{"_id":"69205e261e5a46395509fe3e","slug":"bear-seen-in-muneth-leopard-active-in-kandadhar-area-shrinagar-news-c-53-1-sri1002-118430-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pauri News: मुनेठ में भी दिखा भालू, कांडाधार क्षेत्र में गुलदार सक्रिय","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pauri News: मुनेठ में भी दिखा भालू, कांडाधार क्षेत्र में गुलदार सक्रिय
संवाद न्यूज एजेंसी, पौड़ी
Updated Fri, 21 Nov 2025 06:12 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
देवप्रयाग। नरेन्द्रनगर वन प्रभाग की माणिकनाथ रेंज के अंतर्गत ग्राम भदनी में पिछले कुछ दिनों से लगातार भालू के दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत है। वहीं मुनेठ गांव में भी भालू दिखने से लोगों को सुरक्षा की चिंता सता रही है। लोगों का कहना है कि कांडाधार क्षेत्र में गुलदार का भी भय बना हुआ है, यहां गुलदार लगातार बकरियों का निवाला बना रहा है। लोगों ने वन विभाग से भालू व गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।
वन विभाग रेंजर मदन सिंह का कहना है कि वन विभाग ने रेंज स्तर पर एक टीम का गठन किया है, जो कड़ी निगरानी रख रही है। इसके तहत क्षेत्र में दिन-रात गश्त की जा रही है। संवेदनशील स्थलों पर फॉक्स लाइट, कैमरा ट्रैप और एनाईडर लगाए गए हैं। भालू को डराकर दूर भगाने के लिए पटाखे भी फोड़े जा रहे हैं। उन्होंने ग्रामीणों से भालू से सुरक्षा के लिए विशेष सावधानी बरतने की अपील भी की है।
Trending Videos
वन विभाग रेंजर मदन सिंह का कहना है कि वन विभाग ने रेंज स्तर पर एक टीम का गठन किया है, जो कड़ी निगरानी रख रही है। इसके तहत क्षेत्र में दिन-रात गश्त की जा रही है। संवेदनशील स्थलों पर फॉक्स लाइट, कैमरा ट्रैप और एनाईडर लगाए गए हैं। भालू को डराकर दूर भगाने के लिए पटाखे भी फोड़े जा रहे हैं। उन्होंने ग्रामीणों से भालू से सुरक्षा के लिए विशेष सावधानी बरतने की अपील भी की है।
विज्ञापन
विज्ञापन