभाष हाउस विजेता और तिलक हाउस उपविजेता रहे। जूनियर बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में तिलक हाउस विजेता और रमन हाउस उपविजेता रहे। प्रधानाचार्य दिनेश सिंह ने बच्चों को स्वस्थ जीवन में खेलों के महत्व पर विशेष जानकारी दी। इस मौके पर शारीरिक शिक्षक पूनम बहुखंडी, संतोष पंत, ब्रिजेंद्र सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
कोटद्वार। श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल कोटद्वार में चल रहे खेल सप्ताह के चौथे दिन विभिन्न प्रतियोगिताएं हुईं। बॉस्केटबाल में रमन हाउस विजयी रहा। प्री-प्राइमरी वर्ग बिस्कुट रेस में आरुषी और प्रियांश प्रथम, काशवी रावत और मितांश द्वितीय, काशवी गौड़ और एरना तृतीय स्थान पर रहे। बिस्कुट रेस बालक वर्ग में ग्रंथ, आरव नेगी, अक्षांत, बालिका वर्ग में आराध्य, वैष्णवी, गर्विता क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। बालक वर्ग की फ्राग रेस में अनिक, रौनक, अबु हुरैरा, बालिका वर्ग में श्रेयांशी, ऐंजिल, परिधि ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाया। प्राइमरी वर्ग की म्यूजिकल रेस में अवनि और अदिति बड़थ्वाल प्रथम, कृतिका और शिवांशी द्वितीय, तृषा और अनिष्का तृतीय स्थान पर रहे।
जूनियर बालक वर्ग की बॉस्केटबाल प्रतियोगिता में रमन हाउस विजेता और तिलक हाउस उपविजेता रहा। बालिका वर्ग में रमन हाउस विजेता और सुभाष हाउस उपविजेता रहे। सब जूनियर बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में सुभाष हाउस विजेता और रमन हाउस उपविजेता रहे। बालक वर्ग में सुभाष हाउस विजेता और तिलक हाउस उपविजेता रहे। जूनियर बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में तिलक हाउस विजेता और रमन हाउस उपविजेता रहे। प्रधानाचार्य दिनेश सिंह ने बच्चों को स्वस्थ जीवन में खेलों के महत्व पर विशेष जानकारी दी। इस मौके पर शारीरिक शिक्षक पूनम बहुखंडी, संतोष पंत, ब्रिजेंद्र सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन