{"_id":"69639b8c76311907cd085966","slug":"people-yearned-for-tea-and-water-too-shrinagar-news-c-53-1-sri1002-119561-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pauri News: चाय और पानी के लिए भी तरसे लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pauri News: चाय और पानी के लिए भी तरसे लोग
संवाद न्यूज एजेंसी, पौड़ी
Updated Sun, 11 Jan 2026 06:39 PM IST
विज्ञापन
श्रीनगर में इस तरह दिखा बंद का असर, बाजार रहे बंद ----- संवाद
विज्ञापन
फोटो
श्रीनगर, कीर्तिनगर व श्रीकोट में बाजार रहे बंद, विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने निकाली रैली
संवाद न्यूज एजेंसी
श्रीनगर। जस्टिस फॉर अंकिता कमेटी के आह्वान पर उत्तराखंड बंद का यहां व्यापक असर देखने को मिला। समर्थन में श्रीनगर, कीर्तिनगर व श्रीकोट के बाजार पूर्ण रूप से बंद रहे। वाहनों से आने-जाने वाले लोगों को चाय और पानी के लिए भी तरसना पड़ा।
रविवार को जस्टिस फॉर अंकिता कमेटी एवं कांग्रेस व अन्य संगठनों से जुड़े लोग पीपलचौरी में एकत्रित हुए। उन्होंने यहां से जुलूस निकाला और गोला पार्क पहुंचकर जनसभा की। जस्टिस फॉर अंकिता कमेटी की रेशमा पंवार ने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस मामले की सीबीआई जांच की संस्तुति तो दे ही है लेकिन ऐसा न हो कि सीबीआई सरकार के हाथ की कटपुतली बनकर रह जाए। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में सीबीआई जांच होनी चाहिए। कहा-जांच का एंगल वीआईपी से जुड़ा होना चाहिए। कौन-कौन वीआईपी इसमें शामिल थे उनका पर्दाफाश होना जरूरी है। इस मौके पर डाॅ. मुकेश सेमवाल, डाॅ. अरुण कुकशाल, सरस्वती नेगी, मीना रावत, राजेंद्र सिंह रावत, प्रभाकर बाबुलकर, अनिल तिवारी, कृष्णानंद मैठाणी, अंजु भट्ट आदि मौजूद रहे।
नहीं चली टैक्सी-मैक्सी, बसों में रही भीड़
देवप्रयाग। अंकिता भंडारी के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग के लिए देवप्रयाग व ब्लॉक मुख्यालय हिंडोलाखाल सहित जामणीखाल में बाजार बंद रहा। व्यापारियों ने दुकानें बंद कर उत्तराखंड बंद को पूर्ण समर्थन दिया। साथ ही टैक्सी-मैक्सी संघ ने भी अपने वाहनों का संचालन नहीं किया। ऋषिकेश से पहाड़ों की ओर तथा श्रीनगर से ऋषिकेश के लिए चलने वाली नियमित बस सेवाओं के जरिये ही लोग गंतव्यों तक पहुंच पाए। ऐसे में बसों में काफी भीड़ देखी गई। कांग्रेस, उक्रांद, महिला मंच, भू-कानून संघर्ष समिति, स्वाभिमान मोर्चा से जुड़े लोग बंद को सफल बनाने के लिए हरसंभव प्रयास में जुटे रहे। हालांकि नगर में छुट-पुट व्यापारियों ने बंद में शामिल न होकर अपनी दुकानें खोली रखीं मगर बाजारों में सन्नाटा रहा। लोगों ने अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने और वीआईपी के नाम का खुलासा करने की मांग की। संवाद
Trending Videos
श्रीनगर, कीर्तिनगर व श्रीकोट में बाजार रहे बंद, विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने निकाली रैली
संवाद न्यूज एजेंसी
श्रीनगर। जस्टिस फॉर अंकिता कमेटी के आह्वान पर उत्तराखंड बंद का यहां व्यापक असर देखने को मिला। समर्थन में श्रीनगर, कीर्तिनगर व श्रीकोट के बाजार पूर्ण रूप से बंद रहे। वाहनों से आने-जाने वाले लोगों को चाय और पानी के लिए भी तरसना पड़ा।
रविवार को जस्टिस फॉर अंकिता कमेटी एवं कांग्रेस व अन्य संगठनों से जुड़े लोग पीपलचौरी में एकत्रित हुए। उन्होंने यहां से जुलूस निकाला और गोला पार्क पहुंचकर जनसभा की। जस्टिस फॉर अंकिता कमेटी की रेशमा पंवार ने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस मामले की सीबीआई जांच की संस्तुति तो दे ही है लेकिन ऐसा न हो कि सीबीआई सरकार के हाथ की कटपुतली बनकर रह जाए। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में सीबीआई जांच होनी चाहिए। कहा-जांच का एंगल वीआईपी से जुड़ा होना चाहिए। कौन-कौन वीआईपी इसमें शामिल थे उनका पर्दाफाश होना जरूरी है। इस मौके पर डाॅ. मुकेश सेमवाल, डाॅ. अरुण कुकशाल, सरस्वती नेगी, मीना रावत, राजेंद्र सिंह रावत, प्रभाकर बाबुलकर, अनिल तिवारी, कृष्णानंद मैठाणी, अंजु भट्ट आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
नहीं चली टैक्सी-मैक्सी, बसों में रही भीड़
देवप्रयाग। अंकिता भंडारी के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग के लिए देवप्रयाग व ब्लॉक मुख्यालय हिंडोलाखाल सहित जामणीखाल में बाजार बंद रहा। व्यापारियों ने दुकानें बंद कर उत्तराखंड बंद को पूर्ण समर्थन दिया। साथ ही टैक्सी-मैक्सी संघ ने भी अपने वाहनों का संचालन नहीं किया। ऋषिकेश से पहाड़ों की ओर तथा श्रीनगर से ऋषिकेश के लिए चलने वाली नियमित बस सेवाओं के जरिये ही लोग गंतव्यों तक पहुंच पाए। ऐसे में बसों में काफी भीड़ देखी गई। कांग्रेस, उक्रांद, महिला मंच, भू-कानून संघर्ष समिति, स्वाभिमान मोर्चा से जुड़े लोग बंद को सफल बनाने के लिए हरसंभव प्रयास में जुटे रहे। हालांकि नगर में छुट-पुट व्यापारियों ने बंद में शामिल न होकर अपनी दुकानें खोली रखीं मगर बाजारों में सन्नाटा रहा। लोगों ने अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने और वीआईपी के नाम का खुलासा करने की मांग की। संवाद