{"_id":"695d1a4caca38a5bab02c3c2","slug":"aarushi-sakshi-anushka-sonakshi-azra-won-among-athletes-pauri-news-c-51-1-pri1002-112755-2026-01-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pauri News: एथलीट में आरुषी, साक्षी, अनुष्का, सोनाक्षी, आजरा ने बाजी मारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pauri News: एथलीट में आरुषी, साक्षी, अनुष्का, सोनाक्षी, आजरा ने बाजी मारी
संवाद न्यूज एजेंसी, पौड़ी
Updated Tue, 06 Jan 2026 07:51 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला मुख्यालय में आयोजित विधायक चैंपियनशिप ट्राफी का आयोजन
पौड़ी। जिला मुख्यालय में आयोजित विधायक चैंपियनशिप ट्राफी के तहत अंडर -19 बालिका वर्ग की विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं हुईं। एथलीट की विभिन्न स्पर्धाओं में आरुषी, साक्षी, अनुष्का, सोनाक्षी, आजरा अव्वल रहीं।
रांसी स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता के तहत 3000 मी दौड़ में आरुषी ने पहला, दीया चांदनीधार ने दूसरा व साक्षी देहल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 1500 मी. में अनुष्का बिचली ढांडरी प्रथम, रश्मि ल्वाली द्वितीय व हिमानी पीपलपानी तृतीय रही। 800 मी. में साक्षी भीमली तल्ली ने प्रथम, अनुष्का बिचली ढांडरी द्वितीय, लक्ष्मी पीपलपानी तृतीय रही। 400 मी. में साक्षी भीमली तल्ली प्रथम, भूमिका चरधार द्वितीय व दीक्षा बाड़ा तृतीय रही। 200 मी में आज़रा बिचली ढांडरी ने पहला, सोनम पोखरीखेत ने दूसरा व राधिका पाबौ ने तीसरा स्थान पाया। 100मी में सोनाक्षी बिचली ढांडरी प्रथम, अर्चना भीमली तल्ली द्वितीय व नैन्सी पीपलपानी तृतीय रही।
लंबीकूद में सोनाक्षी चरधार प्रथम, दिव्यांशी चांदनीधार द्वितीय, साक्षी देहल तृतीय रही। ऊंचीकूद में दीपिका कोट ने पहला, वंशिका चांदनीधार ने दूसरा, रूपांशी पीपलपानी ने तीसरा स्थान पाया। गोला फेंक में तनु बिचली ढांडरी प्रथम, तनीषा पाबौ द्वितीय व शशि पीपलपानी तृतीय रही।
वाॅलीबालमें पौड़ी ने पहला, बीआरएमएस ने दूसरा, रांसी स्टेडियम ने तीसरा स्थान पाया। भाला फेंक में काजल पीपलपानी प्रथम, साक्षी बिचली ढांडरी द्वितीय व राधिका पाबौ तृतीय रही। संवाद
Trending Videos
पौड़ी। जिला मुख्यालय में आयोजित विधायक चैंपियनशिप ट्राफी के तहत अंडर -19 बालिका वर्ग की विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं हुईं। एथलीट की विभिन्न स्पर्धाओं में आरुषी, साक्षी, अनुष्का, सोनाक्षी, आजरा अव्वल रहीं।
रांसी स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता के तहत 3000 मी दौड़ में आरुषी ने पहला, दीया चांदनीधार ने दूसरा व साक्षी देहल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 1500 मी. में अनुष्का बिचली ढांडरी प्रथम, रश्मि ल्वाली द्वितीय व हिमानी पीपलपानी तृतीय रही। 800 मी. में साक्षी भीमली तल्ली ने प्रथम, अनुष्का बिचली ढांडरी द्वितीय, लक्ष्मी पीपलपानी तृतीय रही। 400 मी. में साक्षी भीमली तल्ली प्रथम, भूमिका चरधार द्वितीय व दीक्षा बाड़ा तृतीय रही। 200 मी में आज़रा बिचली ढांडरी ने पहला, सोनम पोखरीखेत ने दूसरा व राधिका पाबौ ने तीसरा स्थान पाया। 100मी में सोनाक्षी बिचली ढांडरी प्रथम, अर्चना भीमली तल्ली द्वितीय व नैन्सी पीपलपानी तृतीय रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
लंबीकूद में सोनाक्षी चरधार प्रथम, दिव्यांशी चांदनीधार द्वितीय, साक्षी देहल तृतीय रही। ऊंचीकूद में दीपिका कोट ने पहला, वंशिका चांदनीधार ने दूसरा, रूपांशी पीपलपानी ने तीसरा स्थान पाया। गोला फेंक में तनु बिचली ढांडरी प्रथम, तनीषा पाबौ द्वितीय व शशि पीपलपानी तृतीय रही।
वाॅलीबालमें पौड़ी ने पहला, बीआरएमएस ने दूसरा, रांसी स्टेडियम ने तीसरा स्थान पाया। भाला फेंक में काजल पीपलपानी प्रथम, साक्षी बिचली ढांडरी द्वितीय व राधिका पाबौ तृतीय रही। संवाद