{"_id":"6963a6afd65337eb530ef87a","slug":"martyrdom-fair-inaugurated-with-a-simple-ceremony-shrinagar-news-c-53-1-sri1002-119566-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pauri News: सादे समारोह के साथ शहीदी मेले का शुभारंभ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pauri News: सादे समारोह के साथ शहीदी मेले का शुभारंभ
संवाद न्यूज एजेंसी, पौड़ी
Updated Sun, 11 Jan 2026 07:03 PM IST
विज्ञापन
कीर्तिनगर में अमर शहीद नागेंद सकलानी एवं मोलू भरदारी स्मृति मेले का नगर पंचायत अध्य्क्ष डॉ. राक
विज्ञापन
बाजाद बंद को देखते हुए रविवार के कार्यक्रम हुए स्थगित, आज मेले का होगा विधिवत उदघाटन
फोटो
संवाद न्यूज एजेंसी
कीर्तिनगर। अमर शहीद नागेंद्र सकलानी एवं मोलू भरदारी स्मृति विकास मेले का शुभारंभ रविवार को सादे समारोह के साथ हुआ। अंकिता प्रकरण को लेकर बंद के कारण रविवार को मेले के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए। इस दौरान केवल अमर बलिदानी नागेंद्र सकलानी एवं मोलू भरदारी के स्मारक पर स्थापित उनकी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. राकेश मोहन मैठाणी एवं नगर पंचायत के अधिकारियों ने टिहरी की सामंतशाही के खिलाफ बिगुल फूंकने वाले अमर बलिदानियों को नमन किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष उनकी स्मृति में होने वाले इस मेले को इस बार और अधिक भव्य रूप दिया जाएगा। सोमवार से मेले का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। पहले दिन स्कूली बच्चों की परेड और झांकियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी। इसके साथ ही जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण भी प्रस्तुति देंगे। इस अवसर पर तहसीलदार डॉ. प्रदीप कंडारी, अधिशासी अधिकारी शालिनी नेगी, भाजपा मंडल अध्यक्ष कुलदीप रावत, आशा पैन्यूली, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विजयराम गोदियाल, जय सिंह कठैत, महिपाल बुटोला, दिनेश असवाल, दीपा देवी, मनमोहन सिंह रावत, प्रमोद बमराड़ा, सविता उनियाल, प्रदीप थपलियाल आदि मौजूद रहे।
-- -- -
परिजन भी पहुंचे
कीर्तिनगर में अमर शहीद नागेंद्र सकलानी एवं मोलू भरदारी स्मृति विकास मेले के शुभारंभ पर बलिदानी नागेंद्र सकलानी की बहू भगवती देवी, भतीजा विवेक सकलानी, पुत्रवधू विमला देवी व पोती भूमि तथा मोलू भरदारी के भतीजे दौलतराम नौटियाल भी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपने पूर्वजों की शहादत को नमन किया। उन्होंने कहा कि उनका बलिदान युगो-युगों तक याद रखा जाएगा।
Trending Videos
फोटो
संवाद न्यूज एजेंसी
कीर्तिनगर। अमर शहीद नागेंद्र सकलानी एवं मोलू भरदारी स्मृति विकास मेले का शुभारंभ रविवार को सादे समारोह के साथ हुआ। अंकिता प्रकरण को लेकर बंद के कारण रविवार को मेले के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए। इस दौरान केवल अमर बलिदानी नागेंद्र सकलानी एवं मोलू भरदारी के स्मारक पर स्थापित उनकी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. राकेश मोहन मैठाणी एवं नगर पंचायत के अधिकारियों ने टिहरी की सामंतशाही के खिलाफ बिगुल फूंकने वाले अमर बलिदानियों को नमन किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष उनकी स्मृति में होने वाले इस मेले को इस बार और अधिक भव्य रूप दिया जाएगा। सोमवार से मेले का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। पहले दिन स्कूली बच्चों की परेड और झांकियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी। इसके साथ ही जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण भी प्रस्तुति देंगे। इस अवसर पर तहसीलदार डॉ. प्रदीप कंडारी, अधिशासी अधिकारी शालिनी नेगी, भाजपा मंडल अध्यक्ष कुलदीप रावत, आशा पैन्यूली, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विजयराम गोदियाल, जय सिंह कठैत, महिपाल बुटोला, दिनेश असवाल, दीपा देवी, मनमोहन सिंह रावत, प्रमोद बमराड़ा, सविता उनियाल, प्रदीप थपलियाल आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजन भी पहुंचे
कीर्तिनगर में अमर शहीद नागेंद्र सकलानी एवं मोलू भरदारी स्मृति विकास मेले के शुभारंभ पर बलिदानी नागेंद्र सकलानी की बहू भगवती देवी, भतीजा विवेक सकलानी, पुत्रवधू विमला देवी व पोती भूमि तथा मोलू भरदारी के भतीजे दौलतराम नौटियाल भी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपने पूर्वजों की शहादत को नमन किया। उन्होंने कहा कि उनका बलिदान युगो-युगों तक याद रखा जाएगा।