सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Pithoragarh News ›   Nepal violence: Constable beaten to death mistaking him to be DSP

नेपाल हिंसा : डीएसपी समझकर सिपाही को पीटकर मार डाला

संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़ Updated Thu, 11 Sep 2025 10:35 PM IST
विज्ञापन
Nepal violence: Constable beaten to death mistaking him to be DSP
विज्ञापन
झूलाघाट (पिथौरागढ़)। नेपाल की राजधानी काठमांडो में हुए हिंसक प्रदर्शन के दौरान उपद्रवियों ने नेपाल प्रहरी के एक सिपाही को मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि सिपाही को डीएसपी समझकर इतना पीटा गया कि उसकी जान चली गई। वह भारतीय सीमा से लगे नेपाल के दार्चुला जिले का रहने वाला था।
loader
Trending Videos

दार्चुला जिले लेकम गांव पालिका वाड नंबर 3, गुमखोली निवासी उत्तम थापा नेपाल प्रहरी (नेपाल पुलिस) में सिपाही के पद पर तैनात था। जानकारी के अनुसार बीते सोमवार की शाम काठमांडू में एक हिंसाग्रस्त क्षेत्र में नेपाल प्रहरी के एक डीएसपी ने उपद्रवियों पर गोली चलाने का आदेश दिया। बताया जा रहा है कि इसके बाद डीएसपी को ढूंढ रहे उपद्रवियों ने सिपाही उत्तम थापा को डीएसपी समझकर निर्ममता से पीट दिया, जिसमें उत्तम थापा की जान चली गई। इस घटना से दार्चुला के गुमखोली गांव में दुख और रोष व्याप्त है।
विज्ञापन
विज्ञापन

-
भारत-नेपाल सीमा की गतिविधियों से उच्चाधिकारियों को कराएं अवगत
आईजी कुमाऊं ने लिया बॉर्डर इलाकों का जायजा, अधिकारियों के बैठक भी की
संवाद न्यूज एजेंसी

बनबसा (चंपावत)। नेपाल में बिगड़े हालातों का भारतीय सीमा क्षेत्र पर पड़ने वाले असर की जानकारी लेने के लिए बीती देर शाम को आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल बनबसा पहुंचीं। उन्होंने बनबसा से लगी नेपाल सीमा का जायजा लिया और मातहतों को सुरक्षा और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने सीमा पर चल रही गतिविधियों की पल-पल की गतिविधियों से उच्चाधिकारियों को अवगत कराने को कहा। बाद में उन्होंने एनएचपीसी गेस्ट हाउस में स्थानीय प्रशासन के साथ बैठक हालातों पर मंथन भी किया।
इससे पूर्व आईजी ने गढ़ीगोठ, धनुषपुल की सीमाओं के अलावा धनुषपुल पुलिस चौकी का निरीक्षण किया। साथ ही बनबसा शारदा बैराज पुलिस चौकी, इमिग्रेशन चेकपोस्ट और भारत-नेपाल सीमा का भी निरीक्षण किया। उन्होंने गढ़ीगोठ गुदमी ग्रामसभा में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से वार्ता कर सीमा पर किसी तरह की गतिविधियों की सूचना राष्ट्रहित में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को देने की अपील की।
इस दौरान ग्रामवासियों ने उनसे धनुषपुल पुलिस चाैकी को सुविधा संपन्न करने के अलावा पर्याप्त स्टाफ तैनात करने की मांग की। वहां एसपी अजय गणपति, एसडीएम आकाश जोशी, सीओ वंदना वर्मा, थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कोरंगा, गुदमी प्रधान भरत प्रसाद, चंचल कुमार, बसंत लाल, अशोक कुमार, हयात राम आदि थे।

--
ब्रह्मदेव मंडी में बृहस्पतिवार को भी पसरा रहा सन्नाटा

नेपाल में सेना के उतरते ही सीमा से सटे क्षेत्र से शांति की सूचना आती रही
टनकपुर (चंपावत)। नेपाल में बिगड़े हालात के कारण सीमा से सटे ब्रह्मदेव मंडी क्षेत्र में बृहस्पतिवार को भी सन्नाटा पसरा रहा। भारत की ओर से बैराज मार्ग होकर न कोई ब्रह्मदेव मंडी गया और ना ही कोई आया। शारदा बैराज के पास प्रमुख स्टैंड पर भी सुनसानी छायी रही। एसएसबी और पुलिस के जवान अलर्ट मोड पर नजर आए।

नेपाल में हो रही हिंसा के बाद भारतीय सीमा पर हाई अलर्ट है। बैराज से लेकर ब्रह्मदेव मंडी तक पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा। वहीं नेपाल में सेना के हाथ में कमान आने के बाद धीरे-धीरे स्थिति शांत हो रही है लेकिन सीमा पर अभी भी तनाव की स्थिति है। एसएसबी और पुलिस अलर्ट हैं। सीमा पास से न तो किसी को आने दिया जा रहा है और न ही किसी को नेपाल जाने दिया जा रहा है। ब्रह्मदेव मंडी का अधिकांश कारोबार भारतीय पर्यटकों पर निर्भर है। हालात बिगड़ने के कारण यहां के कारोबारियों को लाखों का नुकसान हो रहा है।

--
वन कर्मियों और एसएसबी जवानों ने संयुक्त गश्त की

टनकपुर (चंपावत)। भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने और सीमा से सटे जंगल में सुरक्षा के लिए शारदा रेंज के वन कर्मियों और एसएसबी की ओर से संयुक्त गश्त की जा रही है। बृहस्पतिवार को अभियान के दौरान शारदा वन रेंजर सुनील शर्मा ने बताया कि अभियान का लक्ष्य सीमा पर होने वाली अवैध गतिविधियों, लकड़ी, जड़ी-बूटी की तस्करी आदि अपराधों पर अंकुश लगाना है। उन्होंने बताया कि टीम की ओर से सीमा चौकियों और सीमा मार्ग पर विशेष निगरानी की जा रही है। संवाद
--
नेपाल के हालातों से बनबसा का कारोबार चरमराया

रोडवेज की आय को तीन दिन में लगा 15 लाख का झटका

बनबसा (चंपावत)। नेपाल में कर्फ्यू बढ़ा देने से कंचनपुर जिला मुख्यालय महेंद्रनगर बाजार पूरी तरह बंद रहा। सीमा पर आवागमन पूरी तरह प्रभावित है। इसका सीधा असर बनबसा के कारोबार पर भी पड़ा। नेपाली सवारियों के नहीं आने से रोडवेज को भी झटका लगा है। रोडवेज बनबसा प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि नेपाली सवारियों के नहीं आने से रोडवेज को रोजाना पांच लाख रुपये से अधिक का नुकसान हो रहा है।
बनबसा के दुकानदारों के अलावा, मजदूर वर्ग, होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा, मिठाई विक्रेता मायूस हैं। भरत-नेपाल के बीच तीन दिनों से वैधानिक व्यापार भी ठप है, जिससे ट्रांसपोर्टरों के अलावा कस्टम को भी नुकसान हो रहा है। बनबसा के होटल स्वामी पवन कापड़ी, चंदा रौतेला, ढाबा स्वामी किशन कापड़ी, भाष्कर दत्त आदि ने बताया कि नेपाली सवारियों के नहीं आने से उनका कारोबार प्रभावित हुआ है। मिठाई विक्रेता अजय यादव और बसंत कापड़ी ने बताया कि व्यवसाय प्रभावित होने से दूध की खपत कम हुई है, जिस कारण दुग्ध उत्पादक भी प्रभावित हो रहे हैं।
--

नेपाल से बनबसा पहुंची थाईलैंड निवासी महिला
नेपाल के बिगड़े हालातों के मद्देनजर दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियां सीमा पर सतर्क हैं। नेपाल से केवल कुछ गंभीर बीमारों को परिचयपत्र आदि और भारतीय नागरिकों को आधार कार्ड देखकर ही आने दिया जा रहा है। इमिग्रेशन चेकपोस्ट अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि विदेशी पर्यटकों (थर्ड कंट्री भारत-नेपाल को छोड़कर) के लिए सीमा खुली है। बीते बुधवार को थाईलैंड निवासी एक महिला पर्यटक नेपाल से भारत पहुंची।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed