सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Pauri News ›   The state's first Gen-G post office GBPIET started in Pauri

Pauri News: राज्य का पहला जेन-जी डाकघर का जीबीपीआईईटी पौड़ी में हुआ शुरू

संवाद न्यूज एजेंसी, पौड़ी Updated Mon, 01 Dec 2025 07:00 PM IST
विज्ञापन
The state's first Gen-G post office GBPIET started in Pauri
विज्ञापन
पौड़ी। जिला मुख्यालय के जीबी पंत प्रौद्योगिकी एवं अभियांत्रिकी संस्थान (जीबीपीआईईटी) घुड़दौड़ी में राज्य के पहले जेन-जी डाकघर जनता को समर्पित कर दिया गया है। डाकघर में युवाओं को फ्री वाई-फाई, कैफेटेरिया, त्वरित सेवा सहायता आदि सेवाएं भी मुहैया कराई होंगी।
Trending Videos

जीबीपीआईईटी में स्थापित जेन-जी डाकघर का उद्घाटन मुख्य पोस्टमास्टर जनरल उत्तराखंड परिमंडल शशि शालिनी कुजूर और संस्थान निदेशक प्रोफेसर डॉ. वीके बंगा ने किया गया। पोस्टमास्टर जनरल ने कहा कि भारतीय डाक सेवा न केवल देश की सबसे पुरानी संस्थाओं में से एक है, बल्कि आज भी यह जनता की जरूरतों के सबसे निकट और सबसे विश्वसनीय सेवाओं में शुमार है। उन्होंने कहा कि जेन-जी डाकघर आधुनिक तकनीकों से लेस किया गया है। जो कि पारंपरिक डाक सेवाओं को आधुनिक स्पर्श देता है। जिसमें आधुनिक तकनीक, डिजिटल सेवाओं और पारंपरिक डाक संस्कृति का सुंदर समन्वय किया गया है। कहा कि युवाओं की सोच, कार्यशैली और उनकी रचनात्मकता को डाक सेवाओं से जोड़ना मौजूदा समय की जरूरत है। उम्मीद जताई कि जेन-जी डाकघर के माध्यम से डाक विभाग और शैक्षणिक संस्थानों के बीच सहयोग के नए द्वार खोलेगा। जेन- जी डाकघर में माई-स्टाम्प काउंटर, पार्सल बुकिंग एवं पैकेजिंग सुविधा, पीपीएफ और आईपीपीबी जैसी वित्तीय सेवाओं के साथ छात्रों के लिए विशेष रूप से डिजाइन किए गए साप्ताहिक व पाक्षिक परामर्श शिविर आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई गयी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

अधीक्षक डाकघर दीपक शर्मा ने बताया कि जेन-जी डाकघर विशेष रूप से छात्रों के लिए कई लाभ प्रदान करेगा। छात्र किसी भी डॉक्यूमेंट की स्पीड पोस्ट पर 10 प्रतिशत की छूट प्राप्त कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त आधार अपडेट/एनरोलमेंट, डिजिटल बचत योजना, ईमेल-सक्षम सेवाएं, परीक्षा फार्म भेजने, शिक्षण-सामग्री पार्सल पर सुविधा, कैरियर मार्गदर्शन शिविर और छात्रों के लिए समय-समय पर डिजिटल वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण भी उपलब्ध रहेंगे। इस मौके पर वरिष्ठ प्रबंधक जीबीपीआईईटी दीपक मेहरा, एसओडी सीएस प्रीति टम्टा, डाक निरीक्षक रुपेश मलियाल, सुशील राज, अशोक पाठक आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed