{"_id":"691b0950306ed7bae40382fe","slug":"roadways-buses-have-been-on-fitness-tests-for-a-week-services-affected-due-to-non-fitness-shrinagar-news-c-53-1-sri1002-118337-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pauri News: एक सप्ताह से फिटनेस के लिए गई रोडवेज बसें, फिटनेस न होने से सेवाएं प्रभावित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pauri News: एक सप्ताह से फिटनेस के लिए गई रोडवेज बसें, फिटनेस न होने से सेवाएं प्रभावित
संवाद न्यूज एजेंसी, पौड़ी
Updated Mon, 17 Nov 2025 05:08 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
श्रीनगर। रोडवेज डिपो श्रीनगर की तीन बसें एक सप्ताह से फिटनेस के लिए गई, लेकिन अभी तक नहीं आईं हैं। बसों की फिटनेस न होने से डिपो से कोटद्वार, देहरादून और हरिद्वार को संचालित होने वाली सेवाएं प्रभावित हो गई हैं। इससे डिपो को प्रतिदिन 43 हजार रुपये का नुकसान हो रहा है, एक सप्ताह में यह आंकड़ा करीब तीन लाख से ऊपर पहुंच गया है।
श्रीनगर रोडवेज डिपो से संचालित होने वाली बसें पहाड़ और मैदानी क्षेत्रों को आने-जाने वाले लोगों के लिए परिवहन का एक सुरक्षित एवं सुलभ माध्यम है। इन सेवाओं का लाभ आमजन को मिले इसके लिए परिवहन निगम की ओर से कई रूटों पर बस सेवाओं का संचालन हो रहा है, लेकिन कई बार डिपो की बस सेवाएं कई कारणों से चरमरा जाती हैं, इससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
पिछले एक सप्ताह फिटनेस के लिए गई तीन बसों की वापसी न होने से कोटद्वार, हरिद्वार व देहरादून की सेवाओं का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है, इस कारण लोगों को आवाजाही के लिए अन्य साधनों का उपयोग करना पड़ रहा है। समाज सेवी अनिल स्वामी का कहना है कि रोडवेज डिपो की समस्याएं खत्म नहीं होने वाली हैं, कई बार शासन-प्रशासन व जिम्मेदारी जन प्रतिनिधियों से इस डिपो के सुचारू संचालन और यहां सुविधाएं विकसित करने की मांग कर दी गई हैं, बावजूद स्थिति में खास सुधार नहीं हो रहा है।
पिछले एक सप्ताह से फिटनेस के नाम पर डिपो से रोडवेज की कई सेवाएं बंद हैं। परिवहन निगम इस पर ध्यान दे और इस समस्या का समाधान करे। डिपो के प्रभारी अशोक काला ने बताया कि पिछले सात दिन से तीन बसें फिटनेस के लिए गई हुई हैं, अभी उनकी वापसी नहीं हो पाई है। जल्द ही इसका समाधान कराए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
Trending Videos
श्रीनगर रोडवेज डिपो से संचालित होने वाली बसें पहाड़ और मैदानी क्षेत्रों को आने-जाने वाले लोगों के लिए परिवहन का एक सुरक्षित एवं सुलभ माध्यम है। इन सेवाओं का लाभ आमजन को मिले इसके लिए परिवहन निगम की ओर से कई रूटों पर बस सेवाओं का संचालन हो रहा है, लेकिन कई बार डिपो की बस सेवाएं कई कारणों से चरमरा जाती हैं, इससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पिछले एक सप्ताह फिटनेस के लिए गई तीन बसों की वापसी न होने से कोटद्वार, हरिद्वार व देहरादून की सेवाओं का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है, इस कारण लोगों को आवाजाही के लिए अन्य साधनों का उपयोग करना पड़ रहा है। समाज सेवी अनिल स्वामी का कहना है कि रोडवेज डिपो की समस्याएं खत्म नहीं होने वाली हैं, कई बार शासन-प्रशासन व जिम्मेदारी जन प्रतिनिधियों से इस डिपो के सुचारू संचालन और यहां सुविधाएं विकसित करने की मांग कर दी गई हैं, बावजूद स्थिति में खास सुधार नहीं हो रहा है।
पिछले एक सप्ताह से फिटनेस के नाम पर डिपो से रोडवेज की कई सेवाएं बंद हैं। परिवहन निगम इस पर ध्यान दे और इस समस्या का समाधान करे। डिपो के प्रभारी अशोक काला ने बताया कि पिछले सात दिन से तीन बसें फिटनेस के लिए गई हुई हैं, अभी उनकी वापसी नहीं हो पाई है। जल्द ही इसका समाधान कराए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं।