{"_id":"681ceb5caa6e3545210a87d7","slug":"after-operation-sindoor-vigilance-increased-on-the-china-and-nepal-border-pithoragarh-news-c-230-1-alm1001-127555-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh: ऑपरेशन सिंदूर के बाद चीन-नेपाल सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी, संदिग्ध लोगों की खोजबीन जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh: ऑपरेशन सिंदूर के बाद चीन-नेपाल सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी, संदिग्ध लोगों की खोजबीन जारी
अमर उजाला नेटवर्क, पिथौरागढ़
Updated Fri, 09 May 2025 03:00 PM IST
विज्ञापन
सार
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पिथौरागढ़ जिले में चीन और नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। एसएसबी और पुलिस लगातार सीमा क्षेत्र की निगरानी में जुटी है।

धारचूला में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर काली नदी किनारे गश्त करते एसएसबी और पुलिस के जवान। स्रोत:पुलि

Trending Videos
विस्तार
ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीमांत जिले में चीन और नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। एसएसबी और पुलिस लगातार सीमा क्षेत्र की निगरानी में जुटी है। जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गश्त कर संदिग्ध लोगों के बारे में जानकारी हासिल की।
विज्ञापन
Trending Videos
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक की। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद एसएसबी और पुलिस भी अलर्ट मोड पर आ गई है। सीमांत जिले में चीन और नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। एसएसबी और पुलिस की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पैनी नजर है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जवानों ने बृहस्पतिवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र के अंतर्गत धारचूला, झूलाघाट, बलुवाकोट, जौलजीबी और अस्कोट में काली नदी किनारे गश्त की। एसपी रेखा यादव ने कहा कि सीमा सुरक्षा के लिए एसएसबी के साथ ही पुलिस भी गंभीरता से काम कर रही है। बाहरी लोगों का सत्यापन करने साथ ही संदिग्धों की पहचान की जा रही है। उन्होंने बताया कि सीमा क्षेत्र में हालात सामान्य है। हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।
ऑपरेशन सिंदूर के लिए सेना और प्रधानमंत्री का जताया आभार
बनबसा में कांग्रेस प्रदेश सचिव आनंद सिंह महरा ने ऑपरेशन सिंदूर की सराहना कर भारतीय सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि पहलगाम में बीती 22 अप्रैल को पर्यटकों की जाति पूछकर आतंकियों ने जिस तरह से उन्हें मौत के घाट उतारा था, उसका बदला लिया गया है। उन्होंने कहा कि यह पाक समर्थक आतंकियों की कायराना हरकत थी जिसकी पूरे विश्व ने निंदा की है। महरा ने कहा कि पाकिस्तान सुधरने वाला नहीं है, उसकी हरकतों पर पैनी नजर रखे जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार और सेना को सतर्क रहने की जरूरत है। जिस तरह से योजनाबद्ध तरीकों से भारतीय सेना ने केवल आतंकियों के अड्डों पर हमला बोला है, वह सराहनीय कार्य है। पूरा देश सरकार और सेना के साथ है।
ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को दी बड़ी चोट
चंपावत में भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की पाकिस्तान पर कार्यवाही से व्यापारियों में उत्साह है। व्यापार संघ अध्यक्ष विकास साह ने कहा कि पाकिस्तान को करारा जवाब देने का समय आ गया है। दहशतगर्दों को पनहा देने वाले इस मुल्क को तबाह करना जरूरी है। दहशतगर्द सीमा पार से आकर देश की आबो-हवा को अशांत करने का काम करते हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान ऑपरेशन सिंदूर से सबक नहीं लेता है तो बड़ा हमला करने की जरूरत है।
कमेंट
कमेंट X