{"_id":"6957b2a23e7cbe99b2045b4e","slug":"young-people-displayed-amazing-stunts-in-the-nagar-kirtan-procession-kotdwar-news-c-49-1-kdr1001-120832-2026-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kotdwar News: नगर कीर्तन में नौजवनों ने दिखाए हैरतंगेज करतब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kotdwar News: नगर कीर्तन में नौजवनों ने दिखाए हैरतंगेज करतब
संवाद न्यूज एजेंसी, कोटद्वार
Updated Fri, 02 Jan 2026 05:27 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
शहर में जगह-जगह की गई पुष्प वर्षा, लंगर में हुआ प्रसाद वितरित
कोटद्वार। दशमपिता श्री गुरु गोबिंद सिंह साहिब के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में शहर में विशाल नगर कीर्तन निकाला गया। गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सिंह सभा गोविंद नगर से शुरू हुए नगर कीर्तन में सबसे आगे गुरुबाणी की बैंड धुन वातावरण में मधुर रस घोल रही थी। इंदर सिंह के नेतृत्व में बाबा दीप सिंह गतका दल रुद्रपुर के नौजवानों ने हैरतंगेज करतब दिखाए।
नगर कीर्तन की अगुवाई कर रहे पंज प्यारों ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा। पुष्पा भाटिया के नेतृत्व में स्त्री सत्संग मंडल की महिला शबद गायन करती चल रही थी। वहीं, रोडवेज डिपो कर्मचारियों, श्री गुरुद्वारा माता बेंसरी बाई, भाटिया समाज समेत शहर में कई जगहों पर श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरित किया गया।
गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के प्रधान अनिल भोला, महामंत्री अश्वनी भाटिया, उपाध्यक्ष महेश भाटिया, हरजीत सिंह मल्होत्रा, कोषाध्यक्ष अशोक भाटिया, अमित भाटिया गोल्डी की देखरेख में नगरकीर्तन विभिन्न मार्गों से होकर वापस गुरुद्वारा साहिब पहुंचकर संपन्न हुआ। आयोजन में श्री गुरुद्वारा माता बेंसरी बाई कोटद्वार के अलावा नजीबाबाद, बड़िया, जट्टीवाला, ताहरपुर, कंडरावाला, लालवाला आदि क्षेत्रों की संगत शामिल हुई।
Trending Videos
कोटद्वार। दशमपिता श्री गुरु गोबिंद सिंह साहिब के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में शहर में विशाल नगर कीर्तन निकाला गया। गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सिंह सभा गोविंद नगर से शुरू हुए नगर कीर्तन में सबसे आगे गुरुबाणी की बैंड धुन वातावरण में मधुर रस घोल रही थी। इंदर सिंह के नेतृत्व में बाबा दीप सिंह गतका दल रुद्रपुर के नौजवानों ने हैरतंगेज करतब दिखाए।
नगर कीर्तन की अगुवाई कर रहे पंज प्यारों ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा। पुष्पा भाटिया के नेतृत्व में स्त्री सत्संग मंडल की महिला शबद गायन करती चल रही थी। वहीं, रोडवेज डिपो कर्मचारियों, श्री गुरुद्वारा माता बेंसरी बाई, भाटिया समाज समेत शहर में कई जगहों पर श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरित किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के प्रधान अनिल भोला, महामंत्री अश्वनी भाटिया, उपाध्यक्ष महेश भाटिया, हरजीत सिंह मल्होत्रा, कोषाध्यक्ष अशोक भाटिया, अमित भाटिया गोल्डी की देखरेख में नगरकीर्तन विभिन्न मार्गों से होकर वापस गुरुद्वारा साहिब पहुंचकर संपन्न हुआ। आयोजन में श्री गुरुद्वारा माता बेंसरी बाई कोटद्वार के अलावा नजीबाबाद, बड़िया, जट्टीवाला, ताहरपुर, कंडरावाला, लालवाला आदि क्षेत्रों की संगत शामिल हुई।

कमेंट
कमेंट X