{"_id":"63b098516eb6ec4d74488ae0","slug":"nainijheel-s-water-level-dropped-by-four-feet-nainital-news-hld487148860","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nainital: चार फीट कम हुआ नैनीझील का जल स्तर, कम बारिश और ओलावृष्टि न होना बनी वजह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nainital: चार फीट कम हुआ नैनीझील का जल स्तर, कम बारिश और ओलावृष्टि न होना बनी वजह
संवाद न्यूज एजेंसी, नैनीताल
Published by: हल्द्वानी ब्यूरो
Updated Sun, 01 Jan 2023 06:12 PM IST
विज्ञापन
सार
नैनीझील यहां आने वाले सैलानियों के आकर्षण का केंद्र रहती है। बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी इसके मुख्य स्रोत हैं। इसके अलावा इनसे उत्पन्न प्राकृतिक जल स्रोतों से ही झील को पानी मिलता है।

नैनीझील का नजारा
- फोटो : NAINITAL

Trending Videos
विस्तार
इस वर्ष कम बारिश और ओलावृष्टि न होने से नैनीझील के जलस्तर पर भी प्रतिकूल असर दिखाई दे रहा है। 2022 वर्ष के अंतिम दिन यानी 31 दिसंबर को नैनीझील का जलस्तर अपने उच्चतम मानक से करीब चार फीट नीचे है। बीते वर्ष 31 दिसंबर को नौ फीट सात इंच के जलस्तर के सापेक्ष डेढ़ फीट कम है।
विज्ञापन
Trending Videos
नैनीझील यहां आने वाले सैलानियों के आकर्षण का केंद्र रहती है। बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी इसके मुख्य स्रोत हैं। इसके अलावा इनसे उत्पन्न प्राकृतिक जल स्रोतों से ही झील को पानी मिलता है। यूं तो झील की गहराई करीब 26 मीटर हैं लेकिन ब्रिटिश शासन के दौर से यहां झील के निकासी द्वार के पास लगे 12 फीट के मानक को इसका उच्चतम स्तर माना गया है। 12 फीट की तलहटी को शून्य स्तर माना जाता है, क्योंकि इसके बाद निकासी स्वयं समाप्त हो जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रतिदिन आधा से एक इंच कम होता है जलस्तर
नैनीझील के भूमिगत जल स्रोत में लगे ट्यूबवेल के माध्यम से नगर को पानी की आपूर्ति की जाती है। नगर की 8 एमएलडी की जरूरत पीक सीजन में 16 एमएलडी या कुछ अधिक पहुंच जाती है। नगर को जलापूर्ति के बाद नैनीझील के जलस्तर में प्रतिदिन आधा इंच, जबकि ग्रीष्म सीजन में एक से डेढ़ इंच की कमी हो जाती है।
31 दिसंबर 2022 को झील का जलस्तर बीते वर्ष के मुकाबले डेढ़ फीट नीचे है जबकि 12 फीट के उच्च स्तर से तीन फीट 11 इंच नीचे हैं।
- रमेश गैड़ा, प्रभारी, झील नियंत्रण कक्ष, नैनीताल
कमेंट
कमेंट X