{"_id":"611aaebc8ebc3e433274ca28","slug":"indipendence-day-in-pithauragarh-pithoragarh-news-hld434717820","type":"story","status":"publish","title_hn":"देव सिंह मैदान में 75 ध्वजों का हुआ आरोहण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
देव सिंह मैदान में 75 ध्वजों का हुआ आरोहण
विज्ञापन

पिथौरागढ़ में फ्रीडम वॉक करते लोग। (संवाद न्यूज एजेंसी)
- फोटो : PITHORAGARH
विज्ञापन
पिथौरागढ़। जिले में 75वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिले में विभिन्न स्थानों पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। चीन सीमा से सटी 10 हजार से 14 हजार फुट ऊंची चोटियों में भारतीय जवानों ने तिरंगा फहराया। 11वीं वाहिनी एसएसबी ने मित्र राष्ट्र नेपाल के पुलिस और एपीएफ के जवानों को मिठाई बांटी।
ग्रिफ के चीफ इंजीनियर एमएएनवी प्रसाद ने चीन सीमा से सटे आदि कैलाश पर्वत के पास ज्योलीकांग के 14353 फुट की ऊंचाई पर ध्वजारोहण किया। ग्रिफ ने कुटी में 12303 फुट, गुंजी में 10400, छियालेख में 10990 और मुनस्यारी के लास्पा 10500 फुट ऊंचाई पर ध्वजारोहण किया। 11वीं बटालियन एसएसबी के कमांडेंट महेंद्र प्रताप ने धारचूला, तिगडम, व्यास घाटी के सीता झूला पर एसएसबी के झूला पुल प्रभारियों ने मित्र राष्ट्र नेपाल के पुलिस और एपीएफ के जवानों ने मिठाई बांटी।
सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों समेत ग्रामीण क्षेत्रों में भी झंडारोहण कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया गया। देव सिंह मैदान में 75 ध्वजों का आरोहण किया गया। कुमाऊं रेजिमेंट के बैंड ने राष्ट्रीय गान गाया। जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों के साथ ही वीर शहीद सैनिकों को सम्मानित किया गया।
रविवार को देव सिंह मैदान में आयोजित कार्यक्रम में विधायक चंद्रा पंत ने कहा कि देश के महान नाम-अनाम वीर सपूतों की ही बदौलत हम आजाद हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा ने कहा कि देश के विकास के लिए कार्य करना होगा। डीएम आशीष चौहान ने कहा कि देश आजादी के 75 वर्ष पर अमृत महोत्सव का आयोजन पूरे देश में मनाया जा रहा है, जो आगामी 2023 तक मनाया जाएगा।
पालिकाध्यक्ष राजेंद्र रावत और जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष मनोज सामंत ने स्वतंत्रता का इतिहास बताया। लोनिवि निरीक्षण भवन में डीएम के नेतृत्व में पाम आदि के पौधे रोपे गए। सहायक कोषाधिकारी हरिकृष्ण ने संचालन किया।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक गोपाल दत्त ओझा, जिलाध्यक्ष भाजपा वीरेंद्र वल्दिया, महेंद्र लुंठी, केएस वल्दिया, डॉ. पीतांबर पंत, डॉ. अशोक पंत, डॉ. गुरुकुलानंद कच्चाहारी, सीडीओ अनुराधा पाल आदि रहे।
इससे पूर्व डीएम ने कलक्ट्रेट परिसर, एसपी सुखबीर सिंह ने पुलिस लाइन, सीडीओ अनुराधा पाल ने विकास भवन में झंडारोहण किया।
देव सिंह मैदान में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले के 56 लोगों को सम्मानित किया गया। नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवकों ने सामाजिक कुरीतियों को दूर करने विषयक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए गए। जिले के राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेताओं को चेक बांटे गए।
केंद्रीय विद्यालय पिथौरागढ़ में मुख्य अतिथि कर्नल दिनेश भंडारी, एसडीएस में प्रधानाचार्य मोहन चंद्र पाठक, जेबी मेमोरियल मानस एकेडमी में प्रबंधक कंचनलता पंत, प्रधानाचार्य सिटी शाखा बेला भट्ट, प्रशासनिक अधिकारी गजेंद्र सिंह बोहरा, एलएसएम महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. अशोक नेगी, हुड़ेती गांव में बुजुर्ग त्रिलोचन उप्रेती ने झंडारोहण किया।
मुस्लिम समुदाय की ओर से जामा मस्जिद के मुतवल्ली मीर सैय्यद अख्तर अली ने पुराना बाजार स्थित मदरसे में झंडारोहण किया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की बदौलत में हमने आजादी पाई। देश की एकता को कोई तोड़ नहीं सकता। इस मौके पर रहबर खान, अकबर खान, निसार खान, फरहान खान आदि रहे।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को किया याद
डीडीहाट/अस्कोट/मुनस्यारी/नाचनी/धारचूला। डीडीहाट में शहीद चौक में सेनानियों के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। रामलीला मैदान में पालिकाध्यक्ष कमला चुफाल, आईटीबीपी मिर्थी में सेनानी जैकब, एसएसबी डीडीहाट में सेनानी महेंद्र प्रताप, एसडीएम केएन गोस्वामी ने तहसील में झंडा फहराया।
रामलीला मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार के सदस्यों, कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया।
अस्कोट में लोनिवि के ईई आशुतोष कुंवर, वन विभाग में रेंजर बालम सिंह अल्मिया, केबीएस पाल स्कूल में नारायण दत्त पंत, जीआईसी, चिल्ड्रन पैराडाइज, कोतवाली अस्कोट, डाकघर समेत कई जगह झंडारोहण किया गया।
मुनस्यारी में एक तिरंगा एक गांव कार्यक्रम के तहत गणेश नेगी, जतिन धर्मशक्तू, दीपक कुमार ने चार हजार मीटर की ऊंचाई पर स्थित खलिया टॉप पर तिरंगा फहराया। नाचनी के तेजम तहसील में प्रभारी नायब तहसीलदार प्रकाश जोशी ने तिरंगा फहराया।
जीआईसी तेजम नाचनी, डोर, बांसबगड़, बिर्थी के सभी प्राथमिक विद्यालय, हाईस्कूल, बैंक, राज्य सरकार के सभी कार्यालयों समेत धारचूला में विधायक हरीश धामी, रं कल्याण संस्था बुजुर्ग महिमन सिंह ह्यांकी, दीवान गुंज्याल, भागीरथी ह्यांकी, बेड़ीनाग, थल, कनालीछीना, देवलथल, बंगापानी में भी झंडारोहण किया गया।

Trending Videos
ग्रिफ के चीफ इंजीनियर एमएएनवी प्रसाद ने चीन सीमा से सटे आदि कैलाश पर्वत के पास ज्योलीकांग के 14353 फुट की ऊंचाई पर ध्वजारोहण किया। ग्रिफ ने कुटी में 12303 फुट, गुंजी में 10400, छियालेख में 10990 और मुनस्यारी के लास्पा 10500 फुट ऊंचाई पर ध्वजारोहण किया। 11वीं बटालियन एसएसबी के कमांडेंट महेंद्र प्रताप ने धारचूला, तिगडम, व्यास घाटी के सीता झूला पर एसएसबी के झूला पुल प्रभारियों ने मित्र राष्ट्र नेपाल के पुलिस और एपीएफ के जवानों ने मिठाई बांटी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों समेत ग्रामीण क्षेत्रों में भी झंडारोहण कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया गया। देव सिंह मैदान में 75 ध्वजों का आरोहण किया गया। कुमाऊं रेजिमेंट के बैंड ने राष्ट्रीय गान गाया। जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों के साथ ही वीर शहीद सैनिकों को सम्मानित किया गया।
रविवार को देव सिंह मैदान में आयोजित कार्यक्रम में विधायक चंद्रा पंत ने कहा कि देश के महान नाम-अनाम वीर सपूतों की ही बदौलत हम आजाद हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा ने कहा कि देश के विकास के लिए कार्य करना होगा। डीएम आशीष चौहान ने कहा कि देश आजादी के 75 वर्ष पर अमृत महोत्सव का आयोजन पूरे देश में मनाया जा रहा है, जो आगामी 2023 तक मनाया जाएगा।
पालिकाध्यक्ष राजेंद्र रावत और जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष मनोज सामंत ने स्वतंत्रता का इतिहास बताया। लोनिवि निरीक्षण भवन में डीएम के नेतृत्व में पाम आदि के पौधे रोपे गए। सहायक कोषाधिकारी हरिकृष्ण ने संचालन किया।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक गोपाल दत्त ओझा, जिलाध्यक्ष भाजपा वीरेंद्र वल्दिया, महेंद्र लुंठी, केएस वल्दिया, डॉ. पीतांबर पंत, डॉ. अशोक पंत, डॉ. गुरुकुलानंद कच्चाहारी, सीडीओ अनुराधा पाल आदि रहे।
इससे पूर्व डीएम ने कलक्ट्रेट परिसर, एसपी सुखबीर सिंह ने पुलिस लाइन, सीडीओ अनुराधा पाल ने विकास भवन में झंडारोहण किया।
देव सिंह मैदान में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले के 56 लोगों को सम्मानित किया गया। नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवकों ने सामाजिक कुरीतियों को दूर करने विषयक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए गए। जिले के राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेताओं को चेक बांटे गए।
केंद्रीय विद्यालय पिथौरागढ़ में मुख्य अतिथि कर्नल दिनेश भंडारी, एसडीएस में प्रधानाचार्य मोहन चंद्र पाठक, जेबी मेमोरियल मानस एकेडमी में प्रबंधक कंचनलता पंत, प्रधानाचार्य सिटी शाखा बेला भट्ट, प्रशासनिक अधिकारी गजेंद्र सिंह बोहरा, एलएसएम महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. अशोक नेगी, हुड़ेती गांव में बुजुर्ग त्रिलोचन उप्रेती ने झंडारोहण किया।
मुस्लिम समुदाय की ओर से जामा मस्जिद के मुतवल्ली मीर सैय्यद अख्तर अली ने पुराना बाजार स्थित मदरसे में झंडारोहण किया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की बदौलत में हमने आजादी पाई। देश की एकता को कोई तोड़ नहीं सकता। इस मौके पर रहबर खान, अकबर खान, निसार खान, फरहान खान आदि रहे।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को किया याद
डीडीहाट/अस्कोट/मुनस्यारी/नाचनी/धारचूला। डीडीहाट में शहीद चौक में सेनानियों के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। रामलीला मैदान में पालिकाध्यक्ष कमला चुफाल, आईटीबीपी मिर्थी में सेनानी जैकब, एसएसबी डीडीहाट में सेनानी महेंद्र प्रताप, एसडीएम केएन गोस्वामी ने तहसील में झंडा फहराया।
रामलीला मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार के सदस्यों, कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया।
अस्कोट में लोनिवि के ईई आशुतोष कुंवर, वन विभाग में रेंजर बालम सिंह अल्मिया, केबीएस पाल स्कूल में नारायण दत्त पंत, जीआईसी, चिल्ड्रन पैराडाइज, कोतवाली अस्कोट, डाकघर समेत कई जगह झंडारोहण किया गया।
मुनस्यारी में एक तिरंगा एक गांव कार्यक्रम के तहत गणेश नेगी, जतिन धर्मशक्तू, दीपक कुमार ने चार हजार मीटर की ऊंचाई पर स्थित खलिया टॉप पर तिरंगा फहराया। नाचनी के तेजम तहसील में प्रभारी नायब तहसीलदार प्रकाश जोशी ने तिरंगा फहराया।
जीआईसी तेजम नाचनी, डोर, बांसबगड़, बिर्थी के सभी प्राथमिक विद्यालय, हाईस्कूल, बैंक, राज्य सरकार के सभी कार्यालयों समेत धारचूला में विधायक हरीश धामी, रं कल्याण संस्था बुजुर्ग महिमन सिंह ह्यांकी, दीवान गुंज्याल, भागीरथी ह्यांकी, बेड़ीनाग, थल, कनालीछीना, देवलथल, बंगापानी में भी झंडारोहण किया गया।