{"_id":"681bcfe3d41e0b1d3707c89d","slug":"jamrani-drinking-water-project-iit-roorkee-agreed-on-the-presentation-of-jal-nigam-haldwani-news-c-8-1-hld1013-558870-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"जमरानी पेयजल परियोजना : आईआईटी रुड़की ने जल निगम के प्रजेंटेशन पर जताई सहमति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जमरानी पेयजल परियोजना : आईआईटी रुड़की ने जल निगम के प्रजेंटेशन पर जताई सहमति
विज्ञापन


Trending Videos
हल्द्वानी। शहर के लिए बनाई जा रही जमरानी पेयजल योजना की तकनीकी मंजूरी के लिए आईआईटी रुड़की को भेजी गई डीपीआर पर विशेषज्ञों ने सहमति जताई है। अब जमरानी से शहर की पेयजल व्यवस्था की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
जल निगम की पांच और छह मई को रुड़की में आईआईटी विशेषज्ञों के साथ बैठक और योजना के प्रजेंटेशन के बाद विशेषज्ञों ने योजना पर सहमति जताई है। कहा है कि जमरानी से पेयजल व्यवस्था की विस्तृत रिपोर्ट पेश करें। सप्ताह भर में रिपोर्ट जल निगम को सौंप दी जाएगी। जल निगम के अधिशासी अभियंता एके कटारिया ने रुड़की में हुई बैठक के बाद बताया कि आईटीआई के विशेषज्ञ उनके प्रजेंटेशन से सहमत हैं। अब उन्हें जमरानी पेयजल व्यवस्था की रिपोर्ट जमरानी परियोजना इकाई की ओर से भेजी जाएगी। विशेषज्ञों ने जल्द तकनीकी मंजूरी देने की बात कही है। उन्होंने बताया कि 15 दिन के भीतर जमरानी पेयजल योजना का 803 करोड़ रुपये की डीपीआर वित्तीय स्वीकृति के लिए शासन को भेजी जाएगी। उम्मीद है जल्द परियोजना को मंजूरी मिल जाएगी। माई सिटी रिपोर्टर
विज्ञापन
Trending Videos
जल निगम की पांच और छह मई को रुड़की में आईआईटी विशेषज्ञों के साथ बैठक और योजना के प्रजेंटेशन के बाद विशेषज्ञों ने योजना पर सहमति जताई है। कहा है कि जमरानी से पेयजल व्यवस्था की विस्तृत रिपोर्ट पेश करें। सप्ताह भर में रिपोर्ट जल निगम को सौंप दी जाएगी। जल निगम के अधिशासी अभियंता एके कटारिया ने रुड़की में हुई बैठक के बाद बताया कि आईटीआई के विशेषज्ञ उनके प्रजेंटेशन से सहमत हैं। अब उन्हें जमरानी पेयजल व्यवस्था की रिपोर्ट जमरानी परियोजना इकाई की ओर से भेजी जाएगी। विशेषज्ञों ने जल्द तकनीकी मंजूरी देने की बात कही है। उन्होंने बताया कि 15 दिन के भीतर जमरानी पेयजल योजना का 803 करोड़ रुपये की डीपीआर वित्तीय स्वीकृति के लिए शासन को भेजी जाएगी। उम्मीद है जल्द परियोजना को मंजूरी मिल जाएगी। माई सिटी रिपोर्टर
विज्ञापन
विज्ञापन
कमेंट
कमेंट X