{"_id":"697b98f0200cf6ea980d803a","slug":"challenger-xi-ganai-won-the-womens-cricket-title-pithoragarh-news-c-230-1-pth1019-137590-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: चैलेंजर इलेवन गणाई ने जीता महिला क्रिकेट का खिताब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: चैलेंजर इलेवन गणाई ने जीता महिला क्रिकेट का खिताब
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Thu, 29 Jan 2026 10:59 PM IST
विज्ञापन
गणाईगंगोली में ट्रॉफी के साथ विजेता गणाई की टीम। स्रोत: आयोजक
विज्ञापन
गणाईगंगोली (पिथौरागढ़)। स्व. नंदन सिंह मेहता महिला क्रिकेट कप का खिताब चैलेंजर इलेवन गणाई ने जीत लिया। हरु सैम बनकोट की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 42 रन बनाए।
टीम के लिए कंचन ने 13 और जिया ने 18 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गणाई की टीम ने पांच ओवर में ही पांच विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली। ममता ने 15 रन बनाए। बनकोट की टीम से जिया ने दो विकेट लिए। बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए चैलेंजर इलेवन की ममता को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली बनकोट की जिया को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। निर्णायक नंद किशोर अंडोला एवं संतोष पंत रहे। वहां टूर्नामेंट के अध्यक्ष सुंदर बोरा, कनिष्ठ उप प्रमुख कविता डोबाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य बलबीर बोरा, बीडीसी भिनगड़ी पूनम बोरा, महेंद्र वल्दिया, लीला बोरा, बबीता बनकोटी, संतोष उपाध्याय समेत कई खेल प्रेमी मौजूद रहे। संवाद
Trending Videos
टीम के लिए कंचन ने 13 और जिया ने 18 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गणाई की टीम ने पांच ओवर में ही पांच विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली। ममता ने 15 रन बनाए। बनकोट की टीम से जिया ने दो विकेट लिए। बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए चैलेंजर इलेवन की ममता को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली बनकोट की जिया को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। निर्णायक नंद किशोर अंडोला एवं संतोष पंत रहे। वहां टूर्नामेंट के अध्यक्ष सुंदर बोरा, कनिष्ठ उप प्रमुख कविता डोबाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य बलबीर बोरा, बीडीसी भिनगड़ी पूनम बोरा, महेंद्र वल्दिया, लीला बोरा, बबीता बनकोटी, संतोष उपाध्याय समेत कई खेल प्रेमी मौजूद रहे। संवाद

कमेंट
कमेंट X