Uttarakhand Sports News: पौड़ी में तीन दिवसीय राज्यस्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता, देहरादून बना ओवरऑल चैंपियन
तीसरे दिन अंडर 20 बालक वर्ग के ओलपिंक राउंड में हरिद्वार का युवराज प्रथम, देहरादून का चैतंय सती द्वितीय व देहरादून के ही आदर्श नेगी तृतीय रहे।

विस्तार
जिला मुख्यालय पौड़ी के कंडोलिया खेल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय राज्यस्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया। इस दौरान तीरंदाजों ने खेल का बेहतरीन प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में देहरादून ओवरऑल चैंपियन रहा। जबकि पौड़ी दूसरे व हरिद्वार तीसरे स्थान रहा।

शनिवार को पौड़ी के कंडोलिया मैदान में आयोजित प्रतियोगिता के तीसरे दिन अंडर 20 बालक वर्ग के ओलपिंक राउंड में हरिद्वार का युवराज प्रथम, देहरादून का चैतंय सती द्वितीय व देहरादून के ही आदर्श नेगी तृतीय रहे।
रैकिंग राउंड बालक वर्ग में देहरादून के चैतन्य सती प्रथम, देहरादून के ही सत्यम द्वितीय, हरिद्वार के अर्पित तृतीय व बालिका वर्ग में हरिद्वार की अनिशा सेमवाल प्रथम, पौड़ी की दिव्यांशी द्वितीय, पौड़ी की ही अनन्या तृतीय स्थान पर रहीं।
अंडर 15 बालक आयुवर्ग के इंडियन राउंड में देहरादून के राजवीर प्रथम
इंडियन राउंड बालक वर्ग में देहरादून के नमन प्रथम, वेदांश द्वितीय, हिमांशु तृतीय, बालिका में हरिद्वार की दिया प्रथम, हरिद्वार की ही अनामिका द्वितीय व देहरादून की ज्योति तृतीय रहीं। ओलंपिक राउंड में देहरादून के नमन ने प्रथम, देहरादून के वेदांश ने द्वितीय, देहरादून के ही अमन ने तृतीय, बालिका में देहरादून की ज्योति प्रथम, हरिद्वार की दीया द्वितीय व हरिद्वार की अनामिका तृतीय रहीं।
अंडर 15 बालक आयुवर्ग के इंडियन राउंड में देहरादून के राजवीर प्रथम, देवनाथ द्वितीय व हरिद्वार के अनिरुद्ध बिष्ट तृतीय रहे। बालिका में देहरादून की स्वीकृति प्रथम, हरिद्वार की मानवी द्वितीय व नंदनी ने तृतीय तीसरा स्थान हासिल किया।
ये भी पढ़ें...Uttarakhand: निगम की पर्वतीय रूट की 77 बसों का संचालन कागजों में उलझा, सीएम ने 130 बसों को दिखाई थी हरी झंडी
ओलंपिक राउंड के बालक वर्ग में देहरादून के राजवीर प्रथम, देहरादून के ही देवनाथ द्वितीय, देहरादून के वेदांत तृतीय, बालिका वर्ग में देहरादून की स्वीकृति प्रथम, हरिद्वार की नंदनी द्वितीय व हरिद्वार की मानवी तीसरे स्थान पर रहीं। इस दौरान मुख्य अतिथि एसडीएम पौड़ी दीपक रामचंद्र सेठ ने विजेता व उपविजेता तीरंदाजों को मेडल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जिला क्रीड़ा अधिकारी संदीप डुकलान, निर्णायक रमेश सेमवाल, सचिन, हेम चंद्रा, विजय मेहरा और सोमनाथ रघुवंशी आदि मौजूद रहे।