{"_id":"69203d9a985a292cd6094afc","slug":"opportunity-for-students-of-annual-system-before-2015-to-pass-the-exam-shrinagar-news-c-53-1-sri1002-118416-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pauri News: 2015 से पूर्व वार्षिक प्रणाली वाले छात्रों को परीक्षा पास करने का मौका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pauri News: 2015 से पूर्व वार्षिक प्रणाली वाले छात्रों को परीक्षा पास करने का मौका
संवाद न्यूज एजेंसी, पौड़ी
Updated Fri, 21 Nov 2025 03:53 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
श्रीनगर। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि ने 2015 से पूर्व वार्षिक प्रणाली वाले छात्र-छात्राओं को परीक्षा पास करने का एक और मौका दिया है। इसको लेकर गढ़वाल विवि ने ऑफलाइन आवेदन शुरू कर दिया है। आवेदन 15 दिसंबर तक भरे जाएंगे।
गढ़वाल विवि के विशेष कार्याधिकारी (परीक्षा) प्रो. राजेंद्र सिंह फर्त्याल ने बताया कि गढ़वाल विवि की 23वीं विद्या परिषद की बैठक में वर्ष 2015 से पूर्व वार्षिक प्रणाली के छात्र-छात्राएं जो पर्यावरण विज्ञान, इलिमेंटरी बुक किपिंग एंड एकांउटेंसी और इन्वाइरोमेंट एजुकेशन में अर्हता प्राप्त नहीं कर पाएं थे उनको अंतिम मौके देने का फैसला लिया गया था। इसी निर्णय पर गढ़वाल विवि ने ऑफलाइन आवेदन फार्म जारी कर दिए हैं। ्र
आवेदन फार्म का शुल्क चार हजार रुपये निर्धारित किया गया है। परीक्षार्थी आवेदन शुल्क गढ़वाल विवि कैश काउंटर, बैंक ड्राफ्ट या ऑनलाइन के माध्यम से भी जमा कर सकते हैं। साथ ही परीक्षार्थी को शुल्क विवरण परीक्षा फार्म के साथ ही स्नातक द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की अंकतालिका की छायाप्रति 20 दिसंबर तक परीक्षा अनुभाग में जमा कर अपना प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। बैंक ड्राफ्ट गढ़वाल विवि के वित्त अधिकारी के नाम से ही देय होगा और परीक्षा केंद्र बिड़ला परिसर श्रीनगर होगा। परीक्षार्थी आवेदन सम्बंधित जानकारी गढ़वाल विवि की बेवसाइट एचएनबीजीयू.एसी.इन से प्राप्त कर सकता है।
Trending Videos
गढ़वाल विवि के विशेष कार्याधिकारी (परीक्षा) प्रो. राजेंद्र सिंह फर्त्याल ने बताया कि गढ़वाल विवि की 23वीं विद्या परिषद की बैठक में वर्ष 2015 से पूर्व वार्षिक प्रणाली के छात्र-छात्राएं जो पर्यावरण विज्ञान, इलिमेंटरी बुक किपिंग एंड एकांउटेंसी और इन्वाइरोमेंट एजुकेशन में अर्हता प्राप्त नहीं कर पाएं थे उनको अंतिम मौके देने का फैसला लिया गया था। इसी निर्णय पर गढ़वाल विवि ने ऑफलाइन आवेदन फार्म जारी कर दिए हैं। ्र
विज्ञापन
विज्ञापन
आवेदन फार्म का शुल्क चार हजार रुपये निर्धारित किया गया है। परीक्षार्थी आवेदन शुल्क गढ़वाल विवि कैश काउंटर, बैंक ड्राफ्ट या ऑनलाइन के माध्यम से भी जमा कर सकते हैं। साथ ही परीक्षार्थी को शुल्क विवरण परीक्षा फार्म के साथ ही स्नातक द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की अंकतालिका की छायाप्रति 20 दिसंबर तक परीक्षा अनुभाग में जमा कर अपना प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। बैंक ड्राफ्ट गढ़वाल विवि के वित्त अधिकारी के नाम से ही देय होगा और परीक्षा केंद्र बिड़ला परिसर श्रीनगर होगा। परीक्षार्थी आवेदन सम्बंधित जानकारी गढ़वाल विवि की बेवसाइट एचएनबीजीयू.एसी.इन से प्राप्त कर सकता है।