Pithoragarh: नैनीपातल ट्रंचिंग ग्राउंड पर कूड़े में लगी आग, पूरी रात जलता रहा; दूसरे दिन भी उठता रहा धुआं
पिथौरागढ़ के नैनीपातल ट्रंचिंग ग्राउंड में डंप कूड़े में आग लगने से हाईवे पर आवाजाही कर रहे वाहन चालकों, यात्रियों के साथ ही आसपास रह रहे लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा।
विस्तार
पिथौरागढ़ में नगर निगम के नैनीपातल में बने ट्रंचिंग ग्राउंड में डंप कूड़े में आग लग गई। पूरी रात कूड़ा जलता रहा और दूसरे दिन भी यहां से धुआं उठता रहा। कूड़े में आग लगने से हाईवे पर आवाजाही कर रहे वाहन चालकों, यात्रियों के साथ ही आसपास रह रहे लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा।
दरअसल, नैनीपताल ट्रंचिंग ग्राउंड में वर्षों से 22 हजार मीट्रिक टन से अधिक कूड़ा डंप है। वहीं हर रोज नगर सहित अन्य कस्बों से यहां 15 टन से अधिक कूड़ा पहुंचता है। रिसाइकिल प्लांट न होने से यहां कूड़े का पहाड़ बना है। बीते बुधवार ट्रंचिंग ग्राउंड में डंप कूड़े में आग लग गई। नगर निगम घटना से अनजान रहा और पूरी रात कूड़े से आग की लपटें और प्रदूषित धुंआ उठता रहा जो वातावरण में फैल गया। दूसरे दिन भी आग नहीं बुझाई जा सकी। कूड़े में आग लगने से उठने वाले धुएं से धारचूला हाईवे पर आवाजाही करने वाले वाहन चालक और यात्रियों के साथ ही आसपास के लोगों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा। नैनीपातल निवासी सोनू चंद, नवीन कापड़ी, चंद्र बल्लभ सहित अन्य लोगों ने कहा कि यदि जल्द ही आग नहीं बुझाई गई तो प्रदूषित धुएं से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ेगा।
टेंडर हुए नहीं, एमआरएफ सेंटर के लिए कर दिया भूमि पूजन
नैनीपताल ट्रंचिंग ग्राउंड में वर्षों से डंप कूड़ा यात्रियों और आसपास के लोगों की दिक्कत बढ़ा रहा है। अब तक यहां डंप कूड़े के निस्तारण के लिए सकारात्मक पहल नहीं हुई। बीते दिनों 4.5 करोड़ रुपये से यहां से कूड़े का पहाड़ हटाने के दावे कर एमआरएफ (मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी) सेंटर के लिए भूमि पूजन हुआ। हैरानी है कि अब तक इसके लिए टेंडर प्रक्रिया ही नहीं हुई है और भूमि पूजन कर वाहवाही लूट ली गई।
नैनीपातल ट्रंचिंग ग्राउंड में कूड़े में आग लगने की सूचना मिली है। टीम भेजी गई है। जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा। - राजदेव जायसी, सहायक नगर आयुक्त, नगर निगम, पिथौरागढ़

कमेंट
कमेंट X