{"_id":"68c6f6f70defc2ca860abe25","slug":"daughters-of-the-border-district-will-show-their-strength-in-uttarakhand-premier-league-2025-pithoragarh-news-c-230-1-shld1024-132507-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2025 में सीमांत जनपद की बेटियां दिखाएंगी दम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2025 में सीमांत जनपद की बेटियां दिखाएंगी दम
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Sun, 14 Sep 2025 10:40 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
पिथौरागढ़। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से आयोजित उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2025 का आगाज 23 सितंबर से हो रहा है। इसमें महिला वर्ग में चार टीमें और पुरुष वर्ग में सात टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। सीमांत जनपद पिथौरागढ़ से चार बेटियां भी टीम में शामिल हैं।
पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव उमेश चंद्र जोशी ने बताया कि 13 सितंबर को हुए ड्राफ्ट में जनपद पिथौरागढ़ के प्रतिभावान खिलाडी आइकॉन प्लेयर के रूप मे फ्रेंचायजी हरिद्वार स्ट्रांम्स ने श्वेता वर्मा को टीम में चयनित किया है। श्वेता मूल रूप से थल पिथौरागढ़ की रहने वाली हैं और (2021) में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। इन्होंने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध एक दिवसीय मैच में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। श्वेता विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। उनकी इस उपलब्धि से इन्हें हरिद्वार स्ट्राम्स टीम से आइकॉन खिलाडी बनने का गौरव हासिल हुआ।
पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के लिए गर्व के पल हैं। दीपिका चंद हरिद्वार स्ट्राम्स टीम के लिए खेलेंगी। दीपिका पिथौरागढ़ के ग्राम सिरकुच की रहने वाली हैं। वर्तमान में उत्तराखंड की टीम से खेलती हैं और दायें हाथ की ओपनर बल्लेबाज हैं। करुणा सेठी, रिद्धिमा सेठी (पिथौरागढ़ हेरिकेंस) टीम में चयनित हुई हैं। करुणा और रिद्धिमा दोनों बहनें हैं और आठगांव सीलिंग के ग्राम मरसोली की रहने वाली हैं। करुणा मध्यम तेज गेंदबाज और रिद्धिमा लेग स्पिन गेंदबाज हैं।
पुरुष वर्ग में कनालीछीना के डुंगरी गांव निवासी हिमांशु बिष्ट का (ऊधमसिंह नगर इंडियंस ) टीम में चयन हुआ है। हिमांशु लेग स्पिनर हैं। उत्तराखंड की अंडर -23 एवं सीनियर टीम से खेल चुके हैं। पुरुष उद्घाटन मैच 27 सितंबर से शुरू हो रहा है। उनके चयन पर पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश जोशी, भूपाल सिंह, दिनेश भट्ट, आयुष जोशी ने खुशी व्यक्त की है।

Trending Videos
पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव उमेश चंद्र जोशी ने बताया कि 13 सितंबर को हुए ड्राफ्ट में जनपद पिथौरागढ़ के प्रतिभावान खिलाडी आइकॉन प्लेयर के रूप मे फ्रेंचायजी हरिद्वार स्ट्रांम्स ने श्वेता वर्मा को टीम में चयनित किया है। श्वेता मूल रूप से थल पिथौरागढ़ की रहने वाली हैं और (2021) में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। इन्होंने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध एक दिवसीय मैच में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। श्वेता विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। उनकी इस उपलब्धि से इन्हें हरिद्वार स्ट्राम्स टीम से आइकॉन खिलाडी बनने का गौरव हासिल हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के लिए गर्व के पल हैं। दीपिका चंद हरिद्वार स्ट्राम्स टीम के लिए खेलेंगी। दीपिका पिथौरागढ़ के ग्राम सिरकुच की रहने वाली हैं। वर्तमान में उत्तराखंड की टीम से खेलती हैं और दायें हाथ की ओपनर बल्लेबाज हैं। करुणा सेठी, रिद्धिमा सेठी (पिथौरागढ़ हेरिकेंस) टीम में चयनित हुई हैं। करुणा और रिद्धिमा दोनों बहनें हैं और आठगांव सीलिंग के ग्राम मरसोली की रहने वाली हैं। करुणा मध्यम तेज गेंदबाज और रिद्धिमा लेग स्पिन गेंदबाज हैं।
पुरुष वर्ग में कनालीछीना के डुंगरी गांव निवासी हिमांशु बिष्ट का (ऊधमसिंह नगर इंडियंस ) टीम में चयन हुआ है। हिमांशु लेग स्पिनर हैं। उत्तराखंड की अंडर -23 एवं सीनियर टीम से खेल चुके हैं। पुरुष उद्घाटन मैच 27 सितंबर से शुरू हो रहा है। उनके चयन पर पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश जोशी, भूपाल सिंह, दिनेश भट्ट, आयुष जोशी ने खुशी व्यक्त की है।