सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Nainital News ›   Student union elections in Kumaon University on September 27

Uttarakhand News: 24 को नामांकन, डिग्री कॉलेजों में 27 को अपनी सरकार चुनेंगे छात्र, 22 को जारी होगी अधीसूचना

अमर उजाला नेटवर्क, हल्द्वानी Published by: हीरा मेहरा Updated Fri, 19 Sep 2025 12:04 PM IST
विज्ञापन
सार

कुमाऊं विवि ने बृहस्पतिवार को विवि तथा इससे सम्बद्ध कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव की रणभेरी बजा दिया। 22 को आचार संहिता लगेगी जबकि 24 को एक साथ सभी कॉलेजों में नामांकन होना है।

Student union elections in Kumaon University on September 27
छात्रसंघ चुनाव - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

 

loader

कुमाऊं विवि ने बृहस्पतिवार को विवि तथा इससे सम्बद्ध कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव की रणभेरी बजा दिया। 22 को आचार संहिता लगेगी जबकि 24 को एक साथ सभी कॉलेजों में नामांकन होना है। पहले से निर्धारित 27 सितंबर को मतदान और उसी दिन मतगणना के बाद नए छात्रसंघ का अस्तित्व सामने होगा। लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों का सख्ती से पालन करने का निर्देश भी दिया गया है।

 

ऑनलाइन बैठक में कुलपति प्रो. डीएस रावत ने कहा कि पूर्व के वर्षों में दिए गए निर्देशों के अनुरूप ही चुनाव कराए जाएं। चुनावों में एकरूपता, व्यवस्था, निष्पक्षता तथा लिंगदोह समिति की संस्तुतियों का पूर्ण अनुपालन हो। प्रचार के दौरान पोस्टर, बैनर एवं अन्य माध्यमों से प्रचार-प्रसार की सीमा पूर्ववत रहेगी। कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव को सुचारु, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए विवि प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। बैठक में विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य भी वर्चुअली जुड़े।

विज्ञापन
विज्ञापन

 

10 हजार के कम छात्र संख्या पर खर्च की सीमा 25 हजार रुपये
छात्रसंघ चुनाव में व्यय की अधिकतम सीमा निर्धारित की गई है। 10,000 से कम छात्र संख्या वाले कॉलेजों के लिए 25,000 व 10,000 से अधिक छात्र संख्या वाले कॉलेजों के लिए 50,000 की अधिकतम धनराशि निर्धारित है।

ये है चुनावी कार्यक्रम

22 सितंबर - अधिसूचना की तिथि

23 सितंबर- छात्रसंघ नामांकन के लिए प्रपत्रों की बिक्री

24 सितंबर- नामांकन

25 सितंबर -नामांकन पत्रों की जांच व नाम वापसी

26 सितंबर -छात्रों की आम सभा (जिला प्रशासन की ओर से स्वीकृति प्रदान करने की स्थिति में)

27 सितंबर-सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक मतदान फिर मतगणना व परिणाम। इसके बाद शपथ ग्रहण समारोह।

 

लिंगदोह कमेटी के नियमों पर होंगे चुनावनैनीताल। डीएसबी परिसर में छात्रसंघ चुनाव के संबंध में पुलिस-प्रशासन, परिसर प्रशासन व विद्यार्थियों की बैठक हुई। एसपी अपराध डॉ. जगदीश चंद्रा ने छात्रों से लिंगदोह समिति के नियमों का पालन करने की अपील की। चेतावनी दी कि नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने परिसर में गंदगी न करने व सभी से परिसर में परिचय पत्र लाने को कहा। डीएसडब्ल्यू प्रो. संजय पंत ने विद्यार्थियों को लिंगदोह समिति के नियमों की जानकारी दी। यहां प्रो. ललित तिवारी, कोतवाल हेम चंद्र पंत, तल्लीताल एसओ मनोज नयाल, डॉ. आरसी जोशी आदि मौजूद रहे।

 

चुनाव की तैयारियों में जुटा एमबीपीजी और राजकीय महिला कॉलेज
विवि प्रशासन ने चुनावी कार्यक्रम जारी कर दिया है। ऐसे में शहर के दो प्रमुख काॅलेज एमबीपीजी और राजकीय महिला स्नातकोत्तर में चुनावी गहमागहमी बढ़ गई है। कॉलेजों का चुनावी सेल कॉलेज स्तर पर गाइड बनाने में जुट गया है। एमबीपीजी कॉलेज के सामने शांतिपूर्ण चुनाव चुनौती है, क्यों कि हाल ही में कॉलेज में हुए घटनाक्रम से कॉलेज प्रशासन फूंक फूंककर कदम रखने के मूड में है।

 

एमबीपीजी कॉलेज के चुनाव प्रभारी डॉ. संजय खत्री ने बताया कि अब चुनावी कार्यक्रम जारी है तो परिसर का माहौल भी पूरी तरह से चुनावी ही रहेगा। कॉलेज प्रशासन चुनावी शुचिता को बनाए रखने के साथ ही छात्र नेताओं को नियमों की पूरी जानकारी देगा। राजकीय महिला कालेज की प्राचार्य डॉ. आभा शर्मा ने कहा कि चुनावी कार्यक्रम आ गया है। अब आगे की तैयारी की जा रही है।

शनिवार को हो सकती है पुलिस के साथ बैठक
एमबीपीजी कॉलेज के छात्रनेताओं, छात्रों और कॉलेज प्रबंधन की पुलिस व प्रशासनिक अफसरों के साथ चुनावी बैठक अब शनिवार को हो सकती है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर अधिकारी शुक्रवार को गौलापार स्टेडियम की सुरक्षा में रहेंगे। चुनाव प्रभारी डॉ. संजय खत्री ने बताया कि यह बैठक शनिवार को हो सकती है। यदि उस दिन नहीं हुई तो सोमवार को इसे कराया जाएगा। बैठक में छात्रों को चुनाव से जुड़े दिशा निर्देश स्पष्ट किए जाएंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed