{"_id":"578910354f1c1b067b13de51","slug":"dharchula-young-man-found-dead-in-the-room","type":"story","status":"publish","title_hn":"धारचूला में कमरे से युवक का शव बरामद","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
धारचूला में कमरे से युवक का शव बरामद
ब्यूरो/अमर उजाला, धारचूला
Updated Fri, 15 Jul 2016 10:02 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्वाल गांव मोहल्ले में किराए के कमरे में रहने वाले एक युवक का संदिग्ध हालत में शव बरामद हुआ है। जिस कमरे से शव मिला, उसका दरवाजा भीतर और बाहर से बंद था। युवक का कमरा तीन दिन से इसी हालत में बंद पड़ा था। शुक्रवार शाम जब कमरे से दुर्गंध आने लगी, तब मकान मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे पुलिस प्रभारी बलवंत कंबोज और उनकी टीम ने कमरे का दरवाजा तोड़ कर देखा, तो वहां युवक का शव पड़ा था।

Trending Videos
एसओ ने बताया कि स्यांकुरी गांव निवासी मान सिंह का 19 वर्षीय बेटा वीरेंद्र यहां ग्वाल गांव में किराए का कमरा लेकर रहता था। वह पिछले साल इंटर में फेल हो गया था। इसलिए वह इस बार प्राइवेट पढ़ाई कर रहा था। उसके कमरे का दरवाजा तीन दिन से नहीं खुला था। उन्होंने बताया कि वीरेंद्र का शव नीला पड़ चुका था और प्रथमदृष्ट्या ऐसा प्रतीत होता है कि उसने जहर खाकर आत्महत्या की होगी, लेकिन कमरे का दरवाजा अंदर और बाहर दोनों जगह से बंद होने के कारण इसमें संदेह की स्थिति भी पैदा हो रही है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है और तहकीकात शुरू कर दी है। साथ ही मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन