{"_id":"6920480fec01c1a79b0a00c7","slug":"the-audience-danced-wildly-on-dhebra-harchi-gaini-mera-bakhra-harchi-gaini-pauri-news-c-51-1-pri1002-112231-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pauri News: ढेबरा हरची गैनी मेरा, बखरा हरची गैनी... पर जमकर झूमे दर्शक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pauri News: ढेबरा हरची गैनी मेरा, बखरा हरची गैनी... पर जमकर झूमे दर्शक
संवाद न्यूज एजेंसी, पौड़ी
Updated Fri, 21 Nov 2025 04:37 PM IST
विज्ञापन
पौड़ी शरदोत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करते स्कूली बच्चे। स्रो
विज्ञापन
पौड़ी। जिला मुख्यालय में शरदोत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या में नगर क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की सतरंगी छटा प्रस्तुत की। प्राइमरी और जूनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं की ओर से सामूहिक लोकगीतों पर लोक नृत्य प्रस्तुत किया।
प्राथमिक वर्ग में लोकनृत्य के तहत सरस्वती शिशु मंदिर की ओर से राजस्थानी झूमर नृत्य प्रस्तुत किया। नेहरू मांटेसरी ने मछुवारा कोली नृत्य मैं आई कोली... की शानदार प्रस्तुति दी। सेंट जेम्स स्कूल के बच्चों ने हरियाणवी मटक चलूंगी कबूतर..., एसजीआरआर ने राजस्थानी मुखौटा नृत्य, बीआरएमएस ने गुजराती डांडिया रास, आदर्श मॉडल स्कूल ने बंगाल का लोक नृत्य कसाई शिलाई सोबनू..., हिल्स इंटरनेशनल ने राजस्थानी बाजू बंदरि लूम उलझी जाय... जबकि प्राथमिक विद्यालय नं. पांच ने छत्तीसगढ़ आदिवासी नृत्य प्रस्तुत किया।
जूनियर वर्ग की हास्य प्रहसन आधारित नृत्य के तहत पांच टीमों में प्रतिभाग किया। एसजीआरआर ने हिन्दी गीत एक चतुर नार... की प्रस्तुति देकर दर्शकों को खूब गुदगुदाया। बीआरएमएस ने हुड़की की गांजा..., सरस्वती शिशु मंदिर ने मेरी बामणी..., डीएवी इंटर कॉलेज ने हम काले हैं तो क्या हुआ दिल वाले हैं... की प्रस्तुतियां दी। जबकि सेंट जेम्स ने गढ़वाली गीत ढेबरा हरची गैनी मेरा ... की प्रस्तुति पर दर्शक भी खूब झूमे। निर्णायक मंडल में नागेंद्र नेगी, हिमानी भट्ट और संध्या नेगी शामिल रहे। कार्यक्रम के ब्लॉक प्रमुख पौड़ी अस्मिता नेगी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष हिमानी नेगी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष केशर सिंह नेगी, एचएनबी विवि के लोकभाषा एवं लोक संस्कृति निष्पादन केंद्र के निदेशक गणेश खुगशाल गणी, वीरेंद्र खंकरियाल, प्रवीण नेगी आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
प्राथमिक वर्ग में लोकनृत्य के तहत सरस्वती शिशु मंदिर की ओर से राजस्थानी झूमर नृत्य प्रस्तुत किया। नेहरू मांटेसरी ने मछुवारा कोली नृत्य मैं आई कोली... की शानदार प्रस्तुति दी। सेंट जेम्स स्कूल के बच्चों ने हरियाणवी मटक चलूंगी कबूतर..., एसजीआरआर ने राजस्थानी मुखौटा नृत्य, बीआरएमएस ने गुजराती डांडिया रास, आदर्श मॉडल स्कूल ने बंगाल का लोक नृत्य कसाई शिलाई सोबनू..., हिल्स इंटरनेशनल ने राजस्थानी बाजू बंदरि लूम उलझी जाय... जबकि प्राथमिक विद्यालय नं. पांच ने छत्तीसगढ़ आदिवासी नृत्य प्रस्तुत किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जूनियर वर्ग की हास्य प्रहसन आधारित नृत्य के तहत पांच टीमों में प्रतिभाग किया। एसजीआरआर ने हिन्दी गीत एक चतुर नार... की प्रस्तुति देकर दर्शकों को खूब गुदगुदाया। बीआरएमएस ने हुड़की की गांजा..., सरस्वती शिशु मंदिर ने मेरी बामणी..., डीएवी इंटर कॉलेज ने हम काले हैं तो क्या हुआ दिल वाले हैं... की प्रस्तुतियां दी। जबकि सेंट जेम्स ने गढ़वाली गीत ढेबरा हरची गैनी मेरा ... की प्रस्तुति पर दर्शक भी खूब झूमे। निर्णायक मंडल में नागेंद्र नेगी, हिमानी भट्ट और संध्या नेगी शामिल रहे। कार्यक्रम के ब्लॉक प्रमुख पौड़ी अस्मिता नेगी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष हिमानी नेगी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष केशर सिंह नेगी, एचएनबी विवि के लोकभाषा एवं लोक संस्कृति निष्पादन केंद्र के निदेशक गणेश खुगशाल गणी, वीरेंद्र खंकरियाल, प्रवीण नेगी आदि मौजूद रहे।