{"_id":"697a4a87a5af86b6610b934a","slug":"postgraduate-classes-could-not-be-started-in-muwani-degree-college-even-after-12-years-pithoragarh-news-c-230-1-alm1001-137569-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: मुवानी डिग्री कॉलेज में 12 साल बाद भी शुरू नहीं हो सकीं स्नातकोत्तर की कक्षाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: मुवानी डिग्री कॉलेज में 12 साल बाद भी शुरू नहीं हो सकीं स्नातकोत्तर की कक्षाएं
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Wed, 28 Jan 2026 11:12 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मुवानी (पिथौरागढ़)। सीमांत जिले के विद्यार्थियों को स्थानीय स्तर पर उच्च शिक्षा देने के दावे हवाई साबित हो रहे हैं। मुवानी महाविद्यालय इसका प्रमाण है। संचालन के 12 साल बाद भी इस महाविद्यालय में स्नातकोत्तर की कक्षाएं शुरू नहीं हो सकीं हैं। ऐसे में क्षेत्र के विद्यार्थी स्नातक के बाद आगे की शिक्षा के लिए पलायन करने को विवश हैं। ऐसा करने में असमर्थ विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई छोड़नी पड़ रही है।
मुवानी में वर्ष 2014 में महाविद्यालय खोला गया। करीब दो साल पूर्व महाविद्यालय का नया भवन भी बन गया। इसके बाद भी यहां अब तक स्नातकोत्तर की कक्षाएं शुरू नहीं हो सकी हैं। वर्तमान में स्नातक स्तर पर अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, राजनीति शास्त्र, समाज शास्त्र एवं अर्थशास्त्र विषय का ही ज्ञान विद्यार्थियों को मिल रहा है।
नए विषयों के साथ ही स्नातकोत्तर की कक्षाएं शुरू न होने से छात्र-छात्राओं के लिए आगे की पढ़ाई के लिए अन्य महाविद्यालयों का रुख करना मजबूरी बना है। गांव छोड़ अन्य जगहों में किराये में रहकर विद्यार्थी स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहे हैं। आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई छोड़नी पड़ रही है इससे वे निराश हैं।
स्नातकोत्तर कक्षाएं शुरू करने का प्रस्ताव शासन में फांक रहा है धूल
महाविद्यालय का नया भवन बनने के बाद अब तक कई बार यहां स्नातकोत्तर कक्षाएं शुरू करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया। यह प्रस्ताव शासन में धूल फांक रहा है इससे यहां पढ़ने वाले 184 विद्यार्थी और इनके अभिभावक निराश हैं। अभिभावकों ने कहा कि यदि जल्द ही महाविद्यालय में स्नातकोत्तर कक्षाओं के संचालन की स्वीकृति नहीं मिली तो वे आंदोलन करेंगे।
बोले छात्र नेता और अभिभावक
महाविद्यालय में स्नातकोत्तर कक्षाएं शुरू करने की मांग हर विद्यार्थी कर रहा है ताकि उसे इसके लिए पलायन न करना पड़े। विद्यार्थियों की परेशानी और हितों को अनदेखा किया जा रहा है जो सही नहीं है। - गीता चन्याल, छात्रसंघ अध्यक्ष, मुवानी महाविद्यालय
महाविद्यालय में नए विषयों और कक्षाओं को मंजूरी मिलने से पलायन पर भी रोक लगेगी। आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। यदि जल्द नए पाठ्यक्रमों को स्वीकृति नहीं मिली तो आंदोलन होगा। - नंदन सिंह राठौर, पीटीए अध्यक्ष, मुवानी महाविद्यालय
स्नातकोत्तर के लिए क्षेत्र के विद्यार्थियों को 60 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय में किराये में रहना पड़ रहा है। यदि महाविद्यालय में स्नातकोत्तर कक्षाओं की स्वीकृति मिलेगी तो हर विद्यार्थी और अभिभावक की परेशानी कम होगी। - सोबन सिंह कार्की, पूर्व बीडीसी सदस्य, दिगरा-मुवानी
महाविद्यालय में स्नातकोत्तर कक्षाएं शुरू करने के लिए निदेशालय से लगातार पत्राचार किया जा रहा है। वहीं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के समक्ष भी यह मामला उठाया गया है। नए विषयों और स्नातकोत्तर कक्षाओं की स्वीकृति मिलती तो इसका लाभ विद्यार्थियों को मिलता। - डॉ. गिरीश चंद्र पंत, प्राचार्य, मुवानी महाविद्यालय
Trending Videos
मुवानी में वर्ष 2014 में महाविद्यालय खोला गया। करीब दो साल पूर्व महाविद्यालय का नया भवन भी बन गया। इसके बाद भी यहां अब तक स्नातकोत्तर की कक्षाएं शुरू नहीं हो सकी हैं। वर्तमान में स्नातक स्तर पर अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, राजनीति शास्त्र, समाज शास्त्र एवं अर्थशास्त्र विषय का ही ज्ञान विद्यार्थियों को मिल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नए विषयों के साथ ही स्नातकोत्तर की कक्षाएं शुरू न होने से छात्र-छात्राओं के लिए आगे की पढ़ाई के लिए अन्य महाविद्यालयों का रुख करना मजबूरी बना है। गांव छोड़ अन्य जगहों में किराये में रहकर विद्यार्थी स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहे हैं। आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई छोड़नी पड़ रही है इससे वे निराश हैं।
स्नातकोत्तर कक्षाएं शुरू करने का प्रस्ताव शासन में फांक रहा है धूल
महाविद्यालय का नया भवन बनने के बाद अब तक कई बार यहां स्नातकोत्तर कक्षाएं शुरू करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया। यह प्रस्ताव शासन में धूल फांक रहा है इससे यहां पढ़ने वाले 184 विद्यार्थी और इनके अभिभावक निराश हैं। अभिभावकों ने कहा कि यदि जल्द ही महाविद्यालय में स्नातकोत्तर कक्षाओं के संचालन की स्वीकृति नहीं मिली तो वे आंदोलन करेंगे।
बोले छात्र नेता और अभिभावक
महाविद्यालय में स्नातकोत्तर कक्षाएं शुरू करने की मांग हर विद्यार्थी कर रहा है ताकि उसे इसके लिए पलायन न करना पड़े। विद्यार्थियों की परेशानी और हितों को अनदेखा किया जा रहा है जो सही नहीं है। - गीता चन्याल, छात्रसंघ अध्यक्ष, मुवानी महाविद्यालय
महाविद्यालय में नए विषयों और कक्षाओं को मंजूरी मिलने से पलायन पर भी रोक लगेगी। आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। यदि जल्द नए पाठ्यक्रमों को स्वीकृति नहीं मिली तो आंदोलन होगा। - नंदन सिंह राठौर, पीटीए अध्यक्ष, मुवानी महाविद्यालय
स्नातकोत्तर के लिए क्षेत्र के विद्यार्थियों को 60 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय में किराये में रहना पड़ रहा है। यदि महाविद्यालय में स्नातकोत्तर कक्षाओं की स्वीकृति मिलेगी तो हर विद्यार्थी और अभिभावक की परेशानी कम होगी। - सोबन सिंह कार्की, पूर्व बीडीसी सदस्य, दिगरा-मुवानी
महाविद्यालय में स्नातकोत्तर कक्षाएं शुरू करने के लिए निदेशालय से लगातार पत्राचार किया जा रहा है। वहीं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के समक्ष भी यह मामला उठाया गया है। नए विषयों और स्नातकोत्तर कक्षाओं की स्वीकृति मिलती तो इसका लाभ विद्यार्थियों को मिलता। - डॉ. गिरीश चंद्र पंत, प्राचार्य, मुवानी महाविद्यालय
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X