सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Pauri News ›   Uttarakhand Sports News: Three-day state level archery competition in Pauri, Dehradun becomes overall champion

Uttarakhand Sports News: पौड़ी में तीन दिवसीय राज्यस्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता, देहरादून बना ओवरऑल चैंपियन

संवाद न्यूज एजेंसी, पौड़ी (श्रीनगर) Published by: देहरादून ब्यूरो Updated Sun, 10 Nov 2024 03:43 PM IST
विज्ञापन
सार

तीसरे दिन अंडर 20 बालक वर्ग के ओलपिंक राउंड में हरिद्वार का युवराज प्रथम, देहरादून का चैतंय सती द्वितीय व देहरादून के ही आदर्श नेगी तृतीय रहे।
 

Uttarakhand Sports News: Three-day state level archery competition in Pauri, Dehradun becomes overall champion
पौड़ी के कंडोलिया मैदान में राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जिला मुख्यालय पौड़ी के कंडोलिया खेल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय राज्यस्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया। इस दौरान तीरंदाजों ने खेल का बेहतरीन प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में देहरादून ओवरऑल चैंपियन रहा। जबकि पौड़ी दूसरे व हरिद्वार तीसरे स्थान रहा।

loader
Trending Videos


शनिवार को पौड़ी के कंडोलिया मैदान में आयोजित प्रतियोगिता के तीसरे दिन अंडर 20 बालक वर्ग के ओलपिंक राउंड में हरिद्वार का युवराज प्रथम, देहरादून का चैतंय सती द्वितीय व देहरादून के ही आदर्श नेगी तृतीय रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन


रैकिंग राउंड बालक वर्ग में देहरादून के चैतन्य सती प्रथम, देहरादून के ही सत्यम द्वितीय, हरिद्वार के अर्पित तृतीय व बालिका वर्ग में हरिद्वार की अनिशा सेमवाल प्रथम, पौड़ी की दिव्यांशी द्वितीय, पौड़ी की ही अनन्या तृतीय स्थान पर रहीं।

अंडर 15 बालक आयुवर्ग के इंडियन राउंड में देहरादून के राजवीर प्रथम
इंडियन राउंड बालक वर्ग में देहरादून के नमन प्रथम, वेदांश द्वितीय, हिमांशु तृतीय, बालिका में हरिद्वार की दिया प्रथम, हरिद्वार की ही अनामिका द्वितीय व देहरादून की ज्योति तृतीय रहीं। ओलंपिक राउंड में देहरादून के नमन ने प्रथम, देहरादून के वेदांश ने द्वितीय, देहरादून के ही अमन ने तृतीय, बालिका में देहरादून की ज्योति प्रथम, हरिद्वार की दीया द्वितीय व हरिद्वार की अनामिका तृतीय रहीं।

अंडर 15 बालक आयुवर्ग के इंडियन राउंड में देहरादून के राजवीर प्रथम, देवनाथ द्वितीय व हरिद्वार के अनिरुद्ध बिष्ट तृतीय रहे। बालिका में देहरादून की स्वीकृति प्रथम, हरिद्वार की मानवी द्वितीय व नंदनी ने तृतीय तीसरा स्थान हासिल किया।

ये भी पढ़ें...Uttarakhand: निगम की पर्वतीय रूट की 77 बसों का संचालन कागजों में उलझा, सीएम ने 130 बसों को दिखाई थी हरी झंडी

ओलंपिक राउंड के बालक वर्ग में देहरादून के राजवीर प्रथम, देहरादून के ही देवनाथ द्वितीय, देहरादून के वेदांत तृतीय, बालिका वर्ग में देहरादून की स्वीकृति प्रथम, हरिद्वार की नंदनी द्वितीय व हरिद्वार की मानवी तीसरे स्थान पर रहीं। इस दौरान मुख्य अतिथि एसडीएम पौड़ी दीपक रामचंद्र सेठ ने विजेता व उपविजेता तीरंदाजों को मेडल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जिला क्रीड़ा अधिकारी संदीप डुकलान, निर्णायक रमेश सेमवाल, सचिन, हेम चंद्रा, विजय मेहरा और सोमनाथ रघुवंशी आदि मौजूद रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed