सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Nainital News ›   The accused of nurse suicide has been arrested in haldwani

Haldwani: नर्स की खुदकुशी का जिम्मेदार गिरफ्तार, इस वजह से करता था प्रताड़ित; 10 साल पहले संपर्क में आया था

अमर उजाला नेटवर्क, हल्द्वानी Published by: हीरा मेहरा Updated Tue, 13 May 2025 11:16 AM IST
विज्ञापन
सार

निजी अस्पताल की नर्स राबिया खातून (26) के फंदा लगाकर खुदकुशी करने के मामले का सोमवार को खुलासा हो गया। शादीशुदा राबिया ने अपने रिश्तेदार हारुन की प्रताड़ना से परेशान होकर जान दी। उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

The accused of nurse suicide has been arrested in haldwani
सांकेतिक तस्वीर
loader

विस्तार
Follow Us

करीब दो सप्ताह पहले रामपुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल की नर्स राबिया खातून (26) के फंदा लगाकर खुदकुशी करने के मामले का सोमवार को खुलासा हो गया। शादीशुदा राबिया ने अपने रिश्तेदार हारुन की प्रताड़ना से परेशान होकर जान दी। उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। करीब 10 साल संपर्क में आया हारुक उससे न सिर्फ शादी करना चाहता था, बल्कि उसकी तनख्वाह पर कब्जा कर रखा था।

विज्ञापन
Trending Videos


मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा क्षेत्र के ग्राम पीपली अहीर निवासी महबूब अली की बेटी राबिया का शव अस्पताल के परिसर में बने आवास में मिला था। पति जियाउल मुस्तफा ठाकुरद्वारा के ही गांव शरीफनगर का रहने वाला है। वह गांव में ही रहता है। राबिया यहां इसी अस्पताल में डॉक्टर के पद पर तैनात अपनी ननद नाजिया के साथ रहती थी। राबिया के दो साल की बेटी है। ननद-भाभी मिलकर उसकी देखभाल कर लेती थीं और ड्यूटी भी। 27 अप्रैल की रात जब नाजिया कमरे पर आईं तो राबिया का शव जमीन पर पड़ा देखा, गले में फंदे कसा हुआ था।
विज्ञापन
विज्ञापन


पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण फंदे से लटकना बताया गया, इससे यह स्पष्ट हो गया था कि उसने खुदकुशी की। बस पुलिस को इसकी वजह पता नहीं चली। फिर पुलिस ने फोरेसिंक टीम के साथ साक्ष्य एकत्र किए। सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी ने बताया कि राबिया की कॉल डिटेल से सामने आया कि उसकी बातचीत ठाकुरद्वारा के ग्राम मुनीमपुर निवासी मोहम्मद हारुन से अक्सर होती थी। वह दूर का रिश्तेदार है और राबिया से निकाह भी करना चाहता था। तीन साल पहले राबिया का निकाह जियाउल के साथ होने के बाद हारुन यहां आकर अक्सर राबिया को पीटने लगा। फोन पर धमकाना, सैलरी आते ही रकम अपने एकाउंट में ट्रांसफर करा लेना उसके लिए आम हो गया था। इसी प्रताड़ना से परेशान होकर राबिया ने आत्महत्या कर ली।

पूछताछ के लिए कोतवाली बुलाया और डाल दिया हवालात में
कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि कॉल डिटेल से हारुन की संलिप्तता सामने आ गई थी। फोन पर घंटों बात करता था। यह पता चलने के बाद पुलिस ने ननद नाजिया से भी मालूमात की और फिर पूछताछ के लिए हारुन को ठाकुरद्वारा से हल्द्वानी बुला लिया। वह आया विवेचक एसएसआई रोहताश सिंह सागर के साथ मिलकर उससे कई सवाल किए गए। पहले तो वह इधर-उधर की बात करता रहा। जब उसे कॉल डिटेल का रिकॉर्ड और अन्य साक्ष्य दिखाए गए तो उसने प्रताड़ना की बात स्वीकारी। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर हवालात में बंद कर दिया गया। सोमवार को उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed