{"_id":"681c4fd605f3f350cb0111fa","slug":"a-threatening-letter-was-thrown-at-ramnagar-sdo-house-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"बेखौफ खनन माफिया: SDO के घर में फेंका धमकी भरा पत्र, लिखा- एसडीओ साहब! संभल जाओ...कुछ टाइम बचा है, चैन से रहो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बेखौफ खनन माफिया: SDO के घर में फेंका धमकी भरा पत्र, लिखा- एसडीओ साहब! संभल जाओ...कुछ टाइम बचा है, चैन से रहो
अमर उजाला नेटवर्क, रामनगर
Published by: हीरा मेहरा
Updated Thu, 08 May 2025 12:01 PM IST
विज्ञापन
सार
तराई पश्चिमी वन प्रभाग के एसडीओ के आवास पर मंगलवार रात खनन माफिया ने पथराव कर दिया। पत्थर के साथ धमकी भरा पत्र भी फेंका गया। एसडीओ ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की

धमकी भरा पत्र
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
तराई पश्चिमी वन प्रभाग के एसडीओ के आवास पर मंगलवार रात खनन माफिया ने पथराव कर दिया। पत्थर के साथ धमकी भरा पत्र भी फेंका गया। एसडीओ ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। कोसी नदी में मंगलवार सुबह अवैध खनन की सूचना पर पहुंचे रामनगर के एसडीओ मनीष जाेशी को खड़ंजा गेट पर खनन माफिया ने घेर लिया था। उन्होंने एसडीओ से हाथापाई और धक्का-मुक्की की। इस पर टीम ने हवाई फायरिंग कर खुद को सुरक्षित निकाला। एसडीओ ने कोतवाली में तहरीर दी और खड़ंजा खनन गेट को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया।
विज्ञापन
Trending Videos
वाहन चालक और खनन कारोबारियों ने भी एसडीओ के खिलाफ तहरीर देकर टीम पर मारपीट का आरोप लगाया था।इसके बाद मंगलवार रात करीब साढ़े दस बजे अज्ञात लोगों ने रामनगर स्थित वन परिसर में एसडीओ के आवास पर धावा बोल दिया। उन्होंने परिसर में खड़ी बोलेरो के शीशे तोड़ डाले। साथ ही पत्थर के साथ धमकी भरा पत्र भी फेंका जिसमें अंजाम भुगत लेने की धमकी दी। एसडीओ मनीष जोशी ने बताया कि रात में ही पुलिस को सूचना दे दी गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बुधवार सुबह एसडीओ जसपुर संदीप गिरी को साथ लेकर कोतवाली गए और कोतवाल अरुण कुमार सैनी से मिले। बताया कि हमलावरों को वह रात के समय देख नहीं पाए। अंदेशा है कि यह करतूत खनन माफिया की ही है। धमकी भरा पत्र देकर वे डराने की कोशिश कर रहे हैं। कोतवाल ने उन्हें आश्वासन दिया कि हमलावरों को छोड़ा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।
एसडीओ साहब! संभल जाओ, तुम हवा में गोली चलाने को मजबूर हो, हम नही
एसडीओ साहब! ज्यादा दबंगई ठीक नहीं है। तुम नजर में हो हमारी, देहरादून से देख रहे हैं। कुछ टाइम बचा है, चैन से रहो...संभल जाओ...अब पानी सर से ऊपर जा रहा है। तुम लोग हवा में गोली चलाने को मजबूर हो, हम नहीं हैं। जंगल के बीच में कभी कुछ हो गया तो हम जिम्मेदार नहीं होंगे। यह बात अपने तक रखो तो ठीक होगा, बाकि तुम्हारी मर्जी।
कमेंट
कमेंट X